भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच रद्द कर दिया गया है. टीम इंडिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बाद सीरीज के आखिरी मुकाबले को रद्द किया गया है. पहले इस मैच को एक दिन के लिए टाला जाना तय किया गया था, लेकिन अब पूरे टेस्ट मैच को ही रद्द दिया गया है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने को तैयार नहीं है. ECB का कहना है कि बीसीसीआई के साथ हुई बातचीत के बाद ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है.
पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. पांचवें मैच के रद्द होने के बाद सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली है. इसके जवाब के लिए हमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ईसीबी के बयान का इंतजार करना होगा. दोनों बोर्ड तय करेंगे कि रद्द हुआ टेस्ट मैच खेला जाएगा या नहीं. अगर खेला जाता है तो कब.
माना जा रहा है कि टीम इंडिया जब अगले साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी, उस दौरान ही पांचवें टेस्ट को खेला जाएगा. पीटीआई ने BCCI के एक सूत्र के हवाले से कहा है कि भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है. पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच बाद में खेला जा सकता है.
ईसीबी कह सकता है कि भारतीय टीम के कारण इस मैच को रद्द किया गया तो ऐसे में इंग्लैंड को विजेता घोषित किया जाए. ऐसे में ये सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी, जो टीम इंडिया किसी भी हालत में नहीं चाहेगी. उसके पास 14 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका है. बीसीसीआई की कोशिश होगी कि इस मुकाबले को अगले साल कराया जाए.
बीसीसीआई दुनिया के सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड में से एक है और ईसीबी का उसकी बातों को खारिज करना असंभव लगता है. दोनों बोर्ड के अधिकारी बैठक के जरिए इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं और एक आम सहमति बन सकती है.
जुलाई में होगा टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा
टीम इंडिया अगले साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. ईसीबी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, भारत दौरे की शुरुआत एक जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ करेगा. दो अन्य टी20 मुकाबले ट्रेंट ब्रिज (3 जुलाई) और एजियास बाउल (6 जुलाई) में खेले जाएंगे. तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज एजबस्टन (9 जुलाई), ओवल (12 जुलाई) और लॉर्ड्स (14 जुलाई) पर खेली जाएगी.
क्यों रद्द करना पड़ा मैनचेस्टर टेस्ट मैच?
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इस बीच टीम में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया था. असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.
बीते दिन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच करवाई गई थी, जोकि निगेटिव आई थी. इसके बाद दोनों बोर्ड ने मैच को तय समय यानी शुक्रवार से शुरू करने पर ही सहमति जताई थी. लेकिन फिर हुई बोर्ड की बातचीत में आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.