scorecardresearch
 

Ind vs Eng: 7 दिन के अंदर इंग्लैंड को मुंहतोड़ जवाब! चेन्नई में जीत से 7 विकेट दूर भारत

भारत अगर दूसरा टेस्ट जीत लेता है तो वो इंग्लैंड से पहले टेस्ट में मिली हार का बदला भी ले लेगा और वो भी सात दिन के अंदर. चेन्नई में ही भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. 5 से 9 फरवरी तक खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से मात दी थी.

Advertisement
X
चेन्नई में जीत से 7 विकेट दूर भारतीय टीम
चेन्नई में जीत से 7 विकेट दूर भारतीय टीम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत की गिरफ्त में चेन्नई टेस्ट मैच
  • जीत से 7 विकेट दूर भारतीय टीम
  • आर अश्विन ने जड़ा शानदार शतक

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच अपने आखिरी पड़ाव पर है. तीन दिन के खेल के बाद मैच भारत की मुट्ठी में है. वो जीत से 7 विकेट दूर है. 482 रनों का टारगेट देने के बाद भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के तीन विकेट चटका दिए हैं.  तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जो रूट 2 और डैनियल लॉरिंस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट लिए.

Advertisement

भारत अगर दूसरा टेस्ट जीत लेता है तो वो इंग्लैंड से पहले टेस्ट में मिली हार का बदला भी ले लेगा और वो भी सात दिन के अंदर. चेन्नई में ही भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. 5 से 9 फरवरी तक खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से मात दी थी. कप्तान जो रूट ने इस मैच में शानदार 218 रन बनाए थे. उनका ये 100वां टेस्ट था.

बल्ले से अश्विन का कमाल

चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में आर. अश्विन ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. पहली पारी में 5 विकेट झटकने वाले अश्विन ने करियर का पांचवां शतक जड़ा. उन्होंने 106 रनों की शानदार पारी खेली. अश्विन ने अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का लगाया. अश्विन ने कप्तान विराट कोहली के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की. 

Advertisement

विराट कोहली ने 62 रन बनाए. उनके करियर का ये 25वां अर्धशतक है. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 26, मोहम्मद सिराज ने नाबाद 16, शुभमन गिल ने 14 और अजिंक्य रहाणे ने 10 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच और मोइन अली को चार-चार विकेट और ऑली स्टोन को एक विकेट मिला.

अश्विन और कोहली की पारी की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा. भारत ने पहली पारी में 329 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर सिमट गई थी. पहली पारी के आधार पर भारत को 195 रनों की बढ़त मिली.

अश्विन को मिला था जीवनदान

आर अश्विन ने अक्षर पटेल (सात) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए और सकारात्मक बल्लेबाजी की. इस बीच भाग्य ने भी उनका साथ दिया. पारी के 45वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए स्टुअर्ट ब्रॉड इसी ओवर में अश्विन का विकेट ले लेते लेकिन स्लिप में बेन स्टोक्स ने आसान कैच छोड़ दिया. अश्विन तब 28 रन पर थे. इसके बाद 56 रन के निजी योग पर भी अश्विन को विकेटकीपर बेन फॉक्स ने जीवनदान दिया. 

Advertisement

कोहली ने टिककर बल्लेबाजी की, लेकिन इस बीच कुछ दर्शनीय ड्राइव लगाए और अपना 25वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. कोहली की शानदार पारी का अंत मोईन ने किया. उनकी पगबाधा की सफल अपील पर कोहली ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला भारतीय कप्तान के खिलाफ ही गया. कोहली ने 149 गेंदें खेली तथा सात चौके लगाए. मोईन ने कोहली को कुल पांचवीं और मैच में दूसरी बार आउट किया. 

 
 

Advertisement
Advertisement