चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर है. कप्तान जो रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा है. इंग्लैंड ने दूसरे दिन भी अच्छी शुरुआत की और पहला सेशन उसके नाम रहा. वहीं, टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे. कोहली ने जो रूट और बेन स्टोक्स की साझेदारी को तोड़ने के लिए हर हथकंडे अपनाए, लेकिन सभी फेल रहे.
कप्तान कोहली ने इस दौरान दो DRS भी लिए और दोनों ही उनके पक्ष में नहीं रहे. पहला DRS स्पिनर आर अश्विन की गेंद पर था तो दूसरा इसके अगले शाहबाज नदीम के ओवर में. दोनों बार बल्लेबाज बेन स्टोक्स थे.
दरअसल, अश्विन की गेंद पर बेन स्टोक्स ने रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश की. गेंद स्टोक्स के ग्लव्स पर लगकर हवा में उछली, लेकिन फील्डर से काफी दूर थी. अश्विन ने LBW की अपील की. इसके बाद कोहली ने DRS लेने का फैसला लिया. बॉल ट्रैकिंग सिस्टम में दिखा कि गेंद स्टोक्स के ग्लव्स पर लगकर उछली. थर्ड अंपायर का फैसला भी नॉट आउट रहा और इस तरह कोहली का DRS लेने का निर्णय गलत साबित हुआ.
इसके बाद शाहबाज नदीम अगला ओवर करने आए. कल की तुलना में नदीम आज असरदार दिख रहे हैं. हालांकि, अबतक उनके खाते में विकेट नहीं जुड़ा है. नदीम ने खासतौर से बेन स्टोक्स पर दबाव बनाया हुआ है. उनकी गेंद स्टोक्स के पैड पर लगी. शाहबाज नदीम और क्लोज इन फील्डर्स ने आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. इसके बाद कप्तान कोहली ने DRS लेने का फैसला लिया.
गेंद में उछाल थी और बॉल ट्रैकिंग सिस्टम में देखा गया कि वो स्टंप्स को मिस कर रही थी और इस तरह एक और DRS भारत के खिलाफ गया. गेंद की उछाल को देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गवास्कर भी हैरान रहे गए. उन्होंने कहा कि चेन्नई की पिच पर इतनी उछाल.
इंग्लैंड की स्थिति मजबूत
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो अबतक सही साबित होता दिख रहा है. कप्तान जो रूट और ओपनर सिबली की पारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. उसने 3 विकेट खोकर 355 रन बना लिए हैं.
कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में 150 रन बनाए हैं. इसके अलावा बेन स्टोक्स भी जबर्दस्त फॉर्म में दिख रहे हैं और उन्होंने अर्धशतक जड़ा है. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 और स्पिनर आर अश्विन ने 1 विकेट लिए.