scorecardresearch
 

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंचे अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा

रहाणे, रोहित और ठाकुर मुंबई से चेन्नई पहुंचे और सीधे होटल चले गए जहां दोनों टीमों के सदस्य बायो बबल में रहेंगे. भारतीय टीम के स्थानीय मीडिया अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Ajinkya Rahane
Rohit Sharma and Ajinkya Rahane
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
  • चेन्नई पहुंचे अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा
  • कोहली समेत बाकी खिलाड़ी बुधवार को यहां पहुंचेंगे

भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए मंगलवार को चेन्नई पहुंच गए. रहाणे, रोहित और ठाकुर मुंबई से चेन्नई पहुंचे और सीधे होटल चले गए जहां दोनों टीमों के सदस्य बायो बबल में रहेंगे. भारतीय टीम के स्थानीय मीडिया अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

कप्तान विराट कोहली समेत बाकी खिलाड़ी बुधवार को यहां पहुंचेंगे. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और मोईन अली चेन्नई पहुंच चुके हैं जबकि बाकी खिलाड़ी बुधवार को पहुंचेंगे. कप्तान जो रूट समेत इंग्लैंड के खिलाड़ी श्रीलंका से चेन्नई आएंगे.

इंग्लैंड ने सोमवार को श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. तमिलनाडु क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल लीला पैलेस में छह दिन बायो बबल में रहेंगे. वे दो फरवरी से अभ्यास शुरू कर सकते हैं. पहला टेस्ट पांच फरवरी से खेला जाएगा. 

पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement

नेट गेंदबाज: अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार

स्टैंडबाई खिलाड़ी: केएस भारत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, प्रियांक पांचाल

इंग्लैंड के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम

टेस्ट सीरीज 

पहला टेस्ट: 5 से 9 फरवरी: चेन्नई

दूसरा टेस्ट: 13 से 17 फरवरी: चेन्नई

तीसरा टेस्ट: 24 से 28 फरवरी: अहमदाबाद (मोटेरा में डे-नाइट)

चौथा टेस्ट: 4 से 8 मार्च: अहमदाबाद

टी20 इंटरनेशनल सीरीज 

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 12 मार्च : अहमदाबाद

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 14 मार्च : अहमदाबाद

तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 16 मार्च : अहमदाबाद

चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय 18 मार्च: अहमदाबाद

पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय 20 मार्च : अहमदाबाद

वनडे सीरीज

पहला वनडे: 23 मार्च : पुणे

दूसरा वनडे: 26 मार्च : पुणे

तीसरा वनडे: 28 मार्च : पुणे

Advertisement
Advertisement