scorecardresearch
 

INDvsBAN 3rd ODI: मैच के पल-पल का हाल

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 77 रनों से हराया.

Advertisement
X

Advertisement

Dhoni said धोनी ने कहा- स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष कर रहा था
धोनी ने मैच के बाद कहा, हमारे लिए रन बनाना बहुत जरूरी था. अगर बल्लेबाज अच्छा स्कोर खड़ा करते हैं तो गेंदबाजों के लिए उसे बचाना आसान होता है. हमने अच्छी साझेदारियां की और अच्छा स्कोर खड़ा किया. इससे गेंदबाजों पर दबाव कम हो जाता है. पिछले कुछ समय से मैंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की थी. मैं स्पिनरों के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पा रहा था. हम एक जीत के साथ लौट रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ एरिया में काम करना है. खासकर तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है. धवल कुलकर्णी ने अच्छी गेंदबाजी की.

PoS मुस्तफिजुर रहमान को चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज
मुस्तफिजुर रहमान को इस सीरीज के दौरान 13 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

Advertisement

MoM सुरेश रैना को चुना गया मैन ऑफ द मैच
टीम इंडिया को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. रैना ने तेज 38 रनों की पारी खेली और साथ ही 3 विकेट भी झटके. स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच शिखर धवन को चुना गया जबकि बांग्लादेश प्लेयर ऑफ द मैच शब्बीर रहमान को चुना गया.

Match over बांग्लादेश-240/10, अराफात-14, अंबाती रायडू-2-1-5-1
46वां ओवर- अक्षर पटेल का ओवर, पहली गेंद पर सिंगल, फिर डॉट बॉल. तीसरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने चौका जड़ा, शॉर्ट फाइन लेग पर खेला गया शॉट. एक और डॉट बॉल फिर सिंगल. ओवर का अंत अराफात के चौके के साथ.

47वां ओवर- रायडू का ओवर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं. अगली गेंद पर भी कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर भी बीट हुए मुस्तफिजुर. चौथी गेंद पर कॉट बिहाइंड की अपील, अंपायर ने ठुकराई. रैना शायद भूल गए कि इस मैच में रेफरल नहीं. आखिरी गेंद पर रायडू ने मुस्तफिजुर रहमान को आउट करके भारत को सीरीज में पहली जीत दिलाई. मुस्तफिजुर 17 गेंद पर 9 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

 

10th Wicket भारत ने बांग्लादेश को 77 रनों से धोया
47वें ओवर की आखिरी गेंद पर रायडू ने मुस्तफिजुर रहमान को आउट करके भारत को सीरीज में पहली जीत दिलाई. मुस्तफिजुर 17 गेंद पर 9 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

Advertisement

45th Over बांग्लादेश-230/9, अराफात-9, मुस्तफिजुर-4, रायडू-1-0-5-0
41वां ओवर- कुलकर्णी का ओवर, बांग्लादेश ने इस ओवर में 5 रन बटोरे.

42वां ओवर- अश्विन का ओवर, बांग्लादेश के खाते में महज एक रन.

43वां ओवर- अक्षर पटेल का ओवर और इस ओवर में कोई रन नहीं आया.

44वां ओवर- रैना को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने रूबेल हुसैन को पवेलियन भेज दिया. अक्षर पटेल ने रूबेल का कैच लपका. 6 बॉल 2 रन बनाकर आउट हुए रूबेल. मुस्तफिजुर रहमान बल्लेबाजी के लिए आए. इस ओवर से 1 विकेट और 2 रन.

45वां ओवर- अंबाती रायडू भी गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 5 रन जुड़े.

 

9th Wicket रैना ने रूबेल को किया आउट
44वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने रूबेल हुसैन को पवेलियन भेज दिया. अक्षर पटेल ने रूबेल का कैच लपका. 6 बॉल 2 रन बनाकर आउट हुए रूबेल.

40th Over बांग्लादेश-216/8, अराफात-4, रूबेल-0, अश्विन-9-1-34-2
36वां ओवर- बांग्लादेश ने बैटिंग पावरप्ले लिया. गेंदबाजी में आर अश्विन की वापसी. पहली गेंद पर 3 रन नासिर ने लिए. चौथी गेंद पर मेजबान कप्तान मशरफे मुर्तजा बिना खाता खोले ही आउट हो गए, आर अश्विन की गेंद पर बाहर निकलकर शॉट खेलना चाहते थे, चूके और इसके बाद धोनी ने कोई चूक नहीं की और बांग्लादेश को 7वां झटका लगा. अराफात बल्लेबाजी के लिए आए. आखिरी दो बॉल पर कोई रन नहीं.

Advertisement

37वां ओवर- दूसरे छोर से कुलकर्णी को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस ओवर से महज 3 रन बांग्लादेश के खाते में जुड़े.

38वां ओवर- आर अश्विन का ओवर, इस ओवर से भी बांग्लादेश के खाते में 3 रन.

39वां ओवर- कुलकर्णी के इस ओवर से तीन रन. मैच में टीम इंडिया पूरी तरह हावी नजर आ रही है.

40वां ओवर- बैटिंग पावरप्ले का आखिरी ओवर, अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर नासिर हुसैन तेज शॉट के चक्कर में अंबाती रायडू को कैच थमा बैठे. 30 गेंद पर 32 रन बनाकर नासिर आउट. रूबेल हुसैन बल्लेबाजी के लिए आए. भारत के लिए विकेट मेडन ओवर.

 

8th Wicket नासिर आउट, बांग्लादेश पर हार का संकट
बैटिंग पावरप्ले का आखिरी ओवर, अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर नासिर हुसैन तेज शॉट के चक्कर में अंबाती रायडू को कैच थमा बैठे. 30 गेंद पर 32 रन बनाकर नासिर आउट.

7th Wicket बांग्लादेश को लगा 7वां झटका, मशरफे आउट
बैटिंग पावरप्ले के पहले ओवर की चौथी गेंद पर मेजबान कप्तान मशरफे मुर्तजा बिना खाता खोले ही आउट हो गए, आर अश्विन की गेंद पर बाहर निकलकर शॉट खेलना चाहते थे, चूके और इसके बाद धोनी ने कोई चूक नहीं की और बांग्लादेश को 7वां झटका लगा.

Advertisement

35th Over बांग्लादेश-202/6, नासिर-23, मशरफे-0, बिन्नी-6-0-41-1
31वां ओवर- बिन्नी को गेंदबाजी अटैक पर वापस लाया गया. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी बॉल भी डॉट, तीसरी पर शब्बीर ने सिंगल लिया. एक और डॉट बॉल. पांचवीं बॉल पर सिंगल. ओवर का अंत सिंगल के साथ. बाल-बाल बचे शब्बीर. डायरेक्ट थ्रो और अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली. कोहली ने डायरेक्ट थ्रो किया था.

32वां ओवर- रैना का ओवर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं. फिर वाइड अगली गेंद पर चार रन. अगली दो बॉल पर सिंगल. ओवर का अंत 2 रन के साथ.

33वां ओवर- बिन्नी का ओर. पहली गेंद पर सिंगल फिर शब्बीर ने चार रन के लिए गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाई. एक और चौका. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद डॉट. पांचवीं गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने शब्बीर रहमान को क्लीन बोल्ड कर दिया. शब्बीर ने 38 गेंद पर 43 रनों की बढ़िया पारी खेली. बिन्नी के खाते में पहला विकेट आया. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ. कप्तान मशरफे मुर्तजा बल्लेबाजी के लिए आए.

34वां ओवर- सुरेश रैना का ओवर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं. एक और डॉट बॉल. चौथी गेंद पर सिंगल. इस ओवर से महज 1 रन.

35वां ओवर- बिन्नी का ओवर पहली बॉल पर नासिर हुसैन ने 2 रन लिए अगली गेंद डॉट. तीसरी बॉल पर सिंगल. एक और डॉट बॉल. पांचवीं बॉल हवा में शिखर धवन ने पूरी कोशिश की लेकिन कैच नहीं ले पाए. धवन कैच जज नहीं कर पाए. फिर वाइड बॉल, और ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.

Advertisement

 

6th Wicket शब्बीर रहमान को बिन्नी ने किया क्लीन बोल्ड
33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने शब्बीर रहमान को क्लीन बोल्ड कर दिया. शब्बीर ने 38 गेंद पर 43 रनों की बढ़िया पारी खेली. बिन्नी के खाते में पहला विकेट आया.

30th Over बांग्लादेश-176/5, शब्बीर-26, नासिर-16, पटेल-8-0-44-1
26वां ओवर- अक्षर पटेल के इस ओवर से शाकिब के चौके समेत बांग्लादेश ने 9 रन बटोरे.

27वां ओवर- रैना का ओवर, पहली गेंद पर शब्बीर ने तीन रन लिए. तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन सुरेश रैना की गेंद पर कुलकर्णी को कैच थमाकर आउट हो गए. 21 गेंद पर 20 रन बनाकर शाकिब आउट हुए. नासिर हुसैन नए बल्लेबाज. ओवर का अंत शब्बीर के चौके के साथ.

28वां ओवर- इस ओवर से नासिर के बल्ले से एक चौका निकला और सिंगल्स के जरिए बांग्लादेश ने इस ओवर से 7 रन बटोरे.

29वां ओवर- यादव की गेंदबाजी में वापसी. पहली तीन गेंद डॉट फिर 2 लगातार चौके. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.

30वां ओवर- पटेल का ओवर. पहली दो गेंद डॉट फिर चौका. सिंगल से एक रन और बांग्लादेश के खाते में जुड़ा. एक और सिंगल. ओवर का अंत भी सिंगल के साथ.

 

5th Wicket शाकिब बने रैना का शिकार
27वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन सुरेश रैना की गेंद पर कुलकर्णी को कैच थमाकर आउट हो गए. 21 गेंद पर 20 रन बनाकर शाकिब आउट हुए.

Advertisement

25th Over बांग्लादेश-136/4, शाकिब-14, शब्बीर-8, रैना-3-0-14-1

4th Wicket पटेल ने लिट्टन को भेजा पवेलियन
22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल ने लिट्टन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया. विकेट टू विकेट गेंद पर चूके लिट्टन और भारत को चौथी सफलता मिल गई. 50 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए लिट्टन.

20th Over बांग्लादेश-113/3, लिट्टन-33, शाकिब-0, अक्षर-3-0-10-0
16वें ओवर- अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली ही गेंद पर लिट्टन ने चौका जड़ा, इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 7 रन जुड़े.

17वें ओवर- सुरेश रैना को गेंदबाजी के लिए लगाया गया. रैना के ओवर से बांग्लादेश ने पांच रन बटोरे.

18वां ओवर- अक्षर पटेल के ओवर की पहली गेंद पर सिंगल फिर डॉट बॉल. अच्छी फील्डिंग से भारत रन बचा रहा है और दबाव बना रहा है. अगली गेंद पर सिंगल. अगली गेंद फिर से डॉट.

19वां ओवर- रैना का ओवर पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं फिर मुशफिकुर ने सिंगल लिया. एक और सिंगल. आखिरी गेंद पर कट शॉट खेलने के चक्कर में मुशफिकुर रहीम विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे. मुशफिकुर 30 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए शाकिब अल हसन आए.

20वां ओवर- अक्षर पटेल का ओवर. पहली चार गेंद डॉट फिर लिट्टन ने सिंगल लिया. इस ओवर से महज एक रन.

 

3rd Wicket रैना ने मुशफिकुर को किया आउट
सुरेश रैना ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कट शॉट खेलने के चक्कर में मुशफिकुर रहीम विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे. मुशफिकुर 30 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए.

15th Over बांग्लादेश-96/2, लिट्टन-22, मुशफिकुर-18, अश्विन-4-0-22-0
11वां ओवर- आर अश्विन का ओवर. पहली गेंद पर लिट्टन ने सिंगल लिया. फिर एक और सिंगल. अगली दो गेंद पर कोई रन नहीं. अगली गेंद पर चौका. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

12वां ओवर- यादव को अटैक पर वापस लाया गया. पहली गेंद पर सिंगल फिर फुलटॉस गेंद और दो रन बांग्लादेश के खाते में और जुड़ गए. डॉट बॉल. इस ओवर से 4 रन.

13वां ओवर- अश्विन की अच्छी गेंद कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर मुशफिकुर ने कदमों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए गेंद 6 रन के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाई. अगली गेंद पर सिंगल. कोई रन नहीं. एक रन बांग्लादेश के खाते में जुड़ा. ओवर का अंत भी सिंगल के साथ.

14वां ओवर- यादव का ओवर पहली गेंद पर सिंगल. फिर डॉट बॉल. तीसरी गेंद पर वन बाउंस चार रन. फिर सिंगल. बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने ठान लिया है कि वो रनरेट गिरने नहीं देंगे. फिर एक सिंगल. ओवर का अंत अच्छी बाउंसर के साथ.

15वां ओवर- अश्विन के इस ओवर से सिंगल्स के जरिए बांग्लादेश ने 4 रन बटोरे.

 

10th Over बांग्लादेश-65/2, लिट्टन-7, मुशफिकुर-2, कुलकर्णी-5-0-23-2
छठा ओवर- कुलकर्णी का ओवर, पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. फिर लेग बाई से एक रन बांग्लादेश के खाते में जुड़ा. पांचवीं गेंद पर सौम्य का छक्का. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

7वां ओवर- गेंदबाजी में बदलाव उमेश यादव को बुलाया गया. पहली गेंद डॉट दूसरी पर सौम्य का चौका. फिर 2 गेंद पर कोई रन नहीं. वाइड गेंद और चार रन भी. एक और चौका. ओवर का अंत सिंगल के साथ. इस ओवर से 14 रन.

8वां ओवर- कुलकर्णी का ओवर, इस ओवर से 3 रन बांग्लादेश के खाते में जुड़े.

9वां ओवर- आर अश्विन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. बांग्लादेश के रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाना टीम इंडिया के लिए जरूरी. इस ओवर से दो सिंगल्स और अश्विन ने अपना काम बखूबी किया.

10वां ओवर- कुलकर्णी का ओवर पहली गेंद पर सिंगल. दूसरी गेंद पर सौम्य सरकार बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. लेंथ बॉल को उन्होंने ऊंचा खेला और आर अश्विन ने उनका कैच लपका. 34 गेंद पर 40 रन बनाकर सौम्य आउट. बांग्लादेश को 62 रन पर दूसरा झटका लगा. मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी के लिए आए. अगली गेंद डॉट और फिर सिंगल लेकर लिट्टन ने मुशफिकुर को स्ट्राइक दी. पांचवीं गेंद पर मुशफिकुर ने दो रन लिए. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.

 

2nd Wicket सौम्य सरकार भी बने कुलकर्णी का शिकार
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर सौम्य सरकार बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. लेंथ बॉल को उन्होंने ऊंचा खेला और आर अश्विन ने उनका कैच लपका. 34 गेंद पर 40 रन बनाकर सौम्य आउट. बांग्लादेश को 62 रन पर दूसरा झटका लगा. मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी के लिए आए.

5th Over बांग्लादेश-34/1, सौम्य-22, लिट्टन-2, बिन्नी-3-0-25-0
पहला ओवर- बांग्लादेश की पारी शुरू हो रही है. रॉजर बिन्नी भारत के लिए पहला ओवर फेंकने आ गए हैं. पहले ओवर से महज 2 रन. तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पारी का आगाज किया है.

दूसरा ओवर- दूसरे छोर से धवल कुलकर्णी गेंदबाजी कर रहे हैं. पहली गेंद पर एक रन. अगली गेंद वाइड और फिर तमीम इकबाल का शानदार चौका. चौके के बाद कुलकर्णी की अच्छी वापसी और तमीम इकबाल को लगातार तीन गेंद पर रन बनाने का मौका नहीं दिया. ओवर की आखिरी बॉल पर तमीम के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील और अंपायर ने आउट करार दिया. 8 गेंद पर 5 रन बनाकर तमीम आउट. भारत को 8 रन पर पहली सफलता मिल गई.

तीसरा ओवर- तीसरा ओवर बिन्नी फेंक रहे हैं. पहली गेंद पर चौका फिर छक्का. इस ओवर से 10 रन बांग्लादेश के खाते में जुड़े.

चौथा ओवर- कुलकर्णी का अच्छा ओवर इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 3 रन और जुड़े.

पांचवां ओवर- बिन्नी का ओवर, पहली 2 गेंद पर सिंगल, फिर लगातार 2 चौके. पांचवीं गेंद पर सौम्य के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. अंपायर ने अपील ठुकराई. इसके बाद वाइड की हैट्रिक. इस ओवर से 13 रन.

 

1st Wicket बांग्लादेश को पहला झटका, तमीम आउट
दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर तमीम के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील और अंपायर ने आउट करार दिया. 8 गेंद पर 5 रन बनाकर तमीम आउट. भारत को 8 रन पर पहली सफलता मिल गई.

50 Over भारत-317/6, बिन्नी-17, अक्षर-10, रूबेल-9-0-75-0
46वां ओवर- मशरफे का ओवर पहली गेंद पर रैना का सिंगल. 46वें ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी मशरफे की लेगकटर गेंद को संभाल नहीं सके और मुस्तफिजुर ने शानदार कैच लपका. धोनी 77 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन बनाकर आउट. स्टुअर्ट बिन्नी बल्लेबाजी के लिए आए. इस ओवर से 5 रन और धोनी के रूप में गिरा अहम विकेट.

47वां ओवर- मुस्तफिजुर का ओवर, पहली गेंद पर कॉट बिहाइंड की अपील. अंपायर ने अपील ठुकराई. अगली गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंद पर रैना ने हवा में खेला शॉट शब्बीर रहमान अच्छे से जज नहीं कर पाए कैच और भारत के खाते में जुड़े चार रन. अच्छी गेंद के साथ मुस्तफिजुर ने रैना को बस सिंगल लेने का मौका दिया. पांचवीं गेंद पर बिन्नी ने 2 रन लिए. ओवर का अंत बिन्नी के चौके के साथ. मुस्तफिजुर के इस ओवर से 12 रन.

48वां ओवर- मशरफे का ओवर, पहली गेंद पर रनआउट होते होते बचे रैना. अगली गेंद पर रैना का छक्का. मिडविकेट पर शानदार छक्का. छक्के के बाद 2 रन. फिर सिंगल. पांचवीं गेंद पर बढ़िया फील्डिंग भारत के खाते में एक और रन जुड़ा. ओवर अंत चौके के साथ. रैना का सूझबूझ भरा शॉट और बॉलर की गति को चौके में तब्दील किया. 18 गेंद पर 36 रन पर पहुंच गए हैं रैना. भारत 300 रनों से 2 रन दूर.

49वां ओवर- मुस्तफिजुर का ओवर, बिन्नी ने हवा में शॉट खेला लेकिन फील्डर के आगे गिरी गेंद. भारत के खाते में सिंगल. अगली गेंद पर फिर 2 रन. और भारत के 300 रन भी पूरे. स्लोअर बॉल और रैना चूके. चौथी गेंद पर सुरेश रैना क्लीन बोल्ड. 21 गेंद पर 38 रन बनाकर रैना आउट हुए. इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के उनके बल्ले से निकले. इसके अलावा मुस्तफिजुर ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में यह उनका 13वां विकेट था. अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए. आते ही सिंगल से खाता खोला. बिन्नी ने चौके के साथ ओवर का अंत किया.

50वां ओवर- पारी का आखिरी ओवर, रूबेल गेंदबाजी कर रहे हैं. पहली गेंद पर अक्षर ने 2 रन लिए. दूसरी गेंद पर अक्षर का छक्का. खूबसूरत छक्का. फिर डॉट बॉल. चौथी गेंद पर अक्षर ने सिंगल लिया. बिन्नी ने 2 रन और लिए. पारी की आखिरी बॉल और डॉट बॉल के साथ पारी खत्म.

 

6th Wicket रैना को मुस्तफिजुर ने किया आउट
49वें ओवर की चौथी गेंद पर सुरेश रैना क्लीन बोल्ड. 21 गेंद पर 38 रन बनाकर रैना आउट हुए. इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के उनके बल्ले से निकले. इसके अलावा मुस्तफिजुर ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में यह उनका 13वां विकेट था.

5th Wicket मशरफे मुर्तजा ने किया धोनी को आउट
46वें ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी मशरफे की लेगकटर गेंद को संभाल नहीं सके और मुस्तफिजुर ने शानदार कैच लपका. धोनी 77 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन बनाकर आउट.

45th Over भारत-267/4, धोनी-69, रैना-15, रूबेल-8-0-64-0
41वां ओवर- अराफात का ओवर, इस ओवर से सिंगल्स के जरिए भारत ने 5 रन बटोरे. पांचवीं गेंद पर धोनी आउट होते होते बचे. नॉन स्ट्राइकर एंड पर अराफात के हाथ से लगकर बॉल अगर विकेट पर जाती तो धोनी आउट ही थे.

42वां ओवर- मशरफे का ओवर पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर तेज सिंगल. धोनी को शायद मांसपेशियों में खिंचाव हो रहा है. एक और सिंगल के साथ दोनों बल्लेबाजों ने छोर बदले. चौथी गेंद रायडू की खराब टाइमिंग तीन फील्डरों के पास गिरी गेंद, भारत के खाते में 2 रन और जुड़े. पांचवीं गेंद पर रायडू ने बढ़िया चौका जड़ा. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

43वां ओवर- मुस्तफिजुर का ओवर, पहली गेंद शॉर्ट रायडू ने एक रन के लिए खेला. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. एक और डॉट बॉल. एक और सिंगल. एक और सिंगल. मुस्तफिजुर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. ओवर का अंत एक और सिंगल के साथ.

44वां ओवर- मशरफे की पहली गेंद और धोनी ने जड़ा शानदार चौका. धोनी ने पावरफुल स्ट्रेट शॉट खेला. दूसरी गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंद पर भारत को चौथा झटका लगा. अंबाती रायडू को अंपायर ने कॉट बिहाइंड दिया, लेकिन रायडू फैसले से बहुत निराश दिखे. रिप्ले में साफ रायडू के पैड से लगकर गई गेंद. 49 गेंद पर 44 रनों की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए रायडू. मशरफे के खाते में गया विकेट. रैना बल्लेबाजी के लिए आए. पहली गेंद डॉट फिर चौके के साथ खाता खोला. ओवर का अंत रैना के सिंगल के साथ.

45वां ओवर- रूबेल का ओवर पहली गेंद पर सिंगल. अच्छी गेंदबाजी एक और सिंगल. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं, चौथी बॉल भी डॉट. पांचवीं बॉल फुलटॉस और रैना ने छक्का जड़ डाला. ओवर का अंत रैना के 3 रन के साथ.

 

4th Wicket रायडू 44 रन बनाकर आउट
44वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को चौथा झटका लगा. अंबाती रायडू को अंपायर ने कॉट बिहाइंड दिया, लेकिन रायडू फैसले से बहुत निराश दिखे. रिप्ले में साफ रायडू के पैड से लगकर गई गेंद. 49 गेंद पर 44 रनों की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए रायडू. मशरफे के खाते में गया विकेट.

40th Over भारत-227/3, धोनी-57, रायडू-32, रूबेल-7-0-53-0
36वां ओवर- शाकिब का ओवर पहली चार गेंद पर सिंगल्स फिर आखिरी दो गेंद डॉट. शाकिब का अच्छा ओवर.

37वां ओवर- पावरप्ले का आखिरी ओवर, मुस्तफिजुर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं. एक और डॉट बॉल. तीसरी गेंद पर रायडू ने 2 रन लिए. चौथी बॉल भी डॉट. बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी. रायडू को कोई रन लेने का मौका नहीं मिला. शानदार ओवर. बैटिंग पावरप्ले से भारत ने 28 रन ही बटोरे लेकिन अच्छी बात रही कि कोई विकेट नहीं गंवाया.

38वां ओवर- रूबेल को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया और धोनी ने चौके के साथ कहा वेलकम... अगली गेंद पर 2 रन और धोनी व भारत के खाते में जुड़े. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर सिंगल के साथ धोनी 48 रन तक पहुंच चुके हैं. दो रन और भारत के खाते में जुड़े. ओवर का अंत सिंगल के साथ भारत के लिए अच्छा ओवर 10 रन इस ओवर से.

39वां ओवर- अराफात का ओवर. इस ओवर से भारत के खाते में 6 रन जुड़े.

40वां ओवर- रूबेल हुसैन का ओवर. पहली 2 गेंद पर कोई रन नहीं फिर धोनी ने 2 रन लिए. चौथी गेंद पर धोनी का चौका. चौके के बाद सिंगल और ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.

 

Dhoni 1000 धोनी ने नंबर चार बल्लेबाज के तौर पर पूरे किए 1000 रन
धोनी ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वनडे में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए (कम से कम 1000 रन) वाले बल्लेबाजों में औसत के मामले में धोनी सबसे आगे हैं. उन्होंने करीब 72 के औसत से 1000 रन बनाए हैं, दूसरे नंबर पर विराट कोहली जिन्होंने 61.46 की औसत से नंबर 4 पर 1721 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई माइकल बेवन हैं.

35th Over भारत-198/3, धोनी-39, रायडू-21, मुस्तफिजुर-6-0-31-1
31वां ओवर- मशरफे का ओवर पहली गेंद पर धोनी का सिंगल. फिर डॉट बॉल, हवा में खेला गया शॉट लेकिन फील्डर तक नहीं पहुंची. अगली गेंद पर सिंगल. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर सिंगल. ओवर का अंत रायडू के 2 रन के साथ.

32वां ओवर- शाकिब का ओवर धोनी ने पहली गेंद पर सिंगल लिया फिर दो गेंद डॉट. चौथी गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया. ओवर का अंत भी सिंगल के साथ.

33वां ओवर- भारत ने बैटिंग पावरप्ले लिया. सनी अराफात को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद डॉट, दूसरी गेंद पर रायडू ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर भी सिंगल. चौथी गेंद पर रायडू का बढ़िया शॉट और भारत के खाते में चार रन और जुड़ गए. एक और सिंगल इस ओवर से 7 रन भारत के खाते में जुड़ चुके हैं. ओवर का अंत भी सिंगल के साथ. इस ओवर 8 रन.

34वां ओवर- शाकिब गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली गेंद पर कोई रन नहीं. धोनी शाकिब के सामने अगली गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंद पर रायडू ने सिंगल लिया. चौथी गेंद पर बाई से चार रन भारत के खाते में जुड़े. धोनी चूके और फिर विकेटकीपर मुशफिकुर भी. अगली गेंद पर सिंगल. ओवर का अंत सिंगल के साथ इस ओवर से भी 8 रन.

35वां ओवर- मुस्तफिजुर को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद पर रायडू ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर तेज सिंगल, डायरेक्ट थ्रो रायडू को भारी पड़ सकता था. तीसरी गेंद को रायडू ने हल्के हाथ से खेलकर सिंगल चुराया. चौथी गेंद पर भी सिंगल. पांचवीं गेंद थोड़ी देर हवा में थी लेकिन खतरे से बाहर रायडू, भारत के खाते में एक रन और जुड़ा. ओवर का अंत भी सिंगल के साथ.

 

30th Over भारत-167/3, धोनी-28, रायडू-5, शाकिब-6-1-21-1
26वां ओवर- शाकिब गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहले गेंद पर सिंगल फिर डॉट बॉल फिर सिंगल. चौथी गेंद पर चौका. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

27वां ओवर- मशरफे गेंदबाजी के लिए वापस आए. पहली दो गेंद पर सिंगल्स. फिर डॉट गेंद चौथी गेंद पर धवन का चौका. पांचवीं गेंद पर मशरफे ने धवन को पवेलियन भेज दिया है. भारत को तगड़ा झटका, मशरफे की गेंद पर धवन नासिर हुसैन को कैच थमाकर आउट. 73 गेंद पर 10 चौके की मदद से धवन ने 75 रन बनाए. अंबाती रायडू बल्लेबाजी के लिए आए.

28वां ओवर- शाकिब गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद पर सिंगल फिर 2 गेंद डॉट चौथी गेंद पर सिंगल से रायडू ने खाता खोला. फिर डॉट और ओवर का अंत सिंगल के साथ.

29वां ओवर- मशरफे का ओवर पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया, फिर अंबाती के बल्ले से बढ़िया चौका. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. एक और डॉट बॉल. चौके के बाद मशरफे की वापसी और ओवर का अंत भी डॉट बॉल से.

30वां ओवर- शाकिब गेंदबाजी जारी रखते हुए, धोनी क्रीज के बाहर आए लेकिन बड़ा शॉट खेलने में कामयाब नहीं हो सके, अगली दो गेंद पर भी कोई रन नहीं. शाकिब विकेट टू विकेट गेंदबाजी कर रहे हैं. चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं. धोनी किसी जल्दबाजी में नजर नहीं आ रहे हैं. ओवर का अंत सिंगल के साथ.

 

3rd Wicket शिखर धवन 75 रन बनाकर आउट
26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मशरफे ने धवन को पवेलियन भेज दिया है. भारत को तगड़ा झटका, मशरफे की गेंद पर धवन नासिर हुसैन को कैच थमाकर आउट. 73 गेंद पर 10 चौके की मदद से धवन ने 75 रन बनाए.

25th Over भारत-145/2, धवन-64, धोनी-22, हुसैन-5-0-36-0
21वां ओवर- नासिर हुसैन का ओवर धोनी और धवन ने इस ओवर से 2 रन भारत के खाते में जोड़े. सिंगल के जरिए धोनी ने भी अपना खाता खोल लिया.

22वां ओवर- शाकिब का ओवर धोनी उनके सामने. इस ओवर में शाकिब ने धोनी को कोई रन बनाने का मौका नहीं दिया.

23वां ओवर- नासिर हुसैन का ओवर पहली गेंद डॉट फिर सिंगल. तीसरी गेंद पर धोनी का शानदार चौका. आगे बढ़कर स्क्वायर लेग पर चौका जड़ते हुए कम ही बल्लेबाज नजर आते हैं. अगली गेंद पर धोनी का छक्का. मिडविकेट के ऊपर से फ्लैट छक्का. अगली गेंद पर नासिर का कमबैक और ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.

24वां ओवर- शाकिब की पहली गेंद पर धवन ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर धोनी का चौका. धोनी आज अलग की रंग में नजर आ रहे हैं. अगली गेंद पर तीन रन और. इस ओवर से भारत ने 9 रन बटोरे.

25वां ओवर- रूबेल हुसैन की गेंदबाजी में वापसी और उनका स्वागत धवन ने चौके के साथ किया. अगली गेंद पर सिंगल फिर डॉट बॉल. ओवर का अंत धोनी के चौके के साथ. इन दोनों के बीच तेज 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

 

20th Over भारत-114/2, धवन-55, धोनी-0, शाकिब-1-0-1-1
16वां ओवर- अराफात सनी को गेंदबाजी के लिए फिर बुलाया गया. इस ओवर से दो सिंगल्स.

17वां ओवर- नासिर हुसैन के इस ओवर से चौके के साथ भारत के खाते में 6 रन जुड़े. इस मैच में विराट कोहली का पहला चौका. अच्छा शॉट.

18वां ओवर- अराफात सनी गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली तीन गेंद पर सिंगल्स और फिर कोहली ने 3 रन के लिए शॉट खेला. ओवर की आखिरी दो गेंद पर दो लगातार चौके. इस चौके के साथ शिखर धवन के 50 रन भी पूरे. 50 गेंद पर 7 चौकों की मदद से धवन ने पचासा जड़ा. अच्छी बल्लेबाजी.

19वां ओवर- नासिर हुसैन के इस ओवर से भारत के खाते में 2 रन जुड़े.

20वां ओवर- शाकिब अल हसन को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. बांग्लादेश को विकेट की तलाश है. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं फिर सिंगल. विराट ने एक गेंद डॉट खेली. इसके बाद शाकिब अल हसन ने अपना काम कर दिया. 5वीं गेंद पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए. शाकिब की बढ़िया गेंदबाजी और विराट कोहली का गैरजिम्मेदाराना शॉट. भारत को लगा दूसरा झटका. विराट 35 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए. धोनी बल्लेबाजी के लिए आए.

 

2nd Wicket विराट कोहली आउट
शाकिब अल हसन ने अपना काम कर दिया. 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए. शाकिब की बढ़िया गेंदबाजी और विराट कोहली का गैरजिम्मेदाराना शॉट. भारत को लगा दूसरा झटका. धोनी बल्लेबाजी के लिए आए.

Shikhar 50 धवन ने जड़ा पचासा
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर धवन ने 50 रन पूरे किए. वनडे का 14वां पचासा. 50 गेंद 7 चौकों की मदद से धवन ने पचासा जड़ा.

15th Over भारत-89/1, धवन-41, विराट-14, नासिर-2-0-6-0
11वां ओवर- मशरफे मुर्तजा का ओवर पहली गेंद वाइड और फिर सिंगल. इस ओवर से भारत ने 6 रन खाते में जोड़े. दोनों बल्लेबाज फिलहाल अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं.

12वां ओवर- रूबेल के इस ओवर से एक चौके समेत भारत ने 8 रन अपने खाते में जोड़े.

13वां ओवर- नासिर हुसैन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. नासिर का अच्छा ओवर और भारत को महज 3 रन इस ओवर से मिले.

14वां ओवर- रूबेल को लय में नहीं आने दे रहे हैं भारतीय बल्लेबाज इस ओवर में भी एक चौके समेत भारत के खाते में 8 रन जुड़े.

15वां ओवर- नासिर का एक और बढ़िया ओवर. दोनों बल्लेबाज सावधानी से नासिर का सामना कर रहे हैं. इस ओवर से भारत के खाते में 3 रन जुड़े.

 

10th Over भारत-61/1, धवन-25, विराट कोहली-4, रूबेल-2-0-11-0
छठा ओवर- अराफात को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया, बांग्लादेश के लिए पहला गेंदबाजी बदलाव. पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी गेंद को रोहित ने छक्के के लिए बाउंड्री के पार पहुंचाया. मिडऑन के ऊपर से अच्छा छक्का. आखिरी दो गेंद पर सिंगल्स के साथ इस ओवर से 8 रन.

7वां ओवर- मुस्तफिजुर गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर धवन कोई रन नहीं बना सके फिर धवन ने सिंगल लिया. चौथी गेंद पर रोहित का चौका. और फिर डॉट बॉल. आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा बने मुस्तफिजुर रहमान का शिकार. तीसरी बार रोहित इस खिलाड़ी के हाथों आउट हुए. वाइड लेंथ गेंद पर तेज शॉट खेलना चाहते थे रोहित गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर लिट्टन दास के दस्तानों में पहुंची. 29 गेंद पर 29 रन बनाकर रोहित पवेलियन लौटे. टीम इंडिया को पहला झटका 39 रनों पर लगा. विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

8वां ओवर- गेंदबाजी में एक और बदलाव, रूबेल हुसैन को अटैक पर लाया गया. इस ओवर से 1 लेग बाई समेत भारत ने 4 रन अपने खाते में जोड़े.

9वां ओवर- मुस्तफिजुर का ओवर, पहली गेंद डॉट फिर सिंगल. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं तो चौथी गेंद पर धवन ने चौका जड़ा. पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकिन तमीम ने डायरेक्ट थ्रो के चक्कर में भारत को 4 रन एक्स्ट्रा गिफ्ट कर दिए. इस ओवर से भारत के खाते में 10 रन जुड़े.

10वां ओवर- रूबेल के पहली गेंद पर धवन ने 2 रन लिए. अगली तीन गेंद पर कोई रन नहीं और पांचवीं गेंद पर धवन ने 2 रन और अपने खाते में जोड़े. ओवर का अंत धवन के चौके के साथ. इस ओवर से भारत ने 8 रन अपने खाते में जोड़े.

 

1st Wicket रोहित शर्मा सीरीज में तीसरी बार बने मुस्तफिजुर का शिकार
7वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा बने मुस्तफिजुर रहमान का शिकार. तीसरी बार रोहित इस खिलाड़ी के हाथों आउट हुए. वाइड लेंथ गेंद पर तेज शॉट खेलना चाहते थे रोहित गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर लिट्टन दास के दस्तानों में पहुंची. 29 गेंद पर 29 रन बनाकर रोहित पवेलियन लौटे. टीम इंडिया को पहला झटका 39 रनों पर लगा. विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

5th Over भारत-26/0, रोहित शर्मा-18, शिखर धवन-6, मुस्तफिजुर-3-0-10-0
पहला ओवर- मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर फेंकने आए हैं. पहले ओवर की आखिरी गेंद को रोहित शर्मा ने 3 रन के लिए खेला. इस ओवर से भारत के खाते में 3 रन जुड़े.

दूसरा ओवर- कप्तान मशरफे मुर्तजा दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा उनके सामने हैं, पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर रोहित के बल्ले से चौका निकला. चौथी गेंद पर दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी लेकिन धवन लकी रहे कि रनआउट नहीं हुए. इस ओवर से चौके के साथ चार रन.

तीसरा ओवर- मुस्तफिजुर रहमान दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं. इस ओवर से सिंगल्स के जरिए 3 रन भारत के खाते में जुड़े.

चौथा ओवर- पहली गेंद पर रोहित का सिंगल फिर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर कैच की जोरदार अपील लेकिन अंपायर ने नकारा और एक बार फिर धवन भाग्यशाली रहे. आखिरी दो गेंद पर सिंगल्स के साथ इस ओवर से 2 रन.

पांचवां ओवर- मुस्तफिजुर के इस ओवर से सिंगल्स और आखिरी गेंद पर 3 रन के साथ 5 रन भारत के खाते में जुड़े.

 

Playing 11 जडेजा और भुवी को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं. भारत में भुुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है जबकि उमेश यादव की वापसी हुई जबकि स्टुअर्ट बिन्नी को भी टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश में तास्किन अहमद की जगह अराफात सनी को टीम में शामिल किया गया है.

भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी.

बांग्लादेश- मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिट्टन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, रूबेल हुसैन, अराफात सनी, मुस्तफिजुर रहमान.

 

Toss result बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत को बल्लेबाजी का न्योता
मीरपुर में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बांग्लादेश पहले दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है.

Match Detail मीरपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी मैच
सीरीज- भारत की बांग्लादेश में वनडे सीरीज

मैच- तीसरा और आखिरी वनडे, डे नाइट मैच

मैदान- शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर

 

Advertisement
Advertisement