भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले के तीसरे दिन (9 मार्च) इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 195 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया. भारतीय टीम की अपने घर में यह लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत रही.
रोहित ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच समाप्ति के बाद बड़ा बयान दिया. रोहित ने कहा कि वो फिलहाल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन जब उन्हें महसूस होगा कि वो अच्छा फील नहीं कर रहे हैं तो रिटायरमेंट ले लेंगे. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 44.44 की औसत से 400 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला.
𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎! 🏆
Congratulations #TeamIndia on winning the @IDFCFIRSTBank #INDvENG Test Series 4⃣-1⃣ 👏👏 pic.twitter.com/IK3TjdapYv— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
36 वर्षीय रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'एक दिन जब मैं जागूंगा और महसूस करूंगा कि मैं अब बहुत अच्छा नहीं हूं तो तुरंत संन्यास ले लूंगा. लेकिन पिछले कुछ सालों से मैं अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं.'
रोहित कहते हैं, 'जब आप इस तरह का टेस्ट जीतते हैं, तो सब कुछ सही बैठता है. इन युवा खिलाड़ियों के पास शायद अनुभव की कमी है, लेकिन उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. मैं यहां खड़ा होकर देख सकता हूं कि इन लोगों ने दबाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है. यह देखकर अच्छा लगा.'
रोहित ने की कुलदीप-यशस्वी की तारीफ
रोहित ने आगे कहा, 'जब आप इस तरह की सीरीज जीतते हैं, तो रन और शतकों की बात होती है. मगर टेस्ट जीतने के लिए 20 विकेट लेना महत्वपूर्ण है. जिस तरह से गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली, वह देखना शानदार था. कुलदीप में काफी संभावनाएं हैं. जब पहली पारी में चीजें आसान थी, तब उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की. वह अपनी चोट के बाद वापस आए और एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम किया. वह काफी प्रयास कर रहे हैं, सबसे सुखद बात उनकी बल्लेबाजी है.'
रोहित ने यशस्वी की तारीफ करते हुए कहा, 'यशस्वी को अभी लंबा सफर तय करना है. उसके पास शुरू से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाने की काबिलियत है. ऐसे में आगे चलकर बहुत सारी चुनौतियां आएंगी, लेकिन उसे चुनौतियां पसंद हैं. जाहिर तौर पर उसके लिए यह शानदार सीरीज रही है. उसे बड़ा स्कोर बनाना पसंद है.'
उधर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी रोहित की जमकर तारीफ की. द्रविड़ ने कहा कि रोहित ने आगे बढ़कर टीम को लीड किया और इस सीरीज में कई मौकों पर भारत को संकट से बाहर निकाला. द्रविड़ ने कहा, 'रोहित शर्मा इस सीरीज में असाधारण रहे. राजकोट में जब पहले घंटे में ही 3 विकेट गिर गए थे, तो हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो शतकीय पारी खेल सके. रांची में भी उन्होंने अद्भुत बल्लेबाजी की.'