टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 25.2 ओवर्स में 110 रनों पर सिमट गई, जो भारत के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर रहा. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 30 और डेविड विली ने 21 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के चार प्लेयर खाता भी नहीं खोल पाए. बुमराह ने 7.2 ओवर्स में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए. यह बुमराह के वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट चटकाए.
भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 10 विकेट से मात दे दी है. 111रनों के टारगेट को भारत ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा 76 और शिखर धवन 31 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित ने अर्धशतकीय में छह चौके और पांच छक्के लगाए.
A clinical performance from #TeamIndia to beat England by 10 wickets 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
We go 1️⃣-0️⃣ up in the series 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh #ENGvIND pic.twitter.com/zpdix7PmTf
रोहित शर्मा ने महज 48 गेंदों पर अपना पचासा पूरा कर लिया है. रोहित ने अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंचने के लिए पांच चौके और तीन छक्के लगाए, भारत का स्कोर 17 ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान के 97 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 66 और शिखर धवन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं
10.2 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 38 और शिखर धवन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को जीत के लिए महज 55 रनों की आवश्यकता है.
5⃣0⃣-run partnership 💪
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
A solid batting display by #TeamIndia openers @ImRo45 & @SDhawan25 in the chase 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh #ENGvIND pic.twitter.com/9Ou6ZfH4l0
भारतीय टीम ने 111 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सधी शुरुआत की है. 7 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 13 और कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- Ind Vs Eng 1st ODI: ‘इंग्लैंड नहीं डकलैंड…’, खाता नहीं खोल सके 4 बल्लेबाज, मीमर्स ने लिए मज़े
क्लिक करें- Ind Vs Eng 1st ODI: बुमराह-शमी के आगे पानी मांगते दिखे अंग्रेज, भारत के खिलाफ बनाया सबसे कम स्कोर
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 25.2 ओवर्स में 110 रनों पर सिमट गई है. यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर रहा. जसप्रीत बुमराह के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पानी मांगते दिखाई दिए. बुमराह ने 7.2 ओवर्स में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए. यह बुमराह के वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 30 और डेविड विली ने 21 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के चार प्लेयर खाता भी नहीं खोल पाए.
इंग्लैंड का नौवां विकेट गिर चुका है. ब्रायडन कार्स 15 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके साथ ही बुमराह ने 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया. वनडे में दूसरी बार बुमराह ने एक पारी में 5 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 23.3 ओवर्स में 9 विकेट पर 103 रन है. डेविड विली 20 और रीस टॉप्ली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड अब ऑलआउट होने से दो विकेट दूर है. क्रेग ओवरटन आउट होने वाले आखिरी प्लेयर हैं. क्रेग ओवरटन को मोहम्मद शमी ने बोल्ड आउट कर दिया. क्रेग ओवरटन महज 8 रन बना सके. 17.1 ओवर्स में इंग्लैंड 68/8.
इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है. जोस बटलर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोहम्मद शमी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. बटलर ने 30 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 15 ओवरों में सात विकेट पर 59 रन है. डेविड विली और क्रेग ओवरटन बिना रन बनाए क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिर चुका है. मोईन अली को प्रसिद्ध कृष्णा ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया है. अली ने 18 गेंदों का सामना करते हुए महज 14 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 13.5 ओवर्स में छह विकेट पर 53 रन है. जोस बटलर 24 और डेविड विली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- Ind Vs Eng: अंग्रेजों पर बरस पड़े बुमराह-शमी, 26 पर आधी टीम कर दी OUT, खाता भी नहीं खोल पाए रूट-स्टोक्स
इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. लियाम लिविंगस्टोन को बुमराह ने शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. लिविंगस्टोन अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 26/5. बुमराह ने अबतक चार और मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया है. जोस बटलर और मोईन अली क्रीज पर हैं.
What a start this has been for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
Four wickets for @Jaspritbumrah93 and a wicket for @MdShami11. Four of the five batters depart for a 🦆#TeamIndia bowlers are on 🔥🔥🔥
Live - https://t.co/rjByVBo0gW #ENGvIND pic.twitter.com/z23ThkjOdL
इंग्लैंड के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी है. ओपनर जॉनी बेयरस्टो भी पवेलियन लौट गए हैं. बेयरस्टो को जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. बेयरस्टो ने 7 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड का स्कोर 5.3 ओवरों में चार विकेट पर 17 रन है. जोस बटलर 8 और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं.
मोहम्मद शमी ने भी अब विकेट झटक लिया है. शमी ने बेन स्टोक्स को एक बेहतरीन गेंद पर विकेट के पीछे लपकवाया. स्टोक्स भी खाता नहीं खोल पाए. 2.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 7/3. बटलर और बेयरस्टो क्रीज पर हैं.
बुमराह ने दूसरे ओवर में रूट को भी आउट कर दिया है. रूट का कैच ऋषभ पंत ने लपका. इंग्लैंड का स्कोर दो ओवर्स में 6/2. जॉनी बेयरस्टो 4 और बेन स्टोक्स 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैच के दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड को पहला झटका लग गया है. जेसन रॉय खाता खोले बिना आउट हो गए है. रॉय को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड आउट कर दिया. इंग्लैंड का स्कोर- 6/1. जॉनी बेयरस्टो 4 और रूट 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय बैटिंग करने उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला, जिसमें कुल छह रन आए. पहले ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 6/0.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
🚨 A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh #ENGvIND pic.twitter.com/BgVnnffbT6
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. विराट कोहली मुकाबले से बाहर हो गए हैं. श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे.
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia have elected to bowl against England in the first #ENGvIND ODI.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh pic.twitter.com/8xh9xJdWxs