India Vs Bangladesh Kanpur 2nd test Day 2 Mausam: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर (शुक्रवार) से शुरू हुआ. ग्रीनपार्क स्टेडियम (कानपुर) में हुए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया. बांग्लादेश की टीम का स्कोर 107/3 (35 ओवर) था, तभी मैच रुक गया. ऐसे में सवाल है क्या आज (28 सितंबर) को खेल आ पाएगा या नहीं.
पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया. बांग्लादेश की टीम का स्कोर 107/3 (35 ओवर) था, तभी मैच रुक गया. पहले दिन दो विकेट आकाश दीप और एक विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिला. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले कानपुर (उत्तर प्रदेश) में दूसरे टेस्ट के पहले तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान था.
पहले दिन बारिश से काफी प्रभावित रहा और ऐसा लगता है कि शनिवार को भी यही स्थिति रहेगी. weather.com के अनुसार, आंधी-तूफान और बारिश की '100 प्रतिशत' संभावना है.
वहीं weather.com पर जारी मौसम के पूर्वानुमान पर विश्वास किया जाए तो रविवार (29 सितंबर) को भी 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि सोमवार को बादल छाए रहेंगे और मंगलवार को मैदान में पूरी तरह से धूप निकलने की संभावना जताई गई है.
यानी मैच के आखिरी दो दिन बारिश का खलल नहीं पड़ेगा. वहीं संभावना यह भी है कि अगर मैच पूरा नहीं हुआ तो तो यह ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है. ऐसे में भारत को बांग्लादेश के साथ WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) के प्वाइंट्स बांटने पड़ सकते हैं.
कानपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.