scorecardresearch
 

India vs Bangladesh Test Series: 'मुझे पछतावा नहीं...', कुलदीप यादव को ड्रॉप करने पर केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप की जगह तेज गेंदबाद जयदेव उनादकट को टीम में जगह दी थी. अब केएल राहुल ने कुलदीप यादव को नहीं खिलाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
X
केएल राहुल (Getty)
केएल राहुल (Getty)

भारत ने बांग्लादेश को मीरपुर में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम की जीत के हीरो श्रेयस अय्यर और आर. अश्विन रहे. दोनों ने दबाव वाली परिस्थितियों में नाबाद 71 रनों की साझेदारी कर भारत को यादगार जीत दिलाई. अश्विन 42 और श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी जिसे लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे. अब इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रहे केएल राहुल ने कुलदीप यादव को नहीं खिलाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. केएल राहुल ने कहा कि कुलदीप को नहीं खिलाने के फैसले पर उन्हें पछतावा नहीं है.

क्लिक करें- टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना पक्का? समझें टेस्ट चैम्पियनशिप का गणित

केएल राहुल ने मैच समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आईपीएल के लिए जो इम्पैक्ट प्लेयर रूल लाया गया है, अगर वह टेस्ट मैचों में भी होता तो मैं निश्चित रूप से दूसरी पारी में कुलदीप यादव को वापस लाता. कुलदीप यादव को बाहर रखना एक कठिन फैसला था क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हमें जीत दिलाई थी. वह मैन ऑफ द मैच रहे थे लेकिन पहले दिन पिच को देखते हुए हमने फैसला किया.

Advertisement

मुझे पछतावा नहीं है: केएल राहुल

राहुल कहते हैं, 'हमने महसूस किया कि पिच से तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को सहायता मिलेगी और इसके साथ ही हम बेस्ट और बैलेंस टीम खिलाना चाहते थे. यह एक कॉल था जो हमने लिया और मुझे इस निर्णय पर पछतावा नहीं है. अगर आप गौर करें तो तेज गेंदबाजों ने काफी विकेट लिए. तेज गेंदबाजों के लिए सहायता और काफी असंगत उछाल थी. हमने यह फैसला वनडे खेलने के अपने अनुभव के आधार पर लिया.'

कुलदीप ने चटगांव में मचाया था धमाल

चटगांव टेस्ट मैच में कुलदीप ने आठ विकेट लेने के अलावा 40 रन भी बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. देखा जाए तो कुलदीप यादव ने अपने डेब्यू से लेकर अबतक 5 सालों में सिर्फ 8 टेस्ट खेले हैं. 28 साल के कुलदीप यादव ने ओवऑल भारत के लिए टेस्ट मैचों के अलावा 73 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी भाग लिया है. इस दौरान उनके नाम पर कुल 197 विकेट दर्ज हैं.

केएल राहुल पूरी तरह रहे फेल

दूसरी ओर केएल राहुल का फॉर्म टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फीका रहा. सीरीज में ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में महज 57 रन ही जोड़ पाए. साथ ही उनकी कप्तानी भी सवालों के दायरे में रही. केएल राहुल के श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहने की उम्मीद है क्योंकि वह जनवरी में आथिया शेट्टी के साथ शादी करने जा रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement