scorecardresearch
 
Advertisement

Ind vs Eng U-19 Women's T20 World Cup Final Scores: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को हराया

aajtak.in | पोचेफस्ट्रूम | 29 जनवरी 2023, 7:48 PM IST

भारत ने आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. रविवार (29 जनवरी) को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया. भारतीय टीम की खिताबी जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई.

टीम इंडिया टीम इंडिया

हाइलाइट्स

  • अंडर-19 महिला T20 विश्व कप का फाइनल मैच
  • भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता वर्ल्ड कप खिताब
  • 69 रनों के टारगेट को भारत ने आसानी से प्राप्त किया
  • गेंदबाजों के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल

भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा  दिया. इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रनों पर ही सिमट गई थी. भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली और शुरुआती ओवर से ही उसके विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए.

7:48 PM (2 वर्ष पहले)

जय शाह ने किया ये ट्वीट

Posted by :- Anurag Jha

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. जय शाह ने इसकी जानकारी दी.

7:44 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय महिला टीम  ने पहली बार कोई वर्ल्ड कप खिताब जीता है. इससे पहले सीनियर टीम कुछ मौकों पर फाइनल तक तो पहुंचने में सफल रही थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी. अब भारत की यंग ब्रिगेड नेे ये सपना साकार कर दिखाया है.

7:36 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया बनी चैम्पियन

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली. कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया.

7:24 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं. अब उसे जीत के लि 54 गेंदों में सिर्फ 19 रन की जरूरत है. सोम्या तिवारी 21 और जी. त्रिशा 9 रन पर खेल रही हैं.

Advertisement
7:01 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के दो विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 22 रन है. चार ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. श्वेता सेहरावत आउट होने वाली आखिरी प्लेयर रहीं. श्वेता सेहरावत को ग्रेस स्क्रिवेंस ने चलता किया. श्वेता सिर्फ 5 रन बना पाईं. फिलहाल सौम्या तिवारी और जी. त्रिशा क्रीज पर हैं.

6:55 PM (2 वर्ष पहले)

शेफाली आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गई हैं. शेफाली को हेना बेकर ने आउट किया. शेफाली ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए. भारत का स्कोर तीन ओवर के बाद एक विकेट पर 16 रन है.

6:50 PM (2 वर्ष पहले)

इन दो खिलाड़ियों ने किया कमाल

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- फाइनल में इन दो प्लेयर्स के आगे अंग्रेजों ने टेक दिए घुटने, ऐसे किया कमाल 

6:37 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 69 रन की जरूरत

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए महज 69 रनों का टारगेट मिला है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए रेयान मैक्डोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस के बल्ले से 11-11 रन निकले. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मन्नत कश्यप, सोनम .यादव और शेफाली वर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.

6:23 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर- 63/8

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को अब आठवां झटका लग चुका है. हेना बेकर को कप्तान शेफाली वर्मा ने स्टंप आउट करवा दिया. बेकर अपना खाता भी नहीं खोल पाई. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल आठ विकेट पर 63 रन है. 15 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.

Advertisement
6:20 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के सात खिलाड़ी आउट

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. जोसी ग्रोव्स चार रन बनाकर रन-आउट हो गई हैं. ग्रीव्स को सौम्या तिवारी ने सटीक थ्रो पर चलता किया. इंग्लैंड का स्कोर 14 ओवर के बाद सात विकेट पर 53 रन है.

6:10 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को छठा झटका

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड का छठा विकेट गिर चुका है. क्रीज पर सेट हो चुकीं रेयान मैक्डोनाल्ड आउट हो गई हैं. मैक्डोनाल्ड को पार्श्वी चोपड़ा ने अर्चना देवी के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर 12 ओवर के बाद छह विकेट पर 46 रन है.

6:01 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को पांचवां झटका लग चुका है. सी पावली पवेलियन लौट गई हैं. पावली को पार्श्वी चोपड़ा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. इंग्लैंड की टीम अब बैकफुट पर आ चुकी है. 10 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 39/5. आर. मैक्डोनाल्ड 17 और ए. स्टोनहाउस 0 रन पर खेल रही हैं.

5:46 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की हालत खराब

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर टूट पड़ी हैं. अब टाइटल साधू ने सोफी स्मेल को बोल्ड कर दिया है. स्मेल नौ गेंदों का  सामना करते हुए सिर्फ तीन रन बना पाई. इंग्लैंड का स्कोर 6.3 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 22 रन है. रेयान मैक्डोनाल्ड चार और सी पावली 0 रन पर खेल रही हैं.

5:36 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने भारतीय बॉलर्स के आगे घुटने टेके

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय बॉलर्स यहां कहर बरपा रहे हैं, अर्चना देवी ने इंग्लैंड को एक ही ओवर में दो झटके दिए हैं. इंग्लैंड की ग्रेस 4 रन बनाकर आउट हुईं और अपना कैच थमा बैठीं. इंग्लैंड का स्कोर 4 ओवर में 16/3 हो गया है.

Advertisement
5:33 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का एक और विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

भारत को एक और विकेट मिल गया है और इस बार अर्चना देवी ने यह सफलता दिलवाई है. नियाम होलैंड 10 रन बनाकर आउट हुईं. इंग्लैंड का स्कोर 3.3 ओवर में 15/2 हो गया है.

5:29 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की धीमी शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड की पारी के 3 ओवर हो गए हैं और स्कोर 1 विकेट खोकर 10 रन हुआ है. इंग्लैंड की ओर से होलैंड 6 और ग्रेस 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
 

5:20 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को पहली सफलता मिली

Posted by :- Mohit Grover

फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है और भारत की शानदार शुरुआत हुई है. इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया है. तितस साधू ने लिबर्टी हीप को बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन भेजा. इंग्लैंड का स्कोर 0.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन है. 

5:08 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का अबतक ऐसा रहा सफर

Posted by :- Anurag Jha

1. साउथ अफ्रीका को सात विकेट से दी मात (ग्रुप मैच)
2. यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत  (ग्रुप मैच)
3. स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
5. श्रीलंका को सात विकेट से हराया
6. न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में आठ विकेट से रौंदा
 

5:06 PM (2 वर्ष पहले)
Advertisement
4:58 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की ये रही प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, टाइटस साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, सोनम यादव.

4:56 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हेना बेकर.

4:54 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

फाइनल मुकाबले में इंडिया अंडर-19 महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अब भारतीय गेंदबाजों से फैन्स धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement