scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs ENG 2nd T20 Live Scores: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा

aajtak.in | बर्मिंघम | 09 जुलाई 2022, 10:30 PM IST

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 49 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. 171 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 17 ओवर्स में 121 रनों पर ढेर हो गई.

Team India (getty) Team India (getty)

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच आज दूसरा टी20 मैच
  • एजबेस्टन में था दोनों के बीच यह मुकाबला
  • टीम इंडिया की 49 रनों से शानदार जीत
  • भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 170 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 31 और ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और महज एक रन बना सके. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने चार और रिचर्ड ग्लीसन ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.

10:23 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की 49 रनों से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 49 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत ली है. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 35 और डेविड विली ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए.

10:12 PM (2 वर्ष पहले)

ग्लीसन हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

रिचर्ड ग्लीसन 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ग्लीसन को भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर- 109/9.

10:07 PM (2 वर्ष पहले)

भारत जीत के करीब

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को दो और झटका लगा है. 15वें ओवर में हार्दिक पंड्या की दूसरी गेद पर मोईन अली रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. मोईन ने 35 रनों की पारी खेली. फिर अगली गेंद पर क्रिस जॉर्डन एक रन बनाकर रन आउट हो गए. इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 105 रन है. डेविड विली 19 और रिचर्ड ग्लीसन 0 रन पर खेल रहे है.

Advertisement
9:50 PM (2 वर्ष पहले)

सैम कुरेन आउट

Posted by :- Anurag Jha

सैम कुरेन महज दो रन बनाकर आउट हो गए हैं. कुरेन को जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया. 10.3 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 61 रन है. मोईन अली 11 और डेविड विली शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.

 

9:43 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को 5वां झटका

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर चुका है. डेविड मलान को युजवेंद्र चहल ने एक फुल टॉस गेंद पर चलता कर दिया.मलान का कैच हर्षल पटेल ने लपका. मलान महज 19 रन बना सके. 9.1 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 55 रन है.

9:31 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को चौथी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. युजवेंद्र चहल ने हैरी ब्रुक को चलता कर दिया है. ब्रुक ने आठ रनों का योगदान दिया. सात ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 42 रन है. डेविड मलान 15 और मोईन अली 0 रन पर हैं.

9:20 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 5 ओवरों में तीन विकेट पर 27 रन है. लियाम लिविंगस्टोन को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. लिविंगस्टोन ने तीन चौके की मदद से 15 रन बनाए. डेविड मलान 8 और हैरी ब्रुक 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
9:07 PM (2 वर्ष पहले)

बटलर हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भुवनेश्वर कुमार को दूसरी सफलता मिल गई है. जोस बटलर 4 रन बनाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. इंग्लैंड का स्कोर 11/2.

8:57 PM (2 वर्ष पहले)

जेसन रॉय आउट

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को पहली गेंद पर झटका लगा है. जेसन रॉय को भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. जोस बटलर और डेविड मलान क्रीज पर हैं. 0.3 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर शून्य रन है.

8:42 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को 171 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 171 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 8 विकेट पर 170 रन बनाए. जडेजा ने 29 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे. वहीं रोहित शर्मा ने 31 और ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और महज एक रन बना सके. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने चार और रिचर्ड ग्लीसन ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

8:31 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के सात विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को सातवां झटका लगा है. हर्षल पटेल 13 रन बनाकर जॉर्डन का शिकार बने. हर्षल का कैच रिचर्ड ग्लीसन ने लपका. भारत का स्कोर 17.2 ओवर्स में सात विकेट पर 147 रन है. रवींद्र जडेजा 25 और भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:22 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 6 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का छठा विकेट गिर चुका है. दिनेश कार्तिक तीसरा रन लेने के चक्कर में बटलर के थ्रो पर रन आउट हो गए. कार्तिक ने 12 रनों की पारी खेली. 15.3 ओवर्स में भारत का स्कोर छह विकेट पर 127 रन है. रवींद्र जडेजा 19 और हर्षल पटेल एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
8:01 PM (2 वर्ष पहले)
7:59 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 5 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के बल्लेबाजों का पवेलियन लौटना जारी है. अब सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सूर्यकुमार (15 रन) को क्रिस जॉर्डन ने सैम कुरेन के हाथों कैच आउट कराया. वहीं अगली गेंद पर हार्दिक पंड्या (12 रन) डेविड मलान को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 11 ओवरों में पांच विकेट पर 89 रन है.

7:44 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 69/3

Posted by :- Anurag Jha

8 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 69 रन है. सूर्यकुमार यादव 6 और हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:36 PM (2 वर्ष पहले)

ग्लीसन ने दिया डबल झटका

Posted by :- Anurag Jha

डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन ने एक ही ओवर में भारत को दो तगड़े झटके दिए हैं. सातवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को डेविड मलान के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर सेट हो चुके ऋषभ पंत भी बटलर को कैच दे बैठे. कोहली ने एक और पंत ने 26 रनों का योगदान दिया.

7:28 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत का पहला विकेट गिर चुका है. रोहित शर्मा को रिचर्ड ग्लीसन ने बटलर के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 31 रनों की पारी खेली. 5.1 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 55 रन है. ऋषभ पंत 21 और विराट कोहली शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:15 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

3 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 15 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

6:56 PM (2 वर्ष पहले)
6:39 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के लिए ग्लीसन का डेब्यू

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन.

6:37 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग XI

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

6:36 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की पहले बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिछले मुकाबले की तुलना में भारतीय टीम में चार बदलाव हुए हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं.

Advertisement
Advertisement