टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया में 'दीवार' के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन अब इसमें दरार पड़ती दिखाई दे रही है. टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर पुजारा को शतक बनाए हुए 31 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी तीसरे टेस्ट में पुजारा से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पुजारा को जेम्स एंडरसन ने एक इनस्विंग होती गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया.
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में पुजारा अब तक पांच पारियों में 17.75 की औसत से महज 71 रन बनाए हैं. इस दौरान वह तीन बार जेम्स एंडरसन और एक बार मार्क वुड का शिकार हुए हैं. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह 45 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
The Greatest doing his thing! 🔥
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2021
Scorecard/Videos: https://t.co/UakxjzUrcE
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/o763wNelaG
पुजारा ने आखिरी बार शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी. चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में 521 रन बनाए थे. सिडनी के उस टेस्ट के बाद से पुजारा ने 35 पारियों में 912 रन बनाए हैं, जिसमें नौ अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान का पुजारा का एवरेज महज 26.35 का रहा है, जो उनके टेस्ट एवरेज 45.27 से मेल नहीं खाता है.
33 साल के चेतेश्वर पुजारा का ओवरऑल टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से पैट कमिंस, जेम्स एंडरसन जैसे तेज गेंदबाजों का शिकार बनते आए हैं. पुजारा ने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 45.27 की औसत से 6338 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था.