चेन्नई में भारत के खिलाफ मिली हार से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बौखला गए हैं. अपने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी करने की बजाय वो भारतीय खिलाड़ियों पर बयान दे रहे हैं. चेन्नई टेस्ट मैच के बाद से भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ हो रही है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अलग ही राय रखते हैं.
माइकल वॉन का मानना है कि एक टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन से पंत अच्छे विकेटकीपर नहीं बन सकते. वॉन ने मैं सच कहूंगा, टीम इंडिया के लिए बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग रही. मुझे लगता है कि यह टीम इंडिया के लिए बड़ा सवाल था. वॉन ने कहा कि क्या वह लंबे समय तक बेस्ट टीम बने रह सकते हैं? अगर आपका विकेटकीपर कैच टपकाता है, तो आप बेस्ट नहीं बने रह सकते हैं, यह फैक्ट है. आपको अच्छा विकेटकीपर बनना होगा.
बता दें कि पंत ने दूसरे टेस्ट में दो शानदार कैच लपके और दो स्टंपिंग भी की. इसके बाद से क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट उनकी विकेटकीपिंग की तारीफ कर रहे हैं. माइक वॉन ने आगे कहा कि मुझे लग रहा है वह काफी ट्रेनिंग कर रहे हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन अभी उन्हें बहुत आगे जाना है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि अच्छा और कंसिस्टेंट विकेटकीपर बनने के लिए उन्हें बहुत काम करना है. विकेट के पीछे एक अच्छा टेस्ट मैच आपको अच्छा विकेटकीपर नहीं बना सकता है. उनको यह फिर से करना होगा.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरे टेस्ट में वापसी करते हए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 317 रनों से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. भारत की जीत के हीरो आर अश्विन रहे. उन्होंने मैच में 8 विकेट लिए और 106 रनों की शानदार पारी खेली.