एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल कर टी-20 सीरीज़ जीत ली है. इंग्लैंड को भारत ने 170 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारत की दमदार बॉलिंग के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों की एक ना चली और भारत ने इस मैच को 49 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी खत्म हुई तो लगा कि 170 रन कहीं कम ना पड़ जाएं, लेकिन भारतीय टीम की बॉलिंग ने ऐसा कमाल किया कि इंग्लैंड दूर-दूर कहीं टिक नहीं पाया. इंग्लैंड की टीम सिर्फ 121 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
भारत का स्कोर- 170/8 (20)
इंग्लैंड का स्कोर- 121/10 (17)
खास बात ये है कि एजबेस्टन में ही टीम इंडिया को टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था और अब एजबेस्टन में ही टी-20 सीरीज़ में जीत हासिल की है.
क्लिक करें: 'दीवारों के भी कान होते हैं', ऋषभ पंत को लेकर सच साबित हुई वसीम जाफर की 'भविष्यवाणी'
बॉलर्स का दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया की तरफ से बॉलिंग में सबसे बड़े हीरो भुवनेश्वर कुमार साबित हुए, जिन्होंने तीन विकेट झटके. भुवी ने एक बार फिर अपनी स्विंग से कमाल दिखाया और शुरुआत में दोनों ओपनर्स को जल्दी पवेलियन लौटा दिया. भुवनेश्वर ने अपने स्पेल में सिर्फ 15 रन दिए. भुवी को इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
भुवी के अलावा जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले. जबकि हार्दिक पंड्या और हर्षल पटेल भी 1-1 विकेट ले गए. इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, अंत में डेविड विली ने 33 रन बनाए लेकिन कोई भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाया.
India seal the series in Birmingham.
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2022
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/mYFEqnqxkI
रवींद्र जडेजा ने बचाई टीम इंडिया की लाज
इस मैच में भी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए और हर किसी को हैरान कर दिया. दोनों के बीच 49 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसमें रोहित शर्मा के तूफानी 31 रन शामिल हैं. पहली बार ओपनिंग करने आए पंत ने 26 रन बनाए.
टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली एक ही रन बना पाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (15), हार्दिक पंड्या (12) रन बनाकर फ्लॉप हुए. अंत में टीम इंडिया की लाज रवींद्र जडेजा ने बचाई, जिन्होंने 29 बॉल में 46 रन बनाए और टीम इंडिया के स्कोर को 170 तक पहुंचाया.
इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी टी-20 सीरीज़ जीत
2017- भारत 2-1 से जीता (इंडिया)
2018- भारत 2-1 से जीता (इंग्लैंड)
2021- भारत 3-2 से जीता (इंडिया)
2022- भारत 2-0 से आगे (इंग्लैंड)