scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs ENG 3rd ODI Scores: तीसरे वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत, ऋषभ पंत का धमाकेदार शतक

aajtak.in | 17 जुलाई 2022, 10:55 PM IST

IND vs ENG 2ND ODI LIVE Scores: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला गया. भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 260 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने पांच विकेट खोकरल हासिल कर लिया.

ऋषभ पंत (@Getty) ऋषभ पंत (@Getty)

हाइलाइट्स

  • इंडिया-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला
  • टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीता मुकाबला
  • सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
  • ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार शतक

भारत नेे वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई है. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली. इसके अलावा क्रेग ओवरटन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए.

10:55 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की पांच विकेट से जीत

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में पांच विकेट से हरा दिया है.

10:41 PM (2 वर्ष पहले)

पंत का शानदार शतक

Posted by :- Anurag Jha

ऋषभ पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है. पंत ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए. भारत का स्कोर अब पांच विकेट पर 244 रन है. ऋषभ पंत 108 और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:19 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या आउट

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. हार्दिक को ब्रायडन कार्स ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. हार्दिक ने 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 71 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 206 रन है.

9:55 PM (2 वर्ष पहले)

पंत का भी पचासा

Posted by :- Anurag Jha

ऋषभ पंत ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया है. पंत ने 71 बॉल का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से यह मुकाम हासिल किया. भारत का स्कोर 31 ओवर्स की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 159 रन है. हार्दिक पंड्या 52 और ऋषभ पंत 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
9:51 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस दौरान हार्दिक ने सात चौके उड़ाए हैं. 30.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 153 रन है. हार्दिक पंड्या 51 और ऋषभ पंत 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को मैच जीतने के लिए 107 रनों की जरूरत है.

9:35 PM (2 वर्ष पहले)

पंड्या-पंत की शानदार बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर 26.3 ओवर्स में चार विकेट पर 135 रन है. हार्दिक पंड्या 44 और ऋषभ पंत 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 63 रनों की साझेदारी हुई है. 

8:56 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के चार विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. सूर्या को क्रेग ओवरटन ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 16.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 72 रन है. ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं.

8:21 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली आउट हुए

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को रीस टॉप्ली ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 8.3 ओवर्स में तीन विकेट पर 38 रन है. सूर्यकुामर यादव और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं.

8:08 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. कप्तान रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा को रीस टॉप्ली ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 5.3 ओवर्स में दो विकेट पर 29 रन है. विराट कोहली 10 और ऋषभ पंत 0 रन  बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:55 PM (2 वर्ष पहले)

शिखर धवन आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. शिखर धवन महज एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. धवन को रीस टॉप्ली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है. रोहित शर्मा 12 और विराट कोहली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:15 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 260 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई है. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली. इसके अलावा क्रेग ओवरटन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए.

7:11 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 9 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का नौवां विकेट गिर गया है. क्रेग ओवरटन 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. ओवरटन को चहल ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 45.4 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 258 रन है.

7:07 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के आठ विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. डेविड विली युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. विली ने 18 रनों की पारी खेली. 44 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट  249 रन है.

6:33 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के सात विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या ने भारत को एक और एक सफलता दिलाई है. हार्दिक ने जोस बटलर को जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया है. बटलर ने 60 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड का स्कोर 37.1 ओवर्स मे ंसात विकेट पर 200 रन है. डेविड विली और क्रेग ओवरटन क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:30 PM (2 वर्ष पहले)

लिविंगस्टोन हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का छठा विकेट गिर चुका है. लियाम लिविंगस्टोन को हार्दिक पंड्या ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. लिविंगस्टोन ने 27 रनों की पारी खेली. 36.4 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 198 रन है. जोस बटलर 60 और डेविड विली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

6:05 PM (2 वर्ष पहले)
5:59 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर- 160/4

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 29.4 ओवर्स में पांच विकेट पर 160 रन है. जोस बटलर 43 और लियाम लिविंगस्टोन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का पांचवां विकेट मोईन अली के रूप में गिरा, जो 34 रन बनाकर आउट हुए. मोईन को रवींद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 

5:35 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर- 128/4

Posted by :- Anurag Jha

24 ओवर्स की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 128 रन है. जोस बटलर 31 और मोईन अली 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

4:42 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के चार विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को चौथा झटका लग चुका है. बेन स्टोक्स 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. स्टोक्स को हार्दिक पंड्या ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. 13.2 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 74 रन है. जोस बटलर चार और मोईन अली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
4:24 PM (2 वर्ष पहले)

जेसन रॉय आउट हुए

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को तीसरा झटका लग चुका है. जेसन रॉय 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है. रॉय को हार्दिक पंड्या ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 66 रन है. बेन स्टोक्स 24 और जोस बटलर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

3:43 PM (2 वर्ष पहले)

सिराज ने दिया डबल झटका

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को मैच के दूसरे ही ओवर में डबल झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने पहले जॉनी बेयरस्टो और फिर जो रूट को चलता कर दिया, बेयरस्टो का कैच श्रेयस अय्यर और रूट का कैच रोहित शर्मा ने लपका. दोनों खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इंग्लैंड का स्कोर 2 ओवर्स में दो विकेट पर 12 रन है. जेसन रॉय 12 और बेन स्टोक्स खाता खोले बगैर क्रीज पर हैं.

3:15 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.

3:14 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लिश की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लिश की प्लेइंग-11: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवर्टन, रीस टॉपले और ब्रायडन कार्स.

Advertisement
3:13 PM (2 वर्ष पहले)

बड़े मैच से बुमराह बाहर

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया है. इस निर्णायक मैच से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उन्हें थोड़ी हेल्थ समस्या थी. बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया.

3:10 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच शुरू हो गया है. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया.

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

BCCI का ट्वीट

Posted by :- Shribabu Gupta
2:31 PM (2 वर्ष पहले)

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta
2:31 PM (2 वर्ष पहले)

इंडिया की फुल स्क्वॉड

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडिया की फुल स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

Advertisement
2:30 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की फुल स्क्वॉड

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड की फुल स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, एम. पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स,रीस टॉपली, डेविड विली.

2:29 PM (2 वर्ष पहले)

इंडिया-इंग्लैंड तीसरा वनडे थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच थोड़ी देर में खेला जाएगा. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में होगा. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

Advertisement
Advertisement