भारत ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंद दिया. भारत की जीत के हीरो स्पिनर अक्षर पटेल रहे. मैच में 11 विकेट लेने वाले अक्षर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. इसी के साथ अक्षर पटेल डे-नाइट टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
अक्षर पटेल ने पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट झटके और दूसरी पारी में उन्होंने 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए. अक्षर पटेल से पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम था. उन्होंने ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ 62 रन देकर 10 विकेट झटके थे. वहीं, वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 174 रन देकर 10 विकेट चटका चुके हैं.
इसके अलावा अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में पांच विकेट झटकने वाले महज तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन, रविचंद्रन अश्विन ने भी ये कारनामा किया है. अक्षर पटेल महज दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले दो टेस्ट मैचों में 3 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. उनसे पहले नरेंद्र हिरवानी ने भी ये कारनामा किया था.
Local boy gets top honours 🔝
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
A total of 1️⃣1️⃣ wickets in the match 👌🏻
Congratulations to @akshar2026 👏👏#TeamIndia #INDvENG #PinkBallTest @Paytm pic.twitter.com/3GGhNC563I
बता दें कि अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है. अब तक खेले दो टेस्ट मैचों में वो 18 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. इस मैच में अक्षर पटेल ने 7 विकेट झटके थे. पहली पारी में उन्होंने 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें - अक्षर पटेल ने खोला राज, बताया- मैच में पंत क्यों वसीम कहकर बुला रहे थे
अब तक खेले दो टेस्ट मैचों में अक्षर पटेल का औसत महज 9.44 है. उनका स्ट्राइक रेट 25.8 है. वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अच्छी गेंदबाजी औसत और स्ट्राइक रेट के साथ विकेट (15 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.