scorecardresearch
 

IND vs Eng 5th Test Day 2: धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन छाए रहे भारतीय बल्लेबाज, इंग्लैंड की हालत खराब

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 473 रन बना लिए थे.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

England vs India, Dharamshala 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच जारी है. मैच में दो दिन का खेल पूरा हो चुका है. दूसरे दिन (8 मार्च) स्टम्प तक भारत ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 473 रन बना लिए थे. जसप्रीत बुमराह 19 और कुलदीप यादव 27 रन पर नाबाद लौटे. पहली पारी के आधार पर भारत की लीड 255 रनों की हो चुकी है. इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

Advertisement

भारतीय टीम की पहली पारी का स्कोरकार्ड

 खिलाड़ी  रन  गेंदबाज  विकेट पतन
 यशस्वी जायसवाल  57  शोएब बशीर  104-1
 रोहित शर्मा  103  बेन स्टोक्स  275-2
 शुभमन ग‍िल   110  जेम्स एंडरसन  279-3 
 सरफराज खान  56  शोएब बशीर  376-4
 देवदत्त पडिक्कल  65  शोएब बशीर  403-5
 ध्रुव जुरेल  15  शोएब बशीर  427-6
 रवींद्र जडेजा  15  टॉम हार्टले  427-7
 रविचंद्रन अश्विन  0  टॉम हार्टले  428-8

रोह‍ित शर्मा और शुभमन ग‍िल ने जड़े शतक 

भारत का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा, जो 57 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए. वहीं रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां शतक जड़ा, रोह‍ित का शतक 154 गेंदों पर आया. रोहित के बाद शुभमन ग‍िल ने भी 137 गेंदों पर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा क‍िया. हालांकि लंच के बाद टीम इंड‍िया को लगातार 2 झटके लगे, पहले बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान रोह‍ित शर्मा को क्लीन बोल्ड क‍िया. वहीं स्कोरबोर्ड में 4 रन और जुड़ने के बाद शुभमन ग‍िल भी जेम्स एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. 

Advertisement

यहां से सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप हुई. पडिक्कल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रन बनाए. यहां से भारत ने नियमित अंतराल में विकेट खोए और उसका स्कोर एक समय आठ विकेट पर 428 रन हो गया था. तब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 450 रनों के अंदर सिमट जाएगी. लेकिन जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने भारत को दूसरे दिन कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

इंग्लैंड की टीम महज 218 रनों पर ऑलआउट 

इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 57.4 ओवर्स में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से पहली पारी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पांच विकेट हास‍िल किए, वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को भी चार व‍िकेट ल‍िए, एक व‍िकेट रवींद्र जडेजा को म‍िला. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन जैक क्राउली ने बनाए. 

इंग्लैंड टीम की पहली पारी का स्कोरकार्ड 

 ख‍िलाड़ी रन   गेंदबाज   व‍िकेट पतन
 बेन डकेट  27  कुलदीप यादव   64-1 
 ओली पोप   11   कुलदीप यादव   100-2
  जैक क्राउली  79  कुलदीप यादव   137-3 
  जॉनी बेयरस्टो  29  कुलदीप यादव  175-4
  जो रूट   26  रवींद्र जडेजा   175-5
  बेन स्टोक्स   00   कुलदीप यादव   175-6
  टॉम हार्टले   06   आर अश्व‍िन   183-7
  मार्क वुड   00  आर अश्व‍िन   183-8
  बेन फोक्स   00   आर अश्व‍िन   218-9
  जेम्स एंडरसन   00   आर अश्व‍िन   218-10 

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से देवदत्त पड‍िक्कल का डेब्यू हुआ है.टीम इंड‍िया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को म‍िले हैं. चूंकि पड‍िक्कल का डेब्यू हुआ है, ऐसे में रजत पाटीदार बाहर बैठे हैं. वहीं आकाश दीप भी जसप्रीत बुमराह की वापसी की वजह से टीम से बाहर हैं.   

Advertisement

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा यह टेस्ट मैच रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और जॉनी बेयरस्टो का 100वां टेस्ट है. 

112 साल बाद भारतीय टीम बनाएगी ऐतिहासिक रिकॉर्ड?

भारतीय टीम ने 7वीं बार टेस्ट में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज जीती है. अब यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला भी अपने नाम करती है, तो वो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारकर अगले सभी 4 मैच जीतने का है.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि दोहराई. उन्होंने एशेज सीरीज 1901/02 में इंग्लैंड को 4-1 से रौंदा था. वहीं भारत के नाम 17 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में एक बदलाव

इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज ओली रोबिंसन की जगह मार्क वुड की वापसी हुई है. इस तरह बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम इस पांचवें मुकाबले में दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी. जबकि स्पिन अटैक में शोएब बशीर, टॉम हार्टले शामिल रहेंगे. बेन स्टोक्स भी तेज गेंदबाजी करते हैं. हालांकि वो करेंगे या नहीं, यह कन्फर्म नहीं है.

Advertisement

धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Live TV

Advertisement
Advertisement