अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 81 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत के खिलाफ इंग्लैंड का ये सबसे कम स्कोर है. इससे पहले साल 1971 में द ओवल में खेले गए मुकाबले में वो 101 रनों पर आउट हो गई थी.
अहमदाबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड महज 30.4 ओवर ही खेल पाई. भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी का इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. अक्षर पटेल ने 5 तो अश्विन ने 4 विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट, बेन स्टोक्स और ऑली पोप ही दहाई का आंकड़ा छू सके. रूट ने 19, स्टोक्स ने 25 और पोप ने 12 रन बनाए.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के सबसे कम स्कोर
-अहमदाबाद- 81 रन, साल 2021
-द ओवल-101 रन, साल 1971
-लीड्स-102 रन, साल 1986
-मुंबई-102 रन, साल 1981
-अहमदाबाद-112 रन, साल 2021
-द लीड्स-128 रन, साल 1986
आर अश्विन ने रचा इतिहास
एक ओर जहां इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सबसे खराब प्रदर्शन किया है तो वहीं मेजबान टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इतिहास रचा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं. अश्विन सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर को एलबीडब्ल्यू कर यह उपलब्धि हासिल की है.
साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ने 80 टेस्ट मैचों में अपने 400 विकेट पूरे किए थे. जबकि अश्विन ने 77 वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है. अश्विन के नाम इस मैच से पहले 394 विकेट थे. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने महज 72 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 400 विकेट पूरे कर लिये थे.