scorecardresearch
 

IND vs BAN Series: बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI से तीन खिलाड़ी हुए बाहर, इस धुरंधर की टीम इंडिया में एंट्री

बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय टीम पर इंजरी की मार पड़ी है. तीसरे वनडे मुकाबले से कप्तान रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. ऐसे में चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को आखिरी वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने प्रेस  विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
X
कुलदीप यादव और रोहित शर्मा (FILE Photo)
कुलदीप यादव और रोहित शर्मा (FILE Photo)

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी इस आखिरी वनडे का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल तीसरे वनडे में टीम की कप्तानी करेंगे. बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

टेस्ट सीरीज में भी रोहित का खेलना संदिग्ध

बयान में कहा गया है, 'भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान पारी के दूसरे ओवर में अंगूठे में चोट लग गई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन किया गया. वह विशेषज्ञ से परामर्श के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे. आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा.'

कुलदीप यादव टीम में शामिल
 
बयान में आगे बताया गया है, 'तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उन्हें दूसरे वनडे से आराम की सलाह दी गई. कुलदीप को स्ट्रेस इंजरी का पता चला है और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है.'

Advertisement

बयान में आगे कहा गया, 'कुलदीप के साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वह भी सीरीज से बाहर हो गए. कुलदीप और दीपक दोनों अब अपनी चोटों के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने कुलदीप यादव को तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है.

बांग्लादेश जीत चुका है सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला 10 दिसंबर (शनिवार) को चटगांव में खेला जाना है. चूंकि बांग्लादेश ने पहले दो मैचों में जीत हासिल कर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया था. ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई में अब रतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी.

 बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.

 

Advertisement
Advertisement