India vs England 4th T20 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने 15 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली. सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी (रविवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की जीत में कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा और स्पिनर रवि बिश्नोई का अहम रोल रहा. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए. हर्षित तो टी20 इंटरनेशनल में पहली बार भारत के लिए खेलने उतरे थे. देखा जाए तो भारतीय टीम पिछले छह सालों में अपने घरेलू मैदान पर कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. उसकी आखिरी हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी. तब से 17 श्रृंखलाओं में, भारत ने 15 जीते और दो ड्रॉ रहे.
ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही. पावरप्ले में उसने 60 रन बनाए. पावरप्ले की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने बेन डकेट (39) को चलता किया. फिर अक्षर पटेल ने फिल सॉल्ट (23) और बिश्नोई ने जोस बटलर (2) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा ने लियाम लिविंगस्टोन (9) को आउट करके भारत को चौथी सफलता दिलाई.
हालांकि हैरी ब्रूक क्रीज पर डट गए और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर मुकाबले में रोमांच लाने की कोशिश की. ब्रूक ने 26 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और ब्रायडन कार्स (0) को आउट करके इंग्लैंड को फिर बैकफुट पर ढकेल दिया. हर्षित राणा ने इसके बाद जैकब बेथेल (6) और जेमी ओवर्टन (19) को चलता किया. जबकि रवि बिश्नोई ने जोफ्रा आर्चर (0) को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड का आखिरी विकेट साकिब महमूद के रूप में गिरा, जिन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया.
यह भी पढ़ें: पुणे टी20 में अचानक हुई हर्षित राणा की एंट्री... खेला अपना डेब्यू मुकाबला, जानें पूरा मामला
इंग्लैंड की पारी का स्कोरकार्ड: (166/10, 19.4 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
बेन डकेट | कैच सूर्यकुमार, बोल्ड रवि बिश्नोई | 39 |
फिल सॉल्ट | बोल्ड अक्षर पटेल | 23 |
जोस बटलर | कैच हर्षित राणा, बोल्ड रवि बिश्नोई | 2 |
लियाम लिविंगस्टोन | कैच सैमसन, बोल्ड हर्षित राणा | 9 |
हैरी ब्रूक | कैच अर्शदीप, बोल्ड वरुण चक्रवर्ती | 51 |
ब्रायडन कार्स | कैच रिंकू, बोल्ड वरुण चक्रवर्ती | 0 |
जैकब बेथेल | कैच सूर्यकुमार, बोल्ड हर्षित राणा | 6 |
जोफ्रा आर्चर | बोल्ड रवि बिश्नोई | 0 |
जेमी ओवर्टन | बोल्ड हर्षित राणा | 19 |
साकिब महमूद | कैच अक्षर, बोल्ड अर्शदीप सिंह | 1 |
विकेट पतन: 62-1 (बेन डकेट, 5.6 ओवर), 65-2 (फिल सॉल्ट, 6.5 ओवर), 67-3 (जोस बटलर, 7.3 ओवर), 95-4 (लियाम लिविंगस्टोन, 11.2 ओवर), 129-5 (हैरी ब्रुक, 14.3 ओवर), 133-6 (ब्रायडन कार्स, 14.5 ओवर), 137-7 (जैकब बेथेल, 15.5 ओवर), 146-8 (जोफ्रा आर्चर, 16.5 ओवर), 163-9 (जेमी ओवर्टन, 18.6 ओवर), 166-10 ( साकिब महमूद, 19.4 ओवर)
हर्दिक और 'प्लेर ऑफ द मैच' शिवम ने जड़े अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 181 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसे दूसरे ही ओवर में 12 रनों के स्कोर पर तीन झटके लगे. तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने उस ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन (2) को आउट किया. संजू इस सीरीज में चौथी बार शॉर्ट बॉल पर आउट हुए. संजू का कैच ब्रायडन कार्स ने लपका. साकिब ने इसके बाद अगली गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा (0) को पवेलियन रवाना कर दिया. ओवर की आखिरी बॉल पर महमूद ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) को भी चलता कर दिया.
इसके बाद अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन वो अपने स्कोर को बड़ा नहीं कर सके. पहले अभिषेक 29 रनों के निजी स्कोर पर स्पिनर आदिल राशिद का शिकार बने. फिर ब्रायडन कार्स ने रिंकू (30) की पारी खत्म कर दी. रिंकू के आउट होने के समय भारत का स्कोर 5 विकेट पर 79 रन था. यहां से हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने मिलकर छठे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप की.
हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. हार्दिक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जेमी ओवर्टन की बॉल पर जोस बटलर के हाथों लपके गए. हार्दिक के आउट होने के कुछ देर बाद शिवम दुबे ने लगातार दो चौके जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. फिर भारतीय पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे. सबसे पहले अक्षर पटेल को ओवर्टन ने कैच आउट कराया. जबकि अर्शदीप सिंह (0) और शिवम दुबे रनआउट हुए. शिवम ने 34 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि जेमी ओवर्टन ने दो विकेट हासिल किया.
भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (181/9, 20 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
संजू सैमसन | कैच कार्स, बोल्ड साकिब महमूद | 2 |
तिलक वर्मा | कैच आर्चर, बोल्ड साकिब महमूद | 0 |
सूर्यकुमार यादव | कैच कार्स, बोल्ड साकिब महमूद | 0 |
अभिषेक शर्मा | कैच बेथेल, बोल्ड आदिल राशिद | 29 |
रिंकू सिंह | कैच राशिद, बोल्ड ब्रायडन कार्स | 30 |
शिवम दुबे | रनआउट | 53 |
हार्दिक पंड्या | कैच बटलर, बोल्ड जेमी ओवर्टन | 53 |
अक्षर पटेल | कैच बेथेल, बोल्ड जेमी ओवर्टन | 5 |
अर्शदीप सिंह | रनआउट | 0 |
रवि बिश्नोई | नाबाद | 0* |
विकेट पतन: 12-1 (संजू सैमसन, 1.1 ओवर), 12-2 (तिलक वर्मा, 1.2 ओवर), 12-3 (सूर्यकुमार यादव, 1.6 ओवर), 57-4 (अभिषेक शर्मा, 7.2 ओवर), 79-5 (रिंकू सिंह, 10.4 ओवर), 166-6 (हार्दिक पंड्या, 17.6 ओवर), 180-7 (अक्षर पटेल, 19.2 ओवर), 180-8 (अर्शदीप सिंह, 19.3 ओवर), 181-9 (शिवम दुबे, 20 ओवर)
शमी समेत ये खिलाड़ी प्लेइंग-11 से बाहर
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए. ऑलराउंडर शिवम दुबे, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और बल्लेबाज रिंकू सिंह को इस मुकाबले में भाग लेने का मौका मिला. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी और ध्रुव जुरेल इस मैच से बाहर रहे. वहीं इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव देखने को मिला. ऑलराउंडर जैकेब बेथेल और फास्ट बॉलर साकिब महमूद इस मुकाबले में खेले. उन्होंने क्रमश: जेमी स्मिथ और मार्क वुड की जगह ली.
चौथे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.
कन्कशन सब्स्टीट्यूट: हर्षित राणा
चौथे टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
भारत इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. फिर चेन्नई टी20 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट विकेट से हराया. हालांकि इंग्लिश टीम ने पलटवार करते हुए राजकोट टी20 में भारत को 26 रनों से पराजित किया.
देखा जाए तो टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड पर थोड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 16 मैच जीते, जबकि 12 में इंग्लैंड को विजय हासिल हुई. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है, तब टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.
भारत-इंग्लैंड h2h (टी20I)
कुल मैच - 28
भारत जीता- 16
इंग्लैंड जीता- 12
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20: 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20: 25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता
तीसरा टी20: 28 जनवरी- राजकोट, इंग्लैंड की 26 रनों से जीत
चौथा टी20: 31 जनवरी- पुणे, भारत की 15 रनों से जीत
पांचवा टी20: 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे: 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे: 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे: 12 फरवरी- अहमदाबाद