scorecardresearch
 

Harshit Rana: पुणे टी20 में अचानक हुई हर्षित राणा की एंट्री... खेला अपना डेब्यू मुकाबला, जानें पूरा मामला

भारत-इंग्लैंड के बीच पुणे में टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के लिए हर्षित राणा को शुरुआती प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन हर्षित की मुकाबले के बीच ही प्लेइंग-11 में एंट्री हो गई.

Advertisement
X
Harshit Rana (Photo- BCCI)
Harshit Rana (Photo- BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 15 रनों से जीत मिली. इस मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारत की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन हर्षित की मुकाबले के बीच ही प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. हर्षित के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये पहला मुकाबला रहा. हर्षित राणा ने टी20I डेब्यू पर ही धमाल मचा दिया और अपने पहले ही ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को चलता कर दिया. फिर उन्होंने जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को भी चलता कर दिया. हर्षित ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.

Advertisement

हर्षित राणा बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट मैदान पर उतरे. उन्हें शिवम दुबे की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. बता दें कि शिवम दुबे को बल्लेबाजी के दौरान सिर में चोट लग गई थी.आखिरी ओवर में जेमी ओवर्टन की पांचवीं गेंद शिवम के सिर में जा लगी. इसी चलते बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित को मैदान पर उतारा गया.

वैसे ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या हर्षित राणा को शिवम दुबे का कन्कशन विकल्प बताया जा सकता है क्योंकि हर्षित मूलत: तेज गेंदबाज हैं. वहीं शिवम बैटिंग ऑलराउंडर हैं. इस बात पर भी काफी बहस हो सकती है कि अगर दुबे पहले ही कन्कशन टेस्ट में फेल हो चुके थे, तो उन्हें आगे बैटिंग करने की अनुमति क्यों दी गई. हालांकि उन्होंने सिर में चोट लगने के बाद सिर्फ एक गेंद का सामना किया. कुछ समय बीत जाने के बाद कन्कशन होना आम बात है.

Advertisement

चौथे टी20 में भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा (कन्कशन सब्सटीट्यूट)

चौथे टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

Live TV

Advertisement
Advertisement