scorecardresearch
 

IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया ने चकनाचूर किया इंग्लैंड का घमंड, सीरीज जीत में हीरो बने ये 5 खिलाड़ी

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज जीत में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं का भी प्रदर्शन शानदार रहा. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीरीज जीत में स्टार परफॉर्मर रहे हैं...

Advertisement
X
India vs England (@PTI)
India vs England (@PTI)

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया. 192 रनों के टारगेट को भारतीय टीम खेल के चौथे दिन (26 फरवरी) चाय से पहले हासिल कर लिया. इस जीत साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली. अब दोनों टीमों के बीच पांचवां एवं आखिरी टेस्ट मैच 7 फरवरी से धर्मशाला में खेला जाएगा.

Advertisement

भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है. भारतीय टीम अपने घर पर आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. उसके बाद से उसने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है. टीम इंडिया की इस यादगार सीरीज जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीरीज में स्टार परफॉर्मर रहे हैं...

1. यशस्वी जायसवाल- भारतीय टीम की सीरीज जीत के सबसे बड़े हीरो ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे हैं. 22 साल के यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी में 214 रन बना डाले. रांची टेस्ट की दोनों पारियों में भी यशस्वी का प्रदर्शन शानदार रहा. यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 8 पारियों में 655 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक-रेट 78.63 और औसत 93.57 का रहा.

Advertisement

2. रवींद्र जडेजा- टीम इंडिया की सीरीज जीत में रवींद्र जडेजा ने अहम रोल निभाया है. जडेजा ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. जडेजा ने पांच पारियों में 217 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने छह पारियों में 17 विकेट चटकाए हैं. वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: वाइजैग, राजकोट और अब रांची... भारत में आकर तहस-नहस हो गया इंग्लैंड का 'बैजबॉल'

3. ध्रुव जुरेल: विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने डेब्यू सीरीज में ही अपनी छाप छोड़ी. जुरेल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 46 रन बनाने के बाद रांची के मैदान पर गदर मचा दिया. जुरेल ने रांची टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी में नाबाद 39 रन बनाए. जुरेल ने रांची टेस्ट मैच की दोनों ही इनिंग्स में भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला. शानदार प्रदर्शन के चलते जुरेल रांची टेस्ट में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए.

4. रविचंद्रन अश्विन- ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस सीरीज जीत के हीरोज में से एक हैं. अश्विन ने 8 पारियों में 30.41 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने एक बार पारी में पांच विकेट लिए. रांची टेस्ट मैच के दौरान अश्विन की गेंद को खेल पाने में अंग्रेज बल्लेबाजों को काफी मुश्किलें आईं. 37 साल के अश्विन ने बल्ले से भी उपयोग योगदान दिया है और मौजूदा सीरीज में अब तक 116 रन बनाए हैं.

Advertisement

5. जसप्रीत बुमराह- टीम इंडिया की सीरीज जीत में जसप्रीत बुमराह ने भी अहम भूमिका निभाई. हैदराबाद टेस्ट मैच में हार के बाद भारत को सीरीज में वापसी कराने का श्रेय बुमराह को ना देना अनुचित रहेगा. बुमराह ने वाइजैग टेस्ट मैच में  9 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा. मौजूदा टेस्ट सीरीज में बुमराह ने 6 पारियों में 17 विकेट लिए हैं. इस तेज गेंदबाज को रांची टेस्ट मैच से आराम दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement