scorecardresearch
 

Ind Vs Eng 2nd T20: टीम इंडिया में हुए इतने बदलाव, टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा भी भूले खिलाड़ियों के नाम

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि कुल चार बदलाव किए गए हैं. प्लेइंग-11 बताते वक्त रोहित शर्मा सिर्फ तीन ही नाम बता गए और आखिरी नाम भूल गए.

Advertisement
X
Team India Toss
Team India Toss
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच
  • टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. तीन मैच की सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया यहां पर सीरीज़ को अपने नाम करना चाहेगी. यह मैच काफी खास है क्योंकि विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया ने इस मैच में चार बदलाव किए हैं, टॉस के वक्त कुछ ऐसा हुआ कि रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों के नाम ही भूल गए. 

इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. जब रोहित शर्मा से टीम में हुए बदलावों के बारे में पूछा गया तब वह बोले कि विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है. उनके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी टीम में आए हैं. इसके अलावा चौथा नाम रोहित शर्मा भूल गए, जो ऋषभ पंत का नाम था.

Advertisement

लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें: 

बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जो 5 जुलाई को ही खत्म हुआ था. ऐसे में 7 जुलाई को हुए पहले टी-20 मैच में इन खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था और बाकी खिलाड़ियों को मौका मिला था. हालांकि ये सभी प्लेयर्स दो आखिरी टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए उपलब्ध हैं.  
 

दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की प्लेइंग-11:

स्टार प्लेयर्स की वापसी पर जिन चार खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, उनमें ईशान किशन, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल शामिल हैं. अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में ही डेब्यू किया था, जबकि दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जमाया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement