scorecardresearch
 

IND Vs ENG Match Highlights: मोहम्मद शमी को बैठाना, 3 स्पिनर्स उतारना... अंग्रेजों के खिलाफ अपने प्लान में परफेक्ट रही टीम इंडिया

IND Vs ENG Match Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है. मैच में इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे हैं.

Advertisement
X
भारतीय टी20 टीम. (@BCCI)
भारतीय टी20 टीम. (@BCCI)

IND Vs ENG Match Highlights: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच में कुछ खास प्लान बनाकर उतरी थी, जो मुकाबले में परफेक्ट तरीके से अंजाम दिए गए.

Advertisement

इस मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया था. साथ ही कप्तान सूर्या ने कोलकाता के मैदान पर तीन स्पिनर उतारे थे. इन फैसलों ने सभी को चौंकाया जरूर था, लेकिन मैच जीतने के बाद यह सही भी साबित हुए. आइए जानते हैं किस तरह अंग्रेजों के खिलाफ अपने प्लान में परफेक्ट रही टीम इंडिया...

ये भी पढ़ें - कोहली-रोहित के बगैर पहली बार इंग्लैंड से भिड़ी टीम इंडिया, सूर्या ब्रिगेड ने यादगार बनाया मैच

अर्शदीप शुरुआत में सफल रहे

सूर्या ने मैच में शमी को बैठाकर एक ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज खिलाया था. यह अर्शदीप सिंह रहे. इनके अलावा दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और नीतीश कुमार रेड्डी भी रहे. मगर अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर से रंग दिखाना शुरू कर दिया था. 

Advertisement

अर्शदीप ने पहले ही ओवर में बड़ी सफलता दिलाई थी. फिर उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में टीम को दूसरी सफलता दिलाई थी. इस तरह अर्शदीप ने 17 रनों पर इंग्लैंड को 2 तगड़े झटके दिए. जिस वजह से इंग्लिश टीम आखिर तक संभल नहीं सकी.

तीनों स्पिनर्स की रणनीति भी सफल रही

कप्तान सूर्या ने इस मैच में 3 स्पिनर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को खिलाया था. यह तीनों ही की-प्लेयर साबित हुए. वरुण ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. जबकि अक्षर ने 2 सफलताएं हासिल कीं. रवि को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने रनों पर लगाम लगाए रखी. इन 5 विकेट के बदौलत इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और पूरी टीम 132 रनों पर आकर सिमट गई.

फील्डिंग में धमाल, लपके धांसू कैच

भारतीय टीम का तीसरा प्लान टाइट फील्डिंग थी, जिसमें वो सफल साबित रही. नीतीश रेड्डी, रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने काफी शानदार कैच पकड़े, जिसने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेलने में काफी मदद की. इसके अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन का जलवा भी देखने को मिला. उन्होंने कैच लिया, स्टम्पिंग की और रनआउट भी किया. इस टाइट फील्डिंग ने लगातार विकेट लेने में काफी मदद की.

Advertisement

कम स्कोर पर विपक्षी टीम को समेटना

दमदार गेंदबाजी और टाइट फील्डिंग के साथ विपक्षी टीम को कम स्कोर पर समेटना भी भारतीय टीम का एक खास प्लान था. इसमें वो मजबूती से सफल साबित हुई. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 44 गेंदों पर सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस तरह भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 132 रनों पर ढेर किया.

आक्रामक बल्लेबाजी का परफेक्ट प्लान

अपने शुरुआती 4 प्लान में कामयाब होने के बाद भारतीय टीम के तरकश में आखिरी तीर यानी रणनीति आक्रामक बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम पर हावी होना था. इस प्लान को परफेक्ट बनाने में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने अहम रोल निभाया. दोनों ने 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. संजू ने 20 गेंदों पर 26 रन जड़े.

जबकि अभिषेक ने सबसे पहले 20 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. इसके बाद उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रनों की आतिशी पारी खेल डाली. इस दौरान अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 232.35 का रहा. इस तरह सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम अपने प्लान में परफेक्ट नजर आई. अब दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में होगा. जहां देखते हैं भारतीय टीम किस प्लान के साथ उतरती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement