scorecardresearch
 

IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर पहली बार इंग्लैंड से भिड़ी टीम इंडिया, सूर्या ब्रिगेड ने यादगार बनाया मैच

IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.

Advertisement
X
अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन. (@BCCI)
अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन. (@BCCI)

IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार (22 जनवरी) को भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच एक ऐतिहासिक मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह मैच 12.5 ओवर में ही जीत लिया.

Advertisement

यह भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला था. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.

ये भी पढ़ें - जोस बटलर की फिफ्टी पर भारी पड़े अभिषेक शर्मा... भारतीय टीम ने 13 ओवर में इंग्लैंड को हराया

कोहली-रोहित के बगैर इंग्लैंड से पहला टी20 मैच

दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था. इसमें रोहित शर्मा खेले थे. इसके बाद से भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच जितने भी टी20 मैच खेले गए, उनमें रोहित या कोहली में से कोई एक तो खेला ही है या फिर दोनों खेले हैं. 

Advertisement

मगर कोलकाता में हुआ यह मैच ऐसा पहला टी20 मुकाबला रहा है, जिसमें कोहली और रोहित दोनों या उनमें से कोई एक भी नहीं खेला. इसकी वजह दोनों दिग्गजों का संन्यास है. रोहित और कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

अभिषेक ने 20 गेंदों पर जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

इस वर्ल्ड कप के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट में खेला गया यह पहला मुकाबला भी था. इस मैच में इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर चेज कर लिया. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे हैं. ओपनर अभिषेक ने ताबड़तोड़ अंदाज में 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी.

कोलकाता में हुए टी20 मैच में अभिषेक ने 34 गेंदों पर कुल 79 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जड़े. अभिषेक और तिलक वर्मा (19) के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ही सफल रहे. उन्होंने ही यह दोनों विकेट हासिल किए.

वरुण और अर्शदीप के आगे इंग्लैंड टीम पस्त

Advertisement

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अर्शदीप सिंह शुरुआत से ही इंग्लिश टीम पर पूरी तरह हावी नजर आए. उन्होंने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 

इस तरह इंग्लैंड टीम ने 17 रनों पर ही दूसरा विकेट गंवा दिया मगर कप्तान जोस बटलर ने टीम को संभाला और स्कोर 50 के पार पहुंचाया. यहां आते ही स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर 65 रनों पर चौथा झटका दिया.

इन सबके बीच बटलर ने 34 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. आखिर में बटलर 44 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. आखिर में इंग्लैंड टीम 132 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं.

इंग्लैंड पर हमेशा भारी रही है भारतीय टीम

टी20 में भारतीय टीम हमेशा ही इंग्लैंड पर भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 14 मैच जीते, जबकि 11 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड

कुल मैच - 25
भारत जीता - 14
इंग्लैंड जीता - 11

कोलकाता टी20 मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: अभ‍िषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), त‍िलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्द‍िक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

Live TV

Advertisement
Advertisement