भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में टीम को शानदार जीत दिलाई थी. हालांकि, विकेटकीपिंग को लेकर वो निशाने पर रहे हैं. लेकिन चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में उन्होंने करामाती कैच लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
पंत ने हैरतअंगेज कैच लेकर न सिर्फ भारत को सफलता दिलाई बल्कि सबको हैरान भी किया. चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पहले सेशन में 4 विकेट झटककर इंग्लैंड को मुसीबत में डाल दिया. लंच के बाद दूसरे सेशन में भी भारत को जल्द ही पांचवां विकेट मिल गया. इसके बाद अगली सफलता के लिए टीम इंडिया को थोड़ा इंतजार करना पड़ा.
कप्तान विराट कोहली ने छठा विकेट निकालने के लिए मोहम्मद सिराज को गेंद सौंपी. ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिराज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. उन्होंने अटैक पर आते ही भारत को सफलता दिला दी. मोहम्मद सिराज की गेंद का ऑली पोप सामना कर रहे थे. सिराज की गेंद लेग साइड में बाहर की ओर जा रही थी, लेकिन पोप ने उसपर बल्ला अड़ा दिया और पंत ने अपने बाएं ओर डाइव मारते हुए शानदार कैच लपका.
What a catch from Rishabh Pant 😳😳
— middle stump (@middlestump4) February 14, 2021
What a player he is 🙌🏻🙌🏻🙌🏻 pic.twitter.com/dLt8udqNoH
ऋषभ पंत का कैच देखकर सभी हैरान रह गए. पूरी टीम उन्हें बधाई देने के लिए उनके पास आई. स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस का उत्साह आसमान पर पहुंच गया. दर्शकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.
इससे पहले पंत ने बैटिंग में अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए एक और अर्धशतक जमाया. मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी 300 रनों से आगे बढ़ाई, लेकिन एक घंटे के भीतर ही बचे हुए 4 विकेट गिर गए. भारत ने सिर्फ 29 रन जोड़. पंत 77 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद लौटे.