भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. मैच के पहले दिन (23 फरवरी) भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट करके इतिहास रच दिया.
दरअसल आर. अश्विन दुनिया के ऐसे चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 100 विकेट लेने के अलावा हजार रन भी बनाए हैं. अश्विन से पहले गैरी सोबर्स, जॉर्ज गिफेन और मोंटी नोबल ही ऐसी अनोखी कामयाबी हासिल कर पाए थे.
A special 💯! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
1⃣0⃣0⃣th Test wicket (and counting) against England for R Ashwin! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uWVpQnx3jz
इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट + हजार रन
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज): 3214 रन, 102 विकेट
मोंटी नोबल (ऑस्ट्रेलिया): 1905 रन, 115 विकेट
जॉर्ज गिफेन (ऑस्ट्रेलिया): 1238 रन, 103 विकेट
रविचंद्रन अश्विन (भारत): 1085 रन, 100* विकेट
देखा जाए तो अश्विन ऐसे सातवें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में 100 विकेट लेने के अलावा हजार रन बनाए हैं. गैरी सोबर्स (बनाम इंग्लैंड), विल्फ्रेड रोड्स (बनाम ऑस्ट्रेलिया), इयान बॉथम (बनाम ऑस्ट्रेलिया), स्टुअर्ट ब्रॉड (बनाम ऑस्ट्रेलिया), मोंटी नोबल (बनाम इंग्लैंड) और जॉर्ज गिफेन (बनाम इंग्लैंड) ने भी ये कारनामा किया था.
आर. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में जैसा प्रदर्शन किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. अश्विन ने अब तक राइट हैंडर्स को 252 बार आउट किया है. वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाजों को वह 250 बार आउट कर चुके हैं. चाहे राइट हैंडर्स हों या लेफ्ट हैंडर्स, अश्विन विपक्षी बल्लेबाजों पर कभी रहम नहीं करते. वैसे अश्विन को खेल पाना बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है.
अश्विन खब्बू बल्लेबाजों को बनाते हैं शिकार!
आर. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं. इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अब तक 217 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है और वह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने 193 मौकों पर खब्बू बल्लेबाजों को शिकार बनाया. श्रीलंका के महानतम स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लिए, लेकिन बाएं हाथ के बैटर्स के खिलाफ वो उतने सफल नहीं रहे. मुरली ने 191 मौकों पर बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट किया था.
आर. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने राजकोट के मैदान पर ये उपलब्धि हासिल की, जो उनका 98वां टेस्ट मैच रहा था. टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 87वें टेस्ट में यह अनोखी उपलब्धि हासिल की थी. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने 105 और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न ने 108वें टेस्ट में ये कीर्तिमान रचा था. यानी कुंबले ने तेज गति से 500 विकेट लेने के मामले में वॉर्न और कुंबले को भी पछाड़ दिया.
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 186* टेस्ट- 696* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 99* टेस्ट- 502* विकेट
बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हैं अश्विन
37 साल के रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में गेंद के अलावा बल्ले से भी कई मौकों पर भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं. नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक 99 टेस्ट मैचों की 139 पारियों में 26.67 की औसत से 3308 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 14 अर्धशतक निकले. अश्विन ने चार शतक वेस्टइंडीज और एक शतक इंग्लिश टीम के खिलाफ लगाया है.
अश्विन के टेस्ट शतक:
103 रन बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 2011
124 रन बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013
113 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
118 रन बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, 2016
106 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021