इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. चहल को टीम से बाहर करने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग नाराज हैं. सहवाग ने कहा कि बल्लेबाज और गेंदबाज के चयन को लेकर शायद अलग तरह का पैमाना आजमाया जा रहा है.
क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा कि आप गेंदबाज को एक खराब मैच के बाद ही बाहर कर देते हैं, लेकिन आपने केएल राहुल को चार मौके दिए और फिर पांचवें मैच में बाहर बैठाया. अगर गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता, तो आपको इतने मौके क्यों नहीं देते.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह होते और उनके चार मैच अच्छे नहीं जाते, तो क्या आप बुमराह को भी टीम से बाहर करने के बारे में सोचते..? नहीं. आप कहते, वह अच्छे गेंदबाज हैं और वापसी करेंगे. सहवाग ने कहा कि चयन को लेकर क्या पैमाना है. मुझे यह विचार समझ में नहीं आया.
टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे चहल
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि कुलदीप महंगे साबित हुए. चहल को इससे पहले टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में भी टीम में जगह नहीं दी गई थी. टी20 सीरीज में चहल का प्रदर्शन औसत रहा था. उन्होंने तीन मैचों में 39.67 की औसत से 3 विकेट लिये थे. उनकी जगह शामिल किए गए राहुल चाहर का प्रदर्शन भी कोई खास नहीं रहा था. चाहर ने दो मैचों में 34 की औसत से 2 विकेट निकाले.
आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो वनडे फॉर्मेट में चहल 23वें नंबर पर हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह तीसरे और कुलदीप यादव 21वें स्थान पर हैं. चहल ने अब तक 54 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.45 की औसत से 92 विकेट चटकाए हैं.
पहले वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत
वहीं, टीम इंडिया ने वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. पुणे में खेले गए सीरीज के पहले मैच में उसने इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो शिखर धवन रहे. उन्होंने 98 रन बनाए. शिखर धवन को मैन ऑफ मैच का अवॉर्ड भी मिला. धवन के अलावा कोहली, राहुल और क्रुणाल पंड्या ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. वहीं, गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 4, शार्दुल ठाकुर ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिये.