India vs England 1st test 2024 Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (25 जनवरी) से हैदराबाद में शुरू हो चुका है. आज टेस्ट मैच का पहला दिन है. मैच में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, टीम इंडिया ने इस मैच में तीन स्पिनर्स उतारकर इंग्लैंड पर काउंटर अटैक किया है. दरअसल, इंग्लैंड ने भी इस मैच के लिए तीन स्पिनर्स को ही मौका दिया था.
टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
Stage set for an action-packed 5-match Test series 🔥
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
It's ACTION time in Hyderabad 🤝
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Hj8FfRulXq
इंग्लैंड की भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच.
बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है. मुकाबले में लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
वहीं रेहान अहमद और जैक लीच जैसे स्पिनर्स को भी टीम में शामिल किया गया है. ये सभी खिलाड़ी ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शामिल नहीं के बाद टीम में आए हैं.
जेम्स एंडरसन को नहीं मिला मौका
वहीं जेम्स एंडरसन को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है. जेम्स एंडरसन का यह सातवां भारत का दौरा है. वह अब तक भारत में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 34 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन ने 2012 की उस सीरीज में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां इंग्लैंड ने एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को 2-1 से हराया, उस सीरीज में एंडरसन ने 12 विकेट झटके थे.
जेम्स एंडरसन 183 टेस्ट मैचों में अब तक 690 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में इस दौरे पर उनके पास 700 विकेट लेने के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा.