भारत-बांग्लादेश के बीच चल रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम आज ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में मेजबान टीम से भिड़ेगी. पहले मैच में मिली हार से तिलमिलाई टीम इंडिया इस मैच में जबरदस्त पलटवार करने के मूड में है.
बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
कागजों पर भारी नजर आने वाले भारतीय बैटिंग क्रम से आज जमीन पर भी भारी दिखने की उम्मीद की जा रही है, वर्ना बांग्लादेश की टीम एक और उलटफेर करने में देर नहीं लगाएगी. वहीं दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों पर बांग्लादेशी बैट्समैनों को बड़ा स्कोर करने से रोकने की जिम्मदारी होगी. भारतीय ओपनर्स शिखर धवन और रोहित शर्मा से फिर से टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद है वहीं पिछले मैच में चूक गए मिडिल ऑर्डर को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना होगा.
धोनी के साथ ही रैना और रहाणे की फॉर्म भी जरूरी
भारतीय टीम के लिए जहां दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में से एक महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म में वापसी जरूरी है वहीं साथ ही वन-डे मैचों में भारतीय मिडिल ऑर्डर के आधार स्तंभ अजिंक्य रहाणे की टेस्ट जैसी फॉर्म भी जरूरी है. अगर हम रैना की बात करें तो रैना जैसे मैच विनर प्लेयर का फॉर्म में रहना टीम के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि, अगर रैना चल निकले तो टीम के लिए बोर्ड पर कोई भी लक्ष्य टांगना या उसे चेज करना बेहद आसान हो जाता है.
धवल को मिलना चाहिए मौका
वहीं दूसरी तरफ अगर हम गेंदबाजों की बात करें तो मोहित शर्मा ने पिछले मैच में 5 ओवरों से भी कम गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 10 चौके खाए थे. तो वहीं उमेश यादव ने भी प्रति ओवर 7 से भी ज्यादा रन दे डाले थे. इस मैच के लिए अगर धोनी चाहें तो इनकी जगह धवल कुलकर्णी और स्टुअर्ट बिन्नी को मौका दे सकते हैं. पिछले मैच में धोनी और मुस्तफिजुर रहमान के बीच हुई धक्का-मुक्की जैसे हालातों से भी टीम को बचना होगा क्योंकि जैसा कि रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कहा था, 'भारत के पास खोने को बहुत कुछ है'
शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं बांग्लादेशी गेंदबाज
दूसरी तरफ अगर हम बांग्लादेशी टीम की बात करें तो पिछले मैच से डेब्यू करने वाले मुस्तफिजुर रहमान की अगुवाई में टीम की बॉलिंग जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. पहले मैच में जिस तरह से उन्होंने भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को सस्ते में निपटा दिया और अपने पहले ही मैच में 5 विकेट ले लिए उसे देखते हुए इस मैच में भी भारत का रास्ता कठिन ही दिख रहा है. बांग्लादेश के बाकी बॉलर्स ने भी रहमान का अच्छा साथ दिया.
बांग्लादेश की बैटिंग भी है शानदार
जबकि अगर बल्लेबाजी की बात करें तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की खूब परीक्षा ली और बोर्ड पर 300 से भी ज्यादा रन टांग दिए. ये बल्लेबाजों का ही प्रदर्शन था जिसे गेंदबाजों ने जमकर भुनाया. लेकिन पहले मैच में हुई कंट्रोवर्सी के बाद मुस्तफिजुर को ऐसी बातों से बचना चाहिए क्योंकि अभी वो अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं और उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वो बांग्लादेश के लिए खेलते हैं ना कि ऑस्ट्रेलिया के लिए और जब आप बांग्ला शेरों के लिए खेलें तो आपका एटीट्यूड कंगारुओं जैसा नहीं होना चाहिए. ये करियर के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक होता है.
संभावित एकादश
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान तथा विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव तथा मोहित शर्मा.
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद.
पिच तथा मौसम का हाल
अगर हम पिच की बात करें तो ये पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है और आज भी हमें मैच में स्पिनरों को जल्दी गेंदबाजी आक्रमण पर लगते देखने को मिल सकता है. वहीं दूसरी तरफ मौसम का मिजाज ठीक नहीं लगता और आज यहां बारिश की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं.