इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (17 जुलाई) को खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है. मैनचेस्टर में खेल गए इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 260 का टारगेट मिला था जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है.
भारतीय टीम की जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या हीरो बनकर उभरे. पंत ने शानदार 125 रनों की पारी खेली. वहीं पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच और हार्दिक पंड्या को ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
इंग्लैंड- 259/10 (45.5 ओवर)
भारत- 261/5 (42.1 ओवर)
भारत का टॉप ऑर्डर हुआ था ध्वस्त
दूसरे मैच की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का टॉप-ऑर्डर फ्लॉप रहा. सबसे पहले शिखर धवन पवेलियन चलते बने. धवन (1 रन) को रीस टॉप्ली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए. चार चौकों की मदद से 17 रन बनाने वाले रोहित को भी रीस टॉप्ली ने पवेलियन लौटा दिया.
दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें बढ़ गई थीं लेकिन कोहली भी टॉप्ली की बॉल पर जोस बटलर को कैच दे बैठे. कोहली ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके चलते भारत का स्कोर चार विकेट पर 72 रन हो गया.
...फिर पंत-हार्दिक ने किया कमाल
72 रन पर चार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने 133 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापस लौटाया. हार्दिक ने 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 71 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. ऋषभ पंत 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत ने अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के उड़ाए. पंत के वनडे इंटरनेशनल का यह पहला शतक रहा. दोनों की बैटिंग का ही नतीजा था कि भारत ने 47 गेंद बाकी रहते टारगेट को हासिल कर लिया.
इंग्लैंड के लिए बटलर ने जड़ा था अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं ओपनर जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 34 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा क्रेग ओवरटन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए.