इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. तीन मैच की सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया यहां पर सीरीज़ को अपने नाम करना चाहेगी. यह मैच काफी खास है क्योंकि विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया ने इस मैच में चार बदलाव किए हैं, टॉस के वक्त कुछ ऐसा हुआ कि रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों के नाम ही भूल गए.
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. जब रोहित शर्मा से टीम में हुए बदलावों के बारे में पूछा गया तब वह बोले कि विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है. उनके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी टीम में आए हैं. इसके अलावा चौथा नाम रोहित शर्मा भूल गए, जो ऋषभ पंत का नाम था.
बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जो 5 जुलाई को ही खत्म हुआ था. ऐसे में 7 जुलाई को हुए पहले टी-20 मैच में इन खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था और बाकी खिलाड़ियों को मौका मिला था. हालांकि ये सभी प्लेयर्स दो आखिरी टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए उपलब्ध हैं.
England have won the toss and elect to bowl first in the 2nd T20I
A look at our Playing XI for the game 👇👇
Live - https://t.co/o5RnRVGuWv #ENGvIND pic.twitter.com/SkEUSwtzVWरोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
— BCCI (@BCCI) July 9, 2022
दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की प्लेइंग-11:
स्टार प्लेयर्स की वापसी पर जिन चार खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, उनमें ईशान किशन, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल शामिल हैं. अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में ही डेब्यू किया था, जबकि दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जमाया था.