scorecardresearch
 

IND vs ENG: कोहली के शतक से मजबूत हुआ भारत, इंग्लैंड को 521 रनों की चुनौती

भारत इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेल चुका है जिनमें से वह सिर्फ 1 मैच जीत पाया है जबकि 2 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.

Advertisement
X
India vs England
India vs England

Advertisement

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 161 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 168 रनों की बढ़त हासिल हुई.

LIVE स्कोरबोर्ड

इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बना लिए. केटन जेनिंग्स 13 जबकि एलिस्टेयर कुक 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेजबान टीम अब भी लक्ष्य से 498 रन दूर है.

Advertisement

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 521 रनों का विशाल लक्ष्य

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 197 गेंदें खेलीं और 10 चौके लगाए.

कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 208 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 72 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या 52 गेंदों में सात चौके और एक छक्का मार 52 रनों पर नाबाद रहे.

इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने तीन विकेट लिए. बेन स्टोक्स को दो सफलताएं मिलीं जबकि जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स के हिस्से एक-एक विकेट आया.

कोहली का 23वां टेस्ट शतक

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक लगाया है. पहली पारी में शतक से चूकने वाले कोहली ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक जड़ दिया. कोहली ने मुश्किल हालात में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धरती पर टेस्ट शतक जड़कर अपनी क्लास का परिचय दिया.

दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 113 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को बेहत मजबूत स्थिति में पहुंचाया. कोहली 197 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 शानदार चौके लगाए.

Advertisement

टीम इंडिया की दूसरी पारी

दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन (44) और लोकेश राहुल (36) की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. बेन स्टोक्स ने राहुल को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया.

धवन ने इसके बाद पुजारा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 111 तक पहुंचा दिया. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने अर्धशतक से सिर्फ छह रन दूर था तभी लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ के पास चली गई और धवन को पवेलियन लौटना पड़ा. धवन ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए.

पुजारा ऑफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में पवेलियन लौटे. उन्होंने स्टोक्स की गेंद पर पहली स्लिप में कुक को कैच थमाया. पुजारा ने पिछली 16 प्रथम श्रेणी पारियों में पहले अर्धशतक के दौरान 208 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे.

वोक्स ने कोहली को एलबीडब्ल्यू कर उनकी पारी का अंत किया. कोहली ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन ‘अंपायर्स कॉल’ आने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

एंडरसन ने अगले ओवर में पदार्पण कर रहे ऋषभ पंत (01) को स्लिप में कुक के हाथों कैच कराया. रहाणे आदिल राशिद (तीन विकेट पर 101 रन) की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए. मोहम्मद शमी (03) को राशिद ने पवेलियन भेजा. इसके बाद कोहली ने पारी घोषित कर दी.

Advertisement

पंड्या के पंच से इंग्लैंड 161 रनों पर ढेर

भारत को पहली पारी में 329 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 161 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 168 रनों की बढ़त हासिल हुई. टीम इंडिया की तरफ से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट झटके. यह पंड्या के टेस्ट करियर का बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन था. ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.

इंग्लैंड की पहली पारी

इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की लेकिन ईशांत शर्मा ने 54 रन के कुल स्कोर पर कुक का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई. ईशांत ने एलिस्टेयर कुक (29) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. इसी स्कोर पर बुमराह ने केटन जेनिंग्स (20) को भी पंत की सहायता से पवेलियन भेजा.

ईशांत ने ओली पोप (10) को भी पंत की मदद से आउट किया. यहां से पंड्या हावी हो गए. उन्होंने अपना पहला शिकार इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट (16) को बनाया. रूट 86 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. बेन स्टोक्स (10) को आउट कर शमी ने अपना खाता खोला.

Advertisement

पंड्या ने जॉनी बेयरस्टो (15), क्रिस वोक्स (8), आदिल राशिद (5), और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को लगातार अंतराल पर आउट कर इंग्लैंड का भारत के स्कोर से आस-पास जाना भी नामुमकिन कर दिया.

जोस बटलर (39) ने अंत में कुछ बड़े शॉट खेल इंग्लैंड के स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन टांगने की कोशिश की. उनकी 32 गेंदों की पारी में दो छक्के और तीन चौके शामिल रहे. उन्होंने 10वें विकेट के लिए जेम्स एंडरसन के साथ (नाबाद 1) 33 रनों की साझेदारी की. बटलर इंग्लैंड के आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे.

कोहली और रहाणे के दम पर भारत ने बनाए 329 रन  

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए. उनके अलावा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 131 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली.

कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करके भारत के अच्छे स्कोर की नींव रखी.

Advertisement

इस मैच से टेस्ट में डेब्यू कर रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 24 रन पर आउट हो गए. उन्होंने 51 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया.

पंत के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 14 रन का योगदान दिया. ईशांत शर्मा ने नाबाद एक, मोहम्मद शमी ने तीन रन बनाए जबकि जसप्रीत बुमराह पहली गेंद पर खाता खोले बिना बोल्ड हो गए.

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 64 रन पर तीन विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 72 रन तीन विकेट, क्रिस वोक्स ने 75 रन पर तीन विकेट और आदिल राशिद ने 46 रन पर एक विकेट हासिल किया.

भारत की पहली पारी

इस सीरीज में पहली बार भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. शिखर धवन (35) और लोकेश राहुल (23) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े.

वोक्स ने पांच रनों के भीतर दोनों को पवेलियन भेज दिया. वोक्स ने पहले धवन को जोस बटलर के हाथों कैच कराया और फिर 65 के कुल स्कोर पर राहुल को पवेलियन भेज दिया. राहुल वोक्स की इनकटर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

डीआरएस का फैसला भी उनके पक्ष में नहीं गया.  धवन ने 65 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए. वहीं राहुल ने 53 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए.

Advertisement

भारत का तीसरा विकेट 27वें ओवर की चौथी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (14) के रूप में गिरा. चेतेश्वर पुजारा 31 गेंद में 14 रन बनाने के बाद वोक्स की गेंद पर हुक शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए.

कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए. उन्होंने 152 गेंद में 97 रन बनाए जबकि रहाणे भी तिहरे अंक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन 81 रन पर आउट हो गए. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करके भारत के अच्छे स्कोर की नींव रखी.

कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए और 23वें टेस्ट शतक से तीन रन से चूक गए. लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर पहली स्लिप में बेन स्टोक्स ने उनका कैच लपका. कोहली अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए.

इससे पहले रहाणे ने एक साल में पहला अर्धशतक जमाया लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलिस्टेयर कुक को कैच देकर लौटे. रहाणे ने 131 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े.

हार्दिक पंड्या 58 गेंद में 14 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए. उनका कैच स्लिप में जोस बटलर ने लपका. भारत ने 323 के कुल स्कोर पर ऋषभ पंत (24) के रूप में अपना सातवां विकेट खोया.

पंत के जाने तीन रन बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविचंद्रन अश्विन (14) को बोल्ड कर दिया. जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद शमी (3) और जसप्रीत बुमराह (0) को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया.

एंडरसन ने भारत के खिलाफ पूरे किए 100 विकेट

एंडरसन ने भारत के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे किए. एंडरसन टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 105 विकेट लिए हैं.

  

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को दी पहले बैटिंग

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं. मुरली विजय, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं और उनकी जगह शिखर धवन, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.

इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. सैम कुरेन की जगह बेन स्टोक्स वापस आए हैं. ऋषभ पंत इस मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं. उन्हें कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप दी है. पंत टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 291वें खिलाड़ी हैं.

नॉटिंघम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

नॉटिंघम में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच 1959 में खेला था जिसमें उसे पारी और 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारत इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेल चुका है जिनमें से वह सिर्फ 1 मैच जीत पाया है जबकि 2 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.

भारत ने इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट जीत 2007 में दर्ज की थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान की इस जीत में अहम भूमिका रही. उन्होंने इस मैच में कुल 134 रन देते हुए 9 विकेट लेकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई थी.

ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में भारत-इंग्लैंड का रिकॉर्ड

4-8 जून 1959: इंग्लैंड पारी और 59 रनों से विजयी

4-9 जुलाई 1996: टेस्ट मैच ड्रॉ

8-12 अगस्त 2002: टेस्ट मैच ड्रॉ

27-31 जुलाई 2007: भारत 7 विकेट से विजयी

29 जुलाई-1 अगस्त 2011: इंग्लैंड 319 रनों से विजयी

9-13 जुलाई 2014: टेस्ट मैच ड्रॉ

पिछली बार दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था मुकाबला

ट्रेंट ब्रिज की पिच 2014 (जब दोनों टीमों के बीच पिछली बार यहां भिड़ंत हुई थी) से काफी अलग दिख रही है. भारत ने सपाट पिच पर दो पारियों में 457 और नौ विकेट पर 391 रन पर पारी घोषित की थी जिसमें इंग्लैंड ने एक बार बल्लेबाजी करते हुए 496 रन बनाए थे तथा यह मैच ड्रॉ रहा था.

प्लेइंग इलेवन:

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड:

जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, ओलिवर पोप, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स.

Advertisement
Advertisement