scorecardresearch
 

IND vs BAN 1st Test: टेस्ट में भारत के संकटमोचक बन चुके आर. अश्विन, फिर दिखाया बल्ले से दमखम

बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में आर. अश्विन ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए भारत की पहली पारी में 58 रन बनाए. इस दौरान अश्विन और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. यह पहली बार नहीं हैं जब आर. अश्विन ने बल्ले से कमाल किया हो.

Advertisement
X
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला.  रविचंद्रन अश्विन ने बैटिंग में कमाल दिखाते हुए ओर से पहली पारी में शानदार 58 रन बनाए. अश्विन की इस इनिंग का ही नतीजा था कि भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बना पाई. अश्विन अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 113 बॉल का सामना किया और दो चौकों के अलावा दो छक्के भी लगाए.

Advertisement

कुलदीप के साथ की अद्भुत साझेदारी

देखा जाए तो भारतीय टीम के एक समय 293 रनों पर सात विकेट गिर चुके थे और उसकी पारी तीन सौ रनों के आसपास सिमटती दिख रही थी. ऐसी स्थिति में अश्विन और कुलदीप यादव ने खूंटा गाड़ दिया. दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. कुलदीप यादव ने 40 रनों की पारी खेली . खास बात ये है कि कुलदीप का टेस्ट क्रिकेट में यह बेस्ट स्कोर रहा. कुलदीप यादव ने 114 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए.

अश्विन-कुलदीप के अलाव चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने भी भारतीय टीम के अहम योगदान दिया. चेतेश्वर पुजारा ने जहां 90 रनों की पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से 86 रन निकले. श्रेयस और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की पार्टरनरशिप की.

Advertisement

पहले भी बल्ले से कमाल कर चुके हैं अश्विन

यह पहली बार नहीं हैं जब अश्विन ने बल्ले से कमाल किया हो. अश्विन अबतक अपने टेस्ट करियर में कई मौकों पर भारत के लिए बल्ले से धमाल मचा चुके हैं. अश्विन ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक अश्विन ने 87 टेस्ट मैचों में 27.17 की औसत से 2989 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 13 अर्धशतक निकले. अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार और इंग्लैंड के  खिलाफ एक शतक लगाया है.

अश्विन के टेस्ट शतक:

103 रन बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 2011
124 रन बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता 2013
113 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
118 रन बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया 2016
106 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2021

... 450 विकेट लेने की दहलीज पर

 बल्ले से कमाल करने के बाद अश्विन अब बॉलिंग में भी नया इतिहास रच सकते हैं. अश्विन यदि इस टेस्ट मैच में आठ विकेट ले लेते हैं तो वह 450 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन ने अबतक 87टेस्ट मैचों में 24.15 की औसत से 442 विकेट चटकाए हैं. अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement