टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश से है. भारत अगर यहां मैच जीत जाता है तो उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी, ऐसे में हर कोई इस मैच की ओर निगाहें लगाए हुए है. एडिलेड में होने वाले इस मैच पर खराब मौसम का साया है, क्योंकि मंगलवार को यहां पर झमाझम बारिश हो रही है जो मुश्किल पैदा कर सकती है.
भारत-बांग्लादेश के बीच भारतीय समयानुसार मैच बुधवार दोपहर 1.30 बजे शुरू होना है. अब मंगलवार को लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में हो सकता है कि मौसम बुधवार को साफ रहे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त जिस तरह का माहौल है, ऐसा होना मुश्किल ही लगता है. अगर बुधवार के अनुमान को देखें तो बारिश होने के आसार करीब 20 फीसदी हैं.
Scare story: It’s raining cats and dogs in Adelaide - a day before #IndvsBan pic.twitter.com/5Bz8Vazdm6
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) November 1, 2022
Weather.Com के मुताबिक, बुधवार को एडिलेड में दिन में करीब 20 फीसदी बारिश हो सकती है जबकि शाम में यह संख्या 50 फीसदी तक जा रही है. एडिलेड में बुधवार को दिन में 16 डिग्री और रात को 10 डिग्री तक तापमान रह सकता है. आपको बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कई मैच बारिश की वजह से रद्द हुए हैं, जिसकी वजह से प्वाइंट टेबल पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में कहीं टीम इंडिया के लिए बारिश मुश्किल बनकर ना आए और सेमीफाइनल का राह मुश्किल हो जाए.
बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
टीम इंडिया अभी तक 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें 2 जीत और 1 हार के साथ उसके 4 प्वाइंट हैं. टीम इंडिया इस वक्त ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है. अगर भारत-बांग्लादेश का मैच ड्रॉ होता है, तब दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा. यानी भारत के उस वक्त 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे. भारत के साथ-साथ बांग्लादेश का भी यही हाल है और बारिश होने पर उसके भी 4 मैच में 5 प्वाइंट हो जाएंगे. यानी दोनों ही टीमें बराबरी पर होंगी.
टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शंतो, शोरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मोसादिक हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, यासिर अली चौधरी.
स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद सैफुद्दीन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, सब्बीर रहमान.