scorecardresearch
 

IND vs ENG 2nd ODI: कोहली IN, यशस्वी OUT... कटक वनडे में कप्तान रोहित शर्मा करेंगे बदलाव, ये हो सकती है प्लेइंग-11

IND vs ENG 2nd ODI 2025 Cuttack: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली दाएं घुटने में सूजन के चलते नागपुर वनडे में नहीं खेले थे. अब किंग कोहली फिट हो चुके हैं और उनका दूसरे वनडे में उतरना तय माना जा रहा है.

Advertisement
X
Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty)
Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty)

India vs England 2nd ODI 2025 Cuttack: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (9 फरवरी) कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने नागपुर ओडीआई में 4 विकेट से जीत हासिल की थी और वो फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. अब इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं जोस बटलर के कंधों पर इंग्लिश टीम की कमान रहने वाली है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

इस मुकाबले में कोहली का खेलना तय

कटक में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. स्टार बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली दाएं घुटने में सूजन के चलते पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे. अब किंग कोहली फिट हो चुके हैं और उनका इस मुकाबले में उतरना तय माना जा रहा है. कोहली को लेकर उप-कप्तान शुभमन गिल ने बताया था कि वो पूरी तरह ठीक हैं. बाद में बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भी यही बात कही थी.

विराट कोहली के मुकाबला खेलने की स्थिति में यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है. यशस्वी ने नागपुर में अपना ओडीआई डेब्यू किया था, हालांकि वो डेब्यू मुकाबले में सिर्फ 15 रन बना सके थे. कोहली के मुकाबला खेलने का यह मतलब होगा कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर खेलेंगे.

Advertisement

इस मुकाबले में विराट कोहली के फॉर्म पर नजर रहेगी, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया टूर पर खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने दिल्ली की तरफ से एक रणजी मैच भी खेला, लेकिन इस मैच में भी वह केवल छह रन ही बना पाए थे. हालांकि कोहली ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस फॉर्मेट में 14000 रन पूरे करने से केवल 94 रन दूर हैं. अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो फिर वह सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) के क्लब में शामिल हो जाएंगे.

विराट कोहली की तरह कप्तान रोहित शर्मा भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह पहले वनडे में केवल दो रन बना पाए थे. हिटमैन ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 64 रन बनाने के बाद किसी भी फॉर्मेट में अर्धशतक नहीं लगाया है. उधर भारत का बॉलिंग अटैक अच्छा नजर आ रहा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है, जो चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारत के लिए अच्छा संकेत है.

राणा-शमी से फिर धांसू प्रदर्शन की उम्मीद

पिछले मैच में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा के एक ओवर में फिल सॉल्ट ने 26 रन बटोरे थे. हालांकि राणा ने बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन के विकेट लेकर अच्छी वापसी की थी. अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर राणा के पास चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बनाने का मौका होगा.

Advertisement

जहां तक जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम का सवाल है तो उसे सीरीज जीवंत बनाए रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. उसके बल्लेबाजों को भी आक्रामक रवैया कम करके सधी क्रिकेट खेलने होगी. उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिन गेंदबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बाराबती स्टेडियम की पिच से धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है.

दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

दूसरे वनडे में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद.

बाराबती स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंड‍िया ने यहां कुल म‍िलाकर 17 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें उसने 13 मैच जीते हैं, जबकि 4 मुकाबलों में उसे हार मिली. देखा जाए तो टीम इंड‍िया कटक के बाराबती स्टेडियम में प‍िछले 7 वनडे मैचों से अजेय है. ऐसे में रोहित ब्रिगेड रव‍िवार को खेलने उतरेगी, तो उसके पास यहां वनडे में लगातार आठवीं जीत दर्ज करने का मौका होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement