scorecardresearch
 

India vs Bangladesh rain T20 World Cup: आज भारत-बांग्लादेश मैच बारिश से धुलना तय! जानिए एडिलेड में मौसम का हाल

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारतीय टीम को अपना चौथा मैच खेलना खेलना है. यह मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. एडिलेड में हो रही लगातार बारिश के कारण इस मैच का होना बेहद मुश्किल लग रहा है....

Advertisement
X
एडिलेड ओवल स्टेडियम
एडिलेड ओवल स्टेडियम

India vs Bangladesh rain T20 World Cup 2022: भारतीय टीम को आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना चौथा मैच खेलना है. यह मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. फैन्स के लिए एक बुरी खबर ये है कि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.

Advertisement

दरअसल, इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौसम ठीक नहीं है. बारिश ने वर्ल्ड कप पर बुरा असर डाला है. इस वजह से कई उलटफेर देखने को मिले हैं. अफगानिस्तान तो बारिश के कारण बाहर ही हो गई है. आज एडिलेड में भी बारिश की आशंका बेहद ज्यादा है. ऐसे में भारत-बांग्लादेश मैच भी इसकी भेंट चढ़ सकता है.

एडिलेड में बारिश की आशंका 61 प्रतिशत

Accuweather के मुताबिक, एडिलेड में आज बारिश की आशंका 61 प्रतिशत तक है. जबकि 91 प्रतिशत तक बादल छाए रहने का अनुमान है. एडिलेड में आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां हवाओं की गति 50 किमी प्रतिघंटे की रहेगी. बता दें कि एक दिन पहले यानि मंगलवार को भी एडिलेड में लगातार बारिश हुई है.

Advertisement

एडिलेड में बुधवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 16 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 10 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 61%
बादल छाए रहेंगे: 91%
हवाओं की गति रहेगी: 50 km/h

मैच के दौरान बारिश की आशंका है या नहीं?

दरअसल, भारत और बांग्लादेश को स्थानीय समयानुसार (ऑस्ट्रेलिया में) शाम 7 बजे से मुकाबला खेलना है. ऐसे में इस दौरान एडिलेड में बारिश की आशंका सबसे ज्यादा बनी हुई है. बारिश के कारण टॉस में भी देरी होने की संभावना है. एक्वावेदर के मुताबिक रात 8 बजे बारिश की आशंका सबसे ज्यादा बनी हुई है.

बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

टीम इंडिया अभी तक 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें 2 जीत और 1 हार के साथ उसके 4 प्वाइंट हैं. टीम इंडिया इस वक्त ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है. अगर भारत-बांग्लादेश का मैच ड्रॉ होता है, तब दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा. यानी भारत के उस वक्त 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे. भारत के साथ-साथ बांग्लादेश का भी यही हाल है और बारिश होने पर उसके भी 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे. यानी दोनों ही टीमें बराबरी पर होंगी. 

मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

Advertisement

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद.

 

Advertisement
Advertisement