Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. मुकाबले के चौथे दिन (18 फरवरी) यशस्वी जायसवाल ने गजब का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. यशस्वी ने 236 गेंदों पर नाबाद 214 रनों की पारी खेली. यशस्वी ने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए.
यशस्वी अब टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. यशस्वी ने पाकिस्तान के वसीम अकरम की बराबरी कर ली है, जिन्होंने अक्टूबर 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 257 रनों की पारी में 12 छक्के लगाए थे. यशस्वी के पास अकरम के 27 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उससे पहले ही पारी दूसरी घोषित कर दी.
The joy and appreciation say it all! ☺️ 👏
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
Where were you when Yashasvi Jaiswal scored his second Double Ton in Tests 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kun7eMiFdw
एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के
12 यशस्वी जयसवाल (भारत) बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024 *
12 वसीम अकरम (पाकिस्तान) बनाम जिम्बाब्वे शेखपुरा 1996
11 मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम जिम्बाब्वे पर्थ 2003
11 नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड क्राइस्टचर्च 2002
11 ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) बनाम पाकिस्तान शारजाह 2014
11 ब्रैंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) बनाम श्रीलंका क्राइस्टचर्च 2014
11 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम साउथ अफ्रीका केप टाउन 2016
11 कुसल मेंडिस (श्रीलंका) बनाम आयरलैंड गॉल 2023
यशस्वी जायसवाल टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. यशस्वी ने नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया. सिद्धू और मयंक ने एक टेस्ट पारी में 8-8 छक्के लगाए थे. यशस्वी भारत की ओर से किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. यशस्वी ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 की सीरीज में 19 छक्के लगाए थे.
भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के
22 यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड 2024 *
19 रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका 2019
14 हरभजन सिंह बनाम न्यूजीलैंड 2010
11 नवजोत सिद्धू बनाम श्रीलंका 1994
इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट
इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट दिया है. भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन बनाए. बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बड़ी बढ़त मिली थी.