scorecardresearch
 

लॉर्ड्स में दो स्पिन गेंदबाजों के खिलाने पर पंड्या ने खोला राज

तीसरे दिन लंच के समय इंग्लैंड की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी. टीम ने 89 पर चार विकेट गवां दिए थे. लंच के बाद 131 रन पर उनका पांचवां विकेट गिरा था.

Advertisement
X
अश्विन और कुलदीप
अश्विन और कुलदीप

Advertisement

हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा लॉर्ड्स टेस्ट के लिए दो स्पिन गेंदबाज खिलाने के फैसले का बचाव किया है.

भारतीय टीम मैच में कुलदीप यादव के रूप में अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज के साथ उतरी जबकि जब परिस्थिति तेज गेंदबाजों के मुताबिक थी और ऐसा लगा कि तीसरा तेज गेंदबाज टीम की मदद करता. पंड्या ने कुलदीप को खिलाने के फैसले का बचाव किया.

उन्होंने कहा, ‘जाहिर है इसके पीछे टीम प्रबंधन की कोई सोच रही होगी. अगर यह पांच दिनों का मैच होता तो स्पिनरों की भूमिका अहम होती. बारिश के कारण सबकुछ बदल गया.’

लंदन में टीम इंडिया के लंच में 'बीफ पास्ता', ट्विटर पर हुई जमकर खिंचाई

हार्दिक पंड्या को लगता है कि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद गेंदबाजों को मदद की कमी के कारण इंग्लैंड पूरी तरह से भारत पर हावी रहा.

Advertisement

इंग्लैंड ने भारत के 107 रन के जवाब में पहली पारी में छह विकेट पर 357 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 250 रन की हो गई है.

तीसरे दिन लंच के समय इंग्लैंड की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी. टीम ने 89 पर चार विकेट गवां दिए थे. लंच के बाद 131 रन पर उनका पांचवां विकेट गिरा था.

इसके बाद क्रिस वोक्स (नाबाद 120) और जॉनी बेयरस्टॉ (93) के बीच छठे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली और भारतीय टीम को मैच में वापसी के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद करनी होगी.

मोहम्मद कैफ बोले- सचिन, गांगुली और द्रविड़ जैसे दिग्गजों के साथ खेलना शानदार पल

पंड्या ने कहा, ‘लंच के बाद हमें कोई मदद नहीं मिली. यह समस्या थी. एक गेंदबाजी इकाई के रूप में, हमने कोशिश की लेकिन गेंद ने अचानक स्विंग करना बंद कर दिया और वे (वोक्स और बेयरस्टॉ) मैच को हमारी पकड़ से दूर ले गए.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा होता है- मैंने पहले भी टेस्ट में देखा है. आपको चार या पांच विकेट जल्दी मिल जाते हैं और फिर एक साझेदारी हो जाती है. हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ भी ऐसा कई बार हुआ है. यह खेल का एक हिस्सा है.’

Advertisement

गेंदबाजों के मुफीद हालात में भारतीय टीम पहली पारी में महज 107 रन बना सकी जिस पर पंड्या ने कहा कि वैसे हालात में इंग्लैंड की टीम को भी संघर्ष करना होता. उन्होंने कहा, ‘उन परिस्थितियों में खेलना मुश्किल था क्योंकि हल्की बारिश हो रही थी और विकेट में नमी थी. किसी भी टीम ने लगभग वही स्कोर बनाया होता.’

Advertisement
Advertisement