IND vs ENG In Chennai: भारत ने इंग्लैंड को कोलकाता टी20 में 7 विकेट से हराया. इस तरह अब भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. 5 मैचों की सीरीज का अब दूसरा मुकाबला शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होना है. जहां प्लेइंग 11 का ऐलान करने से पहले टीम इंडिया को मंथन करना होगा. भारतीय टीम चेन्नई पहुंच चुकी है. टॉस कल शाम 6.30 बजे होगा.
शनिवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय टीम को कुछ चीजों को लेकर प्लानिंंग करनी होगी. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म बेहद गड़बड़ है. वहीं, शमी को क्या चेन्नई में मौका मिलेगा यह देखने वाली बात होगी. गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या बेहद महंगे साबित हुए थे. एक संभावना ऐसी जताई जा रही है कि अगर शमी चेन्नई में खेलते हैं तो नीतीश रेड्डी चेन्नई में बाहर बैठ सकते हैं. टीम इंडिया की बाकी प्लेइंग 11 में छेड़छाड़ मुश्किल है.
Kolkata ✈️ Chennai#TeamIndia have arrived for the 2nd #INDvENG T20I 😎
— BCCI (@BCCI) January 24, 2025
@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mlSXuJeVfh
सूर्या कोलकाता में खाता भी नहीं खोल पाए. उनको जोफ्रा आर्चर ने विकेट के पीछे फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया. टी20 में फुलटाइम कप्तान बनने के बाद सूर्या 11 मैचों में महज 23 की औसत से केवल 230 रन बना सके हैं. इस दौरान वो महज दो अर्धशतक जड़ने में सफल रहे. यानी एक बात तो साफ है कि कप्तान बनते ही उनके बल्ले में जंग में लग गई है.
ओवरऑल टी20 में सूर्या का रिकॉर्ड शानदार
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल श्रीलंका दौरे के जरिए टी20 में भारत के फुलटाइम कप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी. सूर्या का टी20 इंटरनेशनल करियर बेहतरीन रहा है. सूर्या ने भारत के लिए 79 टी20 इंटरनेशनल में 40.15 की औसत से 2570 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले. भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सूर्या से ज्यादा रन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाए. सूर्या बतौर कप्तान काफी शानदार रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है.
क्या मोहम्मद शमी को मिलेगा चेन्नई में मौका?
कोलकाता टी20 में भारत की प्लेइंग 11 से मोहम्मद शमी का नाम नदारद रहा. शमी की जगह टीम इंडिया ने रवि बिश्नोई को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. ऐसे में सवाल है कि क्या चेन्नई में मोहम्मद शमी को मौका मिलेगा या नहीं. कोलकाता में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा ने स्पष्ट किया कि अनुभवी तेज गेंदबाज को ईडन गार्डन्स की परिस्थितियों के कारण नहीं चुना गया. अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मुझे लगता है कि यह टीम मैनेजमेंट का फैसला था और उन्होंने सोचा कि इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह बेहतर ऑप्शन है.
शमी के 14 महीने बाद इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की उम्मीद थी, टॉस के समय सूर्यकुमार यादव द्वारा प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की घोषणा के बाद उनकी फिटनेस को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.
शमी भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 टीम का भी हिस्सा हैं, ऐसे में यह सवाल उठने लगे थे कि उनको टीम से क्यों बाहर रखा गया. शमी को आखिरी बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में देखा गया था.
हार्दिक पंड्या रहे महंगे
कोलकाता टी20 के दौरान हार्दिक पंड्या बेहद महंगे साबित रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 10.50 की इकोनॉमी रेट से 42 रन कुटवा दिए. हालांकि उनको दो विकेट जरूर मिले. लेकिन हार्दिक को अपने इकोनॉमी रेट पर कंट्रोल करना होगा. हार्दिक का टी20 में गेंदबाजी करते हुए इकोनॉमी रेट 8.20 का है.
𝗔 𝗱𝗼𝗺𝗶𝗻𝗮𝘁𝗶𝗻𝗴 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗘𝗱𝗲𝗻 𝗚𝗮𝗿𝗱𝗲𝗻𝘀! 💪 💪#TeamIndia off to a flying start in the T20I series, sealing a 7⃣-wicket win! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hoUcLWCEIP
भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन टी20 में क्या हुआ?
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को हुए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा दिया. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, नतीजतन इंग्लैंड 132 रनों पर पर आउट हो गई. जोस बटलर (68) हाइएस्ट स्कोरर रहे. भारत की से इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 3 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी. इसके बाद भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को 7 विकेट से 43 गेंदें शेष रहते पहले जीत लिया. अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेलकर गदर काट दिया.
इंग्लैंड पर भारी रही है भारतीय टीम
टी20 में भारतीय टीम हमेशा ही इंग्लैंड पर भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 14 मैच जीते, जबकि 11 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.
भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड
कुल मैच - 25
भारत जीता - 14
इंग्लैंड जीता - 11
टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
इंंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.
इंग्लैंड का भारत दौरा 2025: टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20, 22 जनवरी, कोलकाता (भारत 7 विकेट से जीता)
दूसरा टी20, 25 जनवरी, चेन्नई
तीसरा टी20, 28 जनवरी, राजकोट
चौथा टी20, 31 जनवरी, पुणे
पांचवां टी20, 2 फरवरी, मुंबई
वनडे सीरीज
पहला वनडे, 06 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे, 09 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे, 12 फरवरी, अहमदाबाद