टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिये हैं. अश्विन सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन जोफ्रा आर्चर को एलबीडब्ल्यू कर यह उपलब्धि हासिल की है. अश्विन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 48 रन देकर 4 विकेट निकाले और उनके विकेटों की कुल संख्या 401 हो गई.
साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ने 80 टेस्ट मैचों में अपने 400 विकेट पूरे किए थे. जबकि अश्विन ने 77 वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है. अश्विन के नाम इस मैच से पहले 394 विकेट थे. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने महज 72 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 400 विकेट पूरे कर लिये थे.
MOOD 😁😎@Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/yw2CH6EBh8
34 साल के अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे और भारत के तीसरे स्पिनर हैं. भारतीय स्पिनर्स में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. अश्विन 400 विकेट लेने वाले ओवरऑल चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए थे.
What a champion bowler 🔝😎
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
4️⃣0️⃣0️⃣ Test wickets for @ashwinravi99 and we're sure there's still many more to come 👌🏻🤗
Fastest Indian to achieve this milestone 🔥🇮🇳@Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/QyvRUr9e4Y
400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स -
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) : 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) : 145 टेस्ट - 708 विकेट
3. अनिल कुंबले (भारत) : 132 टेस्ट - 619 विकेट
4. रंगना हेराथ (श्रीलंका) : 93 टेस्ट - 433 विकेट
5. हरभजन सिंह (भारत) : 103 टेस्ट - 417 विकेट
6. रविचंद्रन अश्विन (भारत) : 77 टेस्ट - 401 विकेट
सबसे तेज 400 विकेट पूरे किए
1. मुथैया मुरलीधरन - 72 टेस्ट में
2. आर. अश्विन - 77 टेस्ट में
3. रिचर्ड हैडली- 80 टेस्ट में
- डेल स्टेन - 80 टेस्ट में
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी अश्विन ने कई उपलब्धियां अपने नाम की थी. अश्विन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 53 रन देकर पांच विकेट लिये. यह अश्विन का ओवरऑल 29वां, जबकि भारत में 23वां 5 विकेट हॉल था.
अश्विन घर पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ियों में जिमी एंडरसन को पछाड़ चौथे नंबर पर आ गए थे. अश्विन से आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (45), रंगना हेराथ (26), और अनिल कुंबले (25) हैं. साथ ही अश्विन 200वीं बार बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने थे.
कुंबले ने ट्वीट किया, ‘शाबाश अश्विन. 400 विकेट पर पहुंचने पर बधाई. अभूतपूर्व. इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई. आगे बढ़ते रहो.’
Well done @ashwinravi99 on reaching 400 wickets .Phenomenal! Congratulations on a fantastic achievement. Great going, keep it up! 👍🏽
— Anil Kumble (@anilkumble1074) February 25, 2021
तमिलनाडु के इस स्पिनर ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से वह भारतीय टीम के नियमित सदस्य बने हुए हैं. उन्होंने लगभग 25 की औसत से विकेट लिये हैं.
अश्विन ने 29 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट और सात बार मैच में दस या इससे अधिक विकेट लिये हैं. उन्होंने भारत में 46 मैचों में 278 और विदेशों में 31 मैचों में 123 विकेट हासिल किए हैं.
अहमदाबाद भारतीय क्रिकेटरों के लिए रिकार्ड स्थल रहा है. सुनील गावस्कर ने यहीं 10,000वां टेस्ट रन बनाया था, जबकि कपिल देव ने यहीं पर रिचर्ड हैडली के सर्वाधिक टेस्ट विकेट के तत्कालीन रिकॉर्ड को तोड़ा था.