भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल करके टेस्ट सीरीज में वापसी करने पर है.
रजत पाटीदार को इस वजह से मिला मौका
यह मुकाबला मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार के लिए यादगार बन गया है. इस मुकाबले के जरिए रजत पाटीदार को टेस्ट डेब्यू करने का मिला है. रजत पाटीदार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 310वें खिलाड़ी है. रजत को टेस्ट कैप पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने थमाई. रजत के प्लेइंग-11 में होने के चलते सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
That Test Debut feeling 😃👌
🎥 When Rajat Patidar received his cap from former #TeamIndia pacer, Zaheer Khan 👏👏#INDvENG | @rrjjt_01 | @ImZaheer | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/gyYIdxVGmp— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
ज्यादातर क्रिकेट फैन्स और विशेषज्ञों का ये अनुमान था कि सरफराज खान को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिलेगा, लेकिन रजत बाजी मार गए. फर्स्ट क्लास आकंड़े देखें तो सरफराज खान का पलड़ा रजत पाटीदार के मुकाबले भारी है. लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार पर भरोसा दिखाया है. रजत पाटीदार को प्लेइंग-11 में शामिल करने की सबसे बड़ी वजह उनका ज्यादा अनुभवी होना है.
30 साल के पाटीदार ने सरफराज के मुकाबले ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, साथ ही वह उम्र में भी सरफराज से बड़े हैं. टेस्ट टीम में सरफराज को केएल राहुल के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया, जबकि रजत पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ गए थे. तब कोहली की जगह पाटीदार को स्क्वॉड में जगह मिली थी. पाटीदार पहले ही अपना वनडे डेब्यू भी कर चुके थे.
रजत ने इस मैच से पहले तक कुल 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 के एवरेज से चार हजार रन बनाए हैं. रजत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. रजत ने 2022-2023 के रणजी सीजन के 7 मैचों की 12 पारी में 565 रन 47.08 के एवरेज से बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक बनाए. वहीं उन्होंने 2021-22 सीजन में महज 6 मैचों की 9 पारी में 658 रन बनाए थे, इस दौरान उनका एवरेज 82.25 का रहा था.
रजत पाटीदार का करियर
फर्स्ट क्लास: 55 मैच, 4000 रन, 45.97 एवरेज, 12 शतक, 22 अर्धशतक
लिस्ट ए : 58 मैच, 1985 रन, 36.09 एवरेज, 3 शतक, 12 अर्धशतक
टी20: 50 मैच, 1640 रन, 37.27 एवरेज, 1 शतक, 14 अर्धशतक
ODI: 1 मैच, 22 रन, 22.00 एवरेज
सरफराज का फर्स्ट क्लास औसत लाजवाब
26 साल के सरफराज खान ने अब तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 3912 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. सरफराज खान का उच्चतम स्कोर नाबाद 301 और औसत लगभग 70 (69.85) का है. फर्स्ट क्लास औसत के मामले में सरफराज खान दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं. कमाल की बात ये है कि पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन को मिलाकर सरफराज का एवरेज 100 से ऊपर का रहा है.
बेस्ट बैटिंग एवरेज फर्स्ट क्लास मैच (मिनिमम 50 पारी):
डॉन ब्रैडमैन- 234 मैच 28067 रन, 95.14 औसत
विजय मर्चेंट- 150 मैच 13470 रन, 71.64 औसत
जॉर्ज हैडली- 103 मैच 9921 रन, 69.56 औसत
सरफराज खान- 45 मैच 3912 रन, 69.85 औसत
सरफराज खान का रिकॉर्ड
45 फर्स्ट क्लास मैच, 69.85 औसत, 3912 रन, 14 शतक, 11 अर्धशतक
37 लिस्ट-ए मैच, 34.94 औसत, 629 रन, 2 शतक
50 आईपीएल मैच, 585 रन, 22.50 औसत, 1 अर्धशतक
दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.