इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 170 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 31 और ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और महज एक रन बना सके. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने चार और रिचर्ड ग्लीसन ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.
भारत ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 49 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत ली है. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 35 और डेविड विली ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए.
रिचर्ड ग्लीसन 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ग्लीसन को भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर- 109/9.
इंग्लैंड को दो और झटका लगा है. 15वें ओवर में हार्दिक पंड्या की दूसरी गेद पर मोईन अली रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. मोईन ने 35 रनों की पारी खेली. फिर अगली गेंद पर क्रिस जॉर्डन एक रन बनाकर रन आउट हो गए. इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 105 रन है. डेविड विली 19 और रिचर्ड ग्लीसन 0 रन पर खेल रहे है.
सैम कुरेन महज दो रन बनाकर आउट हो गए हैं. कुरेन को जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया. 10.3 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 61 रन है. मोईन अली 11 और डेविड विली शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.
Another wicket in the bag for @Jaspritbumrah93 💥💥
— BCCI (@BCCI) July 9, 2022
England 60/6 https://t.co/o5RnRVGuWv #ENGvIND pic.twitter.com/YnBMPWzw89
इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर चुका है. डेविड मलान को युजवेंद्र चहल ने एक फुल टॉस गेंद पर चलता कर दिया.मलान का कैच हर्षल पटेल ने लपका. मलान महज 19 रन बना सके. 9.1 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 55 रन है.
भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. युजवेंद्र चहल ने हैरी ब्रुक को चलता कर दिया है. ब्रुक ने आठ रनों का योगदान दिया. सात ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 42 रन है. डेविड मलान 15 और मोईन अली 0 रन पर हैं.
क्लिक करें- Richard Gleeson Debut: T20: कौन है 34 साल का ये अनजान बॉलर, जिसने डेब्यू में टीम इंडिया की हालत खराब कर दी
इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 5 ओवरों में तीन विकेट पर 27 रन है. लियाम लिविंगस्टोन को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. लिविंगस्टोन ने तीन चौके की मदद से 15 रन बनाए. डेविड मलान 8 और हैरी ब्रुक 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भुवनेश्वर कुमार को दूसरी सफलता मिल गई है. जोस बटलर 4 रन बनाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. इंग्लैंड का स्कोर 11/2.
इंग्लैंड को पहली गेंद पर झटका लगा है. जेसन रॉय को भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. जोस बटलर और डेविड मलान क्रीज पर हैं. 0.3 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर शून्य रन है.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 171 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 8 विकेट पर 170 रन बनाए. जडेजा ने 29 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे. वहीं रोहित शर्मा ने 31 और ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और महज एक रन बना सके. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने चार और रिचर्ड ग्लीसन ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 9, 2022
After being put to bat first, #TeamIndia post a total of 170/8 on the board. @imjadeja top scored with a fine 46* in the innings.
Scorecard - https://t.co/e1QU9hl9MM #ENGvIND pic.twitter.com/TOUuhCQfvk
भारतीय टीम को सातवां झटका लगा है. हर्षल पटेल 13 रन बनाकर जॉर्डन का शिकार बने. हर्षल का कैच रिचर्ड ग्लीसन ने लपका. भारत का स्कोर 17.2 ओवर्स में सात विकेट पर 147 रन है. रवींद्र जडेजा 25 और भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम का छठा विकेट गिर चुका है. दिनेश कार्तिक तीसरा रन लेने के चक्कर में बटलर के थ्रो पर रन आउट हो गए. कार्तिक ने 12 रनों की पारी खेली. 15.3 ओवर्स में भारत का स्कोर छह विकेट पर 127 रन है. रवींद्र जडेजा 19 और हर्षल पटेल एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- Virat Kohli-KRK: विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप तो KRK बोले, ‘ठंड पड़ गई भाई बेइज्जती कराकर, कुछ तो शर्म...’
भारतीय टीम के बल्लेबाजों का पवेलियन लौटना जारी है. अब सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सूर्यकुमार (15 रन) को क्रिस जॉर्डन ने सैम कुरेन के हाथों कैच आउट कराया. वहीं अगली गेंद पर हार्दिक पंड्या (12 रन) डेविड मलान को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 11 ओवरों में पांच विकेट पर 89 रन है.
8 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 69 रन है. सूर्यकुमार यादव 6 और हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन ने एक ही ओवर में भारत को दो तगड़े झटके दिए हैं. सातवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को डेविड मलान के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर सेट हो चुके ऋषभ पंत भी बटलर को कैच दे बैठे. कोहली ने एक और पंत ने 26 रनों का योगदान दिया.
☝️ Rohit Sharma
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2022
☝️ Virat Kohli
☝️ Rishabh Pant
Settling into international cricket nicely @RicGleeson! 🔥
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/hvBFJKeRKE
भारत का पहला विकेट गिर चुका है. रोहित शर्मा को रिचर्ड ग्लीसन ने बटलर के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 31 रनों की पारी खेली. 5.1 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 55 रन है. ऋषभ पंत 21 और विराट कोहली शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.
3 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 15 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- Ind Vs Eng 2nd T20: टीम इंडिया में हुए इतने बदलाव, टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा भी भूले खिलाड़ियों के नाम
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन.
Two changes to our XI and a debut for @ricgleeson! 👏
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2022
Jos wins the toss and we will bowl first.
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | @vitality_uk
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
England have won the toss and elect to bowl first in the 2nd T20I
— BCCI (@BCCI) July 9, 2022
A look at our Playing XI for the game 👇👇
Live - https://t.co/o5RnRVGuWv #ENGvIND pic.twitter.com/SkEUSwtzVW
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिछले मुकाबले की तुलना में भारतीय टीम में चार बदलाव हुए हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं.