scorecardresearch
 

IND vs ENG 3rd ODI: मोहम्मद सिराज की बाउंसर पर चित हुए जोस बटलर, दो बार बदलना पड़ा हेलमेट

तेज गेंदाबाज मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह की जगह तीसरा वनडे खेलने का मौका मिला है. सिराज ने अंग्रेज कप्तान जोस बटलर को शार्ट पिच गेंदों पर काफी परेशान किया.

Advertisement
X
जोस बटलर (@Getty)
जोस बटलर (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच
  • मोहम्मद सिराज खेल रहे यह मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि मुकाबले की विजेता टीम वनडे सीरीज पर कब्जा कर लेगी. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला है. सिराज ने अपनी खतरनाक गेंदों से अंग्रेज बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.

Advertisement

लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें

दो मौकों पर किया बटलर को परेशान

सिराज के तो एक ओवर में दो बार बॉल अंग्रेज कप्तान जोस बटलर के हेलमेट पर जा लगी. यह वाकया पारी के 19वें ओवर की दूसरी एवं पांचवीं गेंद पर घटा. साथ ही इसके चलते खेल भी रुका रहा. बटलर भाग्यशाली रहे कि उन्हें कुछ हुआ नहीं और उन्होंने बैटिंग करना जारी रखा. हालांकि दोनों ही मौकों पर ही बटलर को हेलमेट जरूर बदलना पड़ा.

एक ओवर में लिए दो विकेट

मोहम्मद सिराज को इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. बुमराह पीठ में जकड़न के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. सिराज ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए सिराज ने मैच के दूसरे ही ओवर में दो विकेट चटका दिए. मोहम्मद सिराज ने पहले जॉनी बेयरस्टो और फिर जो रूट को चलता कर दिया, बेयरस्टो का कैच श्रेयस अय्यर और रूट का कैच रोहित शर्मा ने लपका. दोनों ही खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाए.

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली.

 

Advertisement
Advertisement