टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का शुमार दुनिया के बेस्ट फील्डर में किया जाता है. एक बार फिर जडेजा ने इस बात को साबित किया है. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आयोजित तीसरे वनडे में दो बेहतरीन कैच पकड़े. ये दोनों कैच जडेजा ने हार्दिक पंड्या के एक ही ओवर में लपके.
पहले लियाम लिविंगस्टोन को किया चलता
सबसे पहले उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन का कैच पकड़ा. पारी के 37वें ओवर की तीसरी गेंद को लिविंगस्टोन फाइन लेग के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री रोप के बेहद नजदीक खड़े जडेजा ने गेंद पर नियंत्रण रखते हुए उसे लपक लिया. इसके दो गेंद बाद हार्दिक की गेंद पर जडेजा ने इंग्लिश कप्तान बटलर को भी पवेलियन भेजा.
...फिर जोस बटलर का लिया कैच
जोस बटलर का यह कैच काफी अद्भुत अच्छा था क्योंकि जडेजा ने कैच लेन से पहले तो काफी दूरी तय की. बाद में उन्होंने डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. बटलर का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम संभल नहीं पाई और वह 275 से पहले ही ऑलआउट हो गई. सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा के कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
भारत को 260 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं ओपनर जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा क्रेग ओवरटन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए.