भारत ने शनिवार को एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 49 रनों से करारी मात दी. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की जीत में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की अहम भूमिका रही जिन्होंने स्विंग बॉलिंग का बेहतरीन नजारा पेश किया.
प्लेयर ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर्स में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था. भुवी ने इंग्लिश पारी के पहले ही ओवर में शुरुआती बॉल पर जेसन रॉय चलता कर दिया. फिर अपने दूसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर को आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. बटलर और रॉय दोनों ही भुवी की स्विंगिंग बॉल पर आउट हुए. बाद में भुवनेश्वर कुमार ने रिचर्ड ग्लीसन को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया.
भुवनेश्वर ने मैच समाप्ति के बाद कहा, ,'जब गेंद स्विंग करती है तो आपको गेंदबाजी करने में मजा आता है. लेकिन अगर मैं गलत नहीं हूं तो पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड में यह ज्यादा नहीं बदला है. लाल गेंद की अपेक्षा सफेद गुलाब गेंद का स्विंग होना मेरे लिए अच्छा है. बटलर खतरनाक खिलाड़ी हैं और अगर वह पावरप्ले निकाल लेते तो बड़ा स्कोर कर सकते थे.'
चोट को लेकर भुवी ने दिया ये बयान
भुवनेश्वर ने बताया, 'अगर गेंद स्विंग करती है तो यह आपको अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है और मैं इसे लेकर अभी आश्वस्त हूं.' जब भुवनेश्वर से पूछा गया कि क्या वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं तो भुवनेश्वर ने कहा, 'वह इसका जवाब नहीं देना चाहता और अगर मैं खेल रहा हूं तो कुछ तो सही है.'
पावरप्ले में भुवनेश्वर के नाम सबसे ज्यादा विकेट
भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर के नाम अबतक पावरप्ले में कुल 37 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर सैमुअल बद्री और कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (न्यूजीलैंड) का नंबर आता है, जिनके नाम पर कुल 33-33 विकेट दर्ज हैं.