भारत नेे वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई है. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली. इसके अलावा क्रेग ओवरटन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में पांच विकेट से हरा दिया है.
.@RishabhPant17 played a fantastic match-winning knock and was our top performer from the second innings of the third #ENGvIND ODI. 👏 👏 #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
A summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/8YqskQkWH7
ऋषभ पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है. पंत ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए. भारत का स्कोर अब पांच विकेट पर 244 रन है. ऋषभ पंत 108 और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Rishabh Pant, you beauty!
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
Take a bow 💯💥👏#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/6bB6JWV8LW
हार्दिक पंड्या आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. हार्दिक को ब्रायडन कार्स ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. हार्दिक ने 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 71 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 206 रन है.
ऋषभ पंत ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया है. पंत ने 71 बॉल का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से यह मुकाम हासिल किया. भारत का स्कोर 31 ओवर्स की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 159 रन है. हार्दिक पंड्या 52 और ऋषभ पंत 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हार्दिक पंड्या ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस दौरान हार्दिक ने सात चौके उड़ाए हैं. 30.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 153 रन है. हार्दिक पंड्या 51 और ऋषभ पंत 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को मैच जीतने के लिए 107 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम का स्कोर 26.3 ओवर्स में चार विकेट पर 135 रन है. हार्दिक पंड्या 44 और ऋषभ पंत 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 63 रनों की साझेदारी हुई है.
भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. सूर्या को क्रेग ओवरटन ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 16.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 72 रन है. ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं.
विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को रीस टॉप्ली ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 8.3 ओवर्स में तीन विकेट पर 38 रन है. सूर्यकुामर यादव और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं.
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा को रीस टॉप्ली ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 5.3 ओवर्स में दो विकेट पर 29 रन है. विराट कोहली 10 और ऋषभ पंत 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. शिखर धवन महज एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. धवन को रीस टॉप्ली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है. रोहित शर्मा 12 और विराट कोहली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Toppers is at it again! ☝
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/2efir2v7RD
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/bH8dEvwtsz
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई है. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली. इसके अलावा क्रेग ओवरटन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
England are all out for 259 in 45.5 overs.
Hardik Pandya was pick of the bowlers with figures of 4/24 in 7 overs.
Scorecard - https://t.co/radUqNrOn1 #ENGvIND pic.twitter.com/RvZQvaPCqT
इंग्लैंड का नौवां विकेट गिर गया है. क्रेग ओवरटन 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. ओवरटन को चहल ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 45.4 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 258 रन है.
इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. डेविड विली युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. विली ने 18 रनों की पारी खेली. 44 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट 249 रन है.
हार्दिक पंड्या ने भारत को एक और एक सफलता दिलाई है. हार्दिक ने जोस बटलर को जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया है. बटलर ने 60 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड का स्कोर 37.1 ओवर्स मे ंसात विकेट पर 200 रन है. डेविड विली और क्रेग ओवरटन क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिर चुका है. लियाम लिविंगस्टोन को हार्दिक पंड्या ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. लिविंगस्टोन ने 27 रनों की पारी खेली. 36.4 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 198 रन है. जोस बटलर 60 और डेविड विली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- IND vs ENG 3rd ODI: मोहम्मद सिराज की बाउंसर पर चित हुए जोस बटलर, दो बार बदलना पड़ा हेलमेट
इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 29.4 ओवर्स में पांच विकेट पर 160 रन है. जोस बटलर 43 और लियाम लिविंगस्टोन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का पांचवां विकेट मोईन अली के रूप में गिरा, जो 34 रन बनाकर आउट हुए. मोईन को रवींद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.
24 ओवर्स की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 128 रन है. जोस बटलर 31 और मोईन अली 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड को चौथा झटका लग चुका है. बेन स्टोक्स 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. स्टोक्स को हार्दिक पंड्या ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. 13.2 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 74 रन है. जोस बटलर चार और मोईन अली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
The sprint and the catch, Ben Stokes is caught and bowled by @hardikpandya7 as England lose their fourth.
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
Live - https://t.co/qaVcGcMElB #ENGvIND pic.twitter.com/9hq3VPsfWi
इंग्लैंड को तीसरा झटका लग चुका है. जेसन रॉय 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है. रॉय को हार्दिक पंड्या ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 66 रन है. बेन स्टोक्स 24 और जोस बटलर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- IND vs ENG 3rd ODI: अंग्रेजों के होश उड़ा देने वाले जसप्रीत बुमराह तीसरा वनडे क्यों नहीं खेल रहे, जानें...
इंग्लैंड को मैच के दूसरे ही ओवर में डबल झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने पहले जॉनी बेयरस्टो और फिर जो रूट को चलता कर दिया, बेयरस्टो का कैच श्रेयस अय्यर और रूट का कैच रोहित शर्मा ने लपका. दोनों खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इंग्लैंड का स्कोर 2 ओवर्स में दो विकेट पर 12 रन है. जेसन रॉय 12 और बेन स्टोक्स खाता खोले बगैर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
A look at our Playing XI for the game.
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
Live - https://t.co/radUqNrOn1 #ENGvIND pic.twitter.com/TkbzNYfLrw
इंग्लिश की प्लेइंग-11: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवर्टन, रीस टॉपले और ब्रायडन कार्स.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया है. इस निर्णायक मैच से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उन्हें थोड़ी हेल्थ समस्या थी. बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच शुरू हो गया है. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया.
Captain @ImRo45 wins the toss and we will bowl first in the third and final ODI.
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
Live - https://t.co/qaVcGcMElB #ENGvIND pic.twitter.com/zmJ8FNMRSK
Time for one final push 😃👍
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
LET'S DO THIS 💪🏻#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/CrFGIxZ0Ie
ALL SET! 😎#TeamIndia ready for the final ODI against England at Manchester 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/wrexPa9Bwg
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
इंडिया की फुल स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड की फुल स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, एम. पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स,रीस टॉपली, डेविड विली.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच थोड़ी देर में खेला जाएगा. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में होगा. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.