scorecardresearch
 

Ind vs Eng 4th Test: धोनी के घर में बेजोड़ है जडेजा-रोहित का रिकॉर्ड, भारत ने रांची में नहीं गंवाया कोई टेस्ट मैच... जानें यहां की पूरी ABCD

England Tour India 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला अब रांची में 23 फरवरी से होगा. राजकोट टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में 2-1 से बढ़त पर है. रांची की बात की जाए तो यहां भारत कभी भी अपना कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है.

Advertisement
X
IND vs ENG 4th Test
IND vs ENG 4th Test

India Vs England 4th Test, Ranchi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज का चौथा मैच महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. रांची टेस्ट जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में अजेय बढ़त हास‍िल करनी की कोश‍िश करेगी. यानी यह टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया सीरीज भी जीत जाएगी.

Advertisement

फ‍िलहाल रोहित बिग्रेड इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं. रांची की बात की जाए तो यहां भारत का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारतीय टीम यहां कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है. रोहित शर्मा जब पिछली बार खेले थे तो उनके बल्ले से यहां दोहरा शतक आया था. वहीं, रवींद्र जडेजा की गेंदें यहां खूब घूमती हैं. 

रोहित शर्मा के बल्ले से यहां सबसे ज्यादा रन निकले हैं. हिटमैन ने यहां 1 मैच खेला है और उनके नाम कुल 212 रन हैं. वहीं, भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने यहां खेले गए 2 टेस्ट मैचों में 202 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने यहां 2 टेस्ट मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं, जबकि उनके बल्ले से यहां 105 रन भी आए हैं. 

Advertisement

रांची में 2 टेस्ट, दोनों बार विराट की कप्तानी में खेला भारत 

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें एक ड्रॉ रहा है और एक में भारत ने जीत दर्ज की. खास बात यह है कि दोनों ही टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली ने संभाली थी. 

रांची में पहले ड्रॉ टेस्ट मैच में पुजारा रहे हीरो 

मार्च 2017 में रांची के इस स्टेडियम में पहली बार भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच टेस्ट मैच खेला गया, जो ड्रॉ पर छूटा था. मैच में ऑस्ट्रेल‍िया ने पहले खेलते हुए 451 रन बनाए.

IND Vs ENG

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 603/9 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर डाला. चेतेश्वर पुजारा ने तब 202 रनों की पारी खेली थी, वहीं उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज रहे ऋद्ध‍िमान साहा ने 117  रन बनाए थे. भारतीय टीम ने पारी घोष‍ित की थी. फ‍िर ऑस्ट्रेल‍िया ने दूसरी पारी में 204/6 का स्कोर खड़ा किया था. इस तरह यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. 

रांची में दूसरे टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंदा 

रांची के JSCA स्टेडियम में भारत ने दूसरा टेस्ट मैच अक्टूबर 2019 में हुआ. यह मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसे भारत ने पारी और 202 रनों से जीता. भारतीय टीम ने तब 497/9 (पारी घोष‍ित) का स्कोर खड़ा किया था.

Advertisement

रोहित ने तब  212 रनों की पारी खेली थी, उनकी पारी में 28 चौके और छह छक्के शामिल रहे. रोहित के अलावा अंजिक्य रहाणे ने भी उस मैच में 115 रन जड़े थे. इसके बाद अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 162 रनों पर सिमट गई, दूसरी पारी में फॉलोअन के बाद खेलने उतरी अफ्रीकी टीम 133 रनों पर लुढ़क गई थी. 

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement