IND Vs ENG 3rd T20I Pitch, Weather: टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट में पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. अंग्रेज टीम इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच हार गई है. जो कोलकाता और चेन्नई में हुए थे.
अंग्रेज टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस सीरीज में यह कहकर हलचल मचा दी थी कि कोलकाता में धुंध (स्मॉग) के कारण भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का विकेट लेना अधिक कठिन हो गया था. उन्होंने यह बात कोलकाता की कंडीशन को लेकर कही थी, उस मुकाबले में ब्रूक वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंस गए थे.
वहीं चेन्नई में साफ मौसम की स्थिति में ब्रूक एक बार फिर वरुण का शिकार हो गए. उनके आउट होने के बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया कि क्या चेन्नई में भी ब्रूक को दृश्यता की समस्या थी?
ऐसे में स्मॉग का साया क्या राजकोट में भी दिख सकता है? यहां मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा, आइए आपको इस बारे में बताते हैं. सबसे पहली बात तो यह है कि तीसरे टी20 मैच के दौरान बारिश की कोई बाधा नहीं रहेगी, यह मुकाबला आज (मंगलवार) भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. ऐसे में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
एक्यूवेदर के अनुसार, वायु की गुणवत्ता ठीक रहेगी. पीएम 10 का स्तर 114 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहने की उम्मीद है, जबकि पीएम 2.5 का स्तर लगभग 58 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, जो सामान्य दृश्यता को दर्शाता है, जो निश्चित रूप से कोलकाता से बेहतर है. AQI.in के अनुसार, मंगलवार को राजकोट में दृश्यता 10 किमी है तथा 10 प्रतिशत बादल छाए हुए हैं.
राजकोट की पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
राजकोट के मैदान की कंडीशन्स पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. निरंजन शाह स्टेडियम ने 2023 में एक हाई स्कोरिंग मैच की मेजबानी की, जो इस वेन्यू पर खेला गया आखिरी टी20I भी है. भारत ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए थे. तब स्पिन और पेस दोनों के लिए सहायता थी, क्योंकि भारत ने श्रीलंका को केवल 16.5 ओवर में 137 रन पर समेट दिया, जिसमें अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने मिलकर पांच विकेट लिए थे.
2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच में मेजबान टीम प्रत्येक पारी में 400 से अधिक बनाए थे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 300 से अधिक रन बनाए, लेकिन अंतिम पारी में रवींद्र जडेजा के पांच विकेट लेने के बाद वे सिर्फ 122 रन पर आउट हो गए.
तीसरे टी20 के लिए इंग्लैंड ने नहीं किया कोई बदलाव
तीसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. इन दो हार के बावजूद बटलर अपनी प्लेइंग-11 में बगैर बदलाव के ही मैदान में उतरेंगे.
राजकोट T20I के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड.
The right energy 🔋
— BCCI (@BCCI) January 28, 2025
The perfect synergy 🌀#TeamIndia 🇮🇳 all in readiness for the 3rd T20I in Rajkot 💪🏻#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VcaEIEHpC7
भारत की प्लेइंग 11 में भी होंगे बदलाव
शिवम दुबे और रमनदीप सिंह दोनों को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है, तो ध्रुव जुरेल के साथ-साथ लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई को इस मुकाबले से बाहर रहना पड़ सकता है. बिश्नोई अब तक इस सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. जबकि जुरेल चेन्नई टी20 में मौके को भुना नहीं पाए थे और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. .
सूर्या-सैमसन से दमदार खेल की उम्मीद
इस मुकाबले में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी, जो इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सूर्या के अलावा संजू सैमसन से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जिनकी शॉर्ट बॉल पर कमजोरी उजागर हुई है. जहां तक इंग्लैंड का सवाल है तो उसे टी20 सीरीज को जीवंत बनाए रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इंग्लैंड की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी में केवल कप्तान जोस बटलर ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. गेंदबाजी में आर्चर ने विकेट चटकाए हैं, हालांकि वो पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. आदिल राशिद ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं मोहम्मद शमी को इस मुकाबले में मौका मिलेगा या नहीं यह भी देखना होगा.
तीसरे टी20 में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
राजकोट में अब तक एक ही मैच हारी टीम इंडिया
यदि भारतीय टीम तीसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. इस तरह वो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं टी20 सीरीज जीत लेगी. बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं. इसमें भारतीय टीम ने 4 सीरीज जीतीं और 3 हारी हैं. एक सीरीज ड्रॉ रही थी.
ग्लैंड टीम राजकोट में अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम यहां 5 टी20 मैच पहले ही खेल चुकी है. इसमें टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं, जबकि एक हारा है. भारतीय टीम इस मैदान पर 2017 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं हारी है. ऐसे में उसका इस मैदान पर धांसू रिकॉर्ड रहा है.
भारत-इंग्लैंड h2h (टी20I)
कुल मैच - 26
भारत जीता- 15
इंग्लैंड जीता- 11
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.