India vs England 2nd T20, Tilak Varma: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में दो विकेट से जीत हासिल की. 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी (मंगलवार) को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
तिलक की साहसिक पारी ने बदला मैच...
भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. कोलकाता टी20 में भारतीय टीम ने आसानी से रनचेज कर लिया था, लेकिन चेपॉक की परिस्थितियां अलग थीं. जब भारतीय टीम रनचेज के लिए उतरी, तो उसने शुरुआत से ही विकेट गंवाए. एक समय तो भारतीय टीम के 5 विकेट 78 रनों पर ही गिर गए थे, ऐसे में लग रहा था कि उसके हाथ से बाजी फिसल गई है, लेकिन तिलक वर्मा के इरादे कुछ और थे. 'प्लेयर ऑफ द मैच' तिलक को इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के इस फैसले को सही कर दिखाया.
तिलक वर्मा ने पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की पार्टनरशिप की थी. फिर उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 38 रनों की मैच टर्निंग पार्टनरशिप की. हालांकि सुंदर के पवेलियन लौटने के बाद अक्षर पटेल भी सस्ते में आउट हो गए थे, जिसने मैच को काफी रोमांचक बना दिया.
आखिरी 5 ओवरों में भारत को जीत के लिए 40 रन बनाने थे और उसके तीन विकेट हाथ में थे. यानी यहां इंग्लैंड का पलड़ा फिर से भारी नजर आ रहा था. भारत की पारी का 16वां ओवर जोफ्रा आर्चर ने किया, जिसमें तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह ने मिलकर 19 रन बटोरे. आर्चर के उस ओवर में तिलक ने दो छक्के लगाए, जबकि अर्शदीप ने एक चौका लगाया.
बिश्नोई ने दिया तिलक का बखूबी साथ
अब भारत को 24 गेंदों पर सिर्फ 21 रन बनाने थे. पारी का 17वां ओवर स्पिनर आदिल राशिद ने फेंका, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया और अर्शदीप का विकेट भी लिया. राशिद के उस शानदार ओवर के चलते मुकाबले में फिर ट्विस्ट आ गया. अब तिलक का साथ देने रवि बिश्नोई मैदान पर उतरे. फिर 18वें ओवर में रवि बिश्नोई ने एक चौका लगाया. ब्रायडन कार्स के फेंके गए उस ओवर में कुल 7 रन बने. अब भारत को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 13 रन बनाने थे.
इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने 19वां ओवर पार्टटाइम स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन को दिया. उस ओवर में भी सात रन बने. जिसमें चार रन बिश्नोई और तीन रन तिलक के बल्ले से निकले. अब आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी. जिमी ओवर्टन के उस ओवर की पहली गेंद पर तिलक ने 2 रन लिए. फिर अगली बॉल पर तिलक ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी. तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और चार चौके शामिल रहे. रवि बिश्नोई 9 रन पर नाबाद रहे और उन्होंने तिलक का बढ़िया साथ निभाया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 2 चौके और तीन छक्के की मदद से 30 गेंदों पर सर्वाधिक 45 रन बनाए. वहीं ब्रायडन कार्स ने 17 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद