टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई थी. जेम्स रियू ने इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा 95 रन बनाए थे. भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार खिलाड़ियों को आउट किया.
यश ढुल अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
Congratulations #BoysInBlue on winning the @ICC U19 World Cup. This is a Very Very Special @VVSLaxman281 win against all odds. Each of our youngsters has shown the heart and temperament needed to make history in these trying times #INDvENG #U19CWCFinal pic.twitter.com/amuzSbarbc
— Jay Shah (@JayShah) February 5, 2022
भारत ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया है. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शेख रशीद (50) और निशांत सिंधु (नाबाद 50) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.
5⃣0⃣ for Nishant Sindhu! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
What a vital half-century this has been by the left-hander in the #U19CWC Final! 👍 👍 #BoysInBlue #INDvENG
Follow the match ▶️ https://t.co/p6jf1AXpsy pic.twitter.com/My4VBB9tFp
भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है. लेकिन, इसी बीच उसका छठा विकेट गिर गया है. कौशल तांबे एक रन बनाकर थॉमस स्पिनवाल का शिकार बन गए हैं. भारत को 20 बॉल पर 14 रन चाहिए. निशांत सिंधू 44 और दिनेश बाना शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. राज बावा 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राज को जोशुआ बॉयडेन ने टॉम प्रेस्ट के हाथों कैच आउट कराया. 43.3 ओवर में भारत का स्कोर 168/5 रन है.
40.1 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 152 रन है. निशांत सिंधू 31 और राज बावा 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 55 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई है.
अब भारत को 13 ओवर्स में 57 रनों की आवश्यकता है. इस समय निशांत सिंधू 22 और राज अंगद बावा 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
33 ओवर्स में भारत का स्कोर चार विकेट पर 112 रन है. निशांत सिंधू 11 और राज बावा छह रन बनाकर क्रीज पर हैं. यहां से भारत को 17 ओवर्स में 78 रनों की दरकार है.
कप्तान यश ढुल टीम को मझधार में छोड़ पवेलियन लौट गए हैं. ढुल (17) को जेम्स सेल्स ने जॉर्ज बेल के हाथों कैच आउट कराया. 29 ओवर में भारत का स्कोर- 98/4.
भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. उप-कप्तान शेख रशीद 50 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. रशीद को जेम्स सेल्स ने जेम्स रियू के हाथों कैच आउट कराया. 28 ओवर में भारत का स्कोर 97/3.
21 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर दो विकेट पर 59 रन है. उप-कप्तान शेख रशीद 34 और यश ढुल नौ रन बनाकर क्रीज हैं. भारत को यहां से जीत के लिए 168 बॉल पर 120 रनों की दरकार है.
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. हरनूर सिंह (21) एकबार फिर बल्ले से नाकाम रहे. हरनूर को थॉमस स्पिनवाल ने विकेट के पीछे लपकवाया. 18 ओवर में भारत का स्कोर- 49/2.
16 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर एक विकेट पर 41 रन है. हरनूर सिंह 20 और शेख रशीद 16 रन पर नाबाद हैं.
भारतीय पारी में 11 ओवर पूरे हो चुके हैं. इस समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है. हरनूर सिंह 17 और शेख रशीद 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को अब जीत के लिए 156 रनों की दरकार है.
8.1 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 28 रन है. हरनूर सिंह 13 और शेख रशीद 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- U19 World Cup Final, IND vs ENG: फाइनल में कौशल तांबे का कमाल का कैच, इंग्लिश बल्लेबाज को शतक से रोका, Video
पांच ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 18 रन है. शेख रशीद 10 और हरनूर सिंह चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से टीम को बड़ी पारी की आस है.
दूसरी ही बॉल पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. अंगकृष रघुवंशी बगैर खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें जोशुआ बॉयडेन ने विकेटकीपर एलेक्स हॉर्टन के हाथों कैच आउट कराया.
इंग्लैंड की ओर से जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट चटकाए.
5⃣-wicket haul in the #U19CWC Final! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
What a fantastic performance this has been from Raj Bawa! 🙌 🙌 #BoysInBlue #INDvENG
England U19 all out for 189.
Scorecard ▶️ https://t.co/p6jf1AXpsy pic.twitter.com/oBNj8j2d1W
भारत को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला है.
Raj Bawa claims a five-for in the #U19CWC 2022 Final 🔥
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 5, 2022
England are all out for 189. #U19CWC | #ENGvIND | https://t.co/KiMCif5XdQ pic.twitter.com/KGKOkWejbG
रवि कुमार ने एक ओवर में इंग्लैंड को दो तगड़े झटके दिए हैं. पहले उन्होंने जेम्स रियू को चलता किया. रियू ने 95 रनों का योगदान दिया. इसके बाद उन्होने थॉमस स्पिनवाल को भी पवेलियन लौटा दिया. इंग्लैंड का स्कोर 44 ओवर में 186/9 रन है.
42 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है. इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 184 रन है. जेम्स रियू 95 और जेम्स सेल्स 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 93 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
39 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 164 रन है. जेम्स रियू 10 चौकों की मदद से 83 रन बनाकर क्रीज हैं. वहीं जेम्स सेल्स 24 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई है.
England support 💯#ENGvIND | #U19CWC pic.twitter.com/kokd9PZqiE
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 5, 2022
35.4 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 153 रन है. जेम्स रियू 78 और जेम्स सेल्स 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. भारतीय टीम को इस साझेदारी को जल्द तोड़ने की आवश्यकता है.
Colourful Antigua 🎨#ENGvIND | #U19CWC pic.twitter.com/pAKbjxN3SO
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 5, 2022
जेम्स रियू ने 79 बॉल में पांच चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इंग्लैंड का स्कोर 30 ओवर्स में सात विकेट पर 118 रन है. रियू 50 और जेम्स सेल्स 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
A fighting knock from James Rew 👏#U19CWC | #ENGvIND | https://t.co/KiMCif5XdQ pic.twitter.com/bqOIZ1vFoZ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 5, 2022
भारत को सातवीं सफलता मिल गई है. स्पिनर कौशल तांबे ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स हॉर्टन को यश ढुल के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड का स्कोर- 91/7.
#BoysInBlue continue to chip away! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
Kaushal Tambe strikes as captain Yash Dhull takes the catch. 👌 👌
England U19 lose their 7th wicket as Alex Horton gets out. #U19CWC #INDvENG
Follow the match ▶️ https://t.co/p6jf1AXpsy pic.twitter.com/DaOpUQaW3A
23 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 87 रन है. जेम्स रियू 34 और एलेक्स हॉर्टन 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया है. रेहान अहमद दस रन आउट हो गए हैं. अहमद को राज बावा ने कौशल तांबे के हाथों कैच आउट कराया. 16.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 61 रन है. जेम्स रियू 17 और एलेक्स हॉर्टन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Wicket No. 4⃣ for Raj Bawa 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
6⃣th success with the ball for India U19 in the Final 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/p6jf1AXpsy#U19CWC #BoysInBlue #INDvENG pic.twitter.com/j6d6EfziIX
राज बावा ने एक ओवर में दो विकेट झटक लिए हैं. सबसे पहले विलियम लक्सटन को राज बावा ने दिनेश बावा के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर अगली बॉल पर जॉर्ज बेल को चलता कर दिया. इंग्लैंड का स्कोर- 48/5.
#BoysInBlue are on a roll here in Antigua! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
A double-wicket over from Raj Bawa as he & Ravi Kumar share the spoils! 👌 👌
England U19 48/5 after 14 overs. #U19CWC #INDvENG
Follow the match ▶️ https://t.co/p6jf1AXpsy pic.twitter.com/Rgg9tXPz9e
भारत को तीसरी सफलता मिल चुकी है. ओपनर जॉर्ज थॉमस टीम का साथ छोड़ चुके हैं. थॉमस (27) को राज बावा ने कप्तान यश ढुल के हाथों कैच आउट कराया. 10.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 38/3
9 ओवरों में इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 36 रन है. थॉमस ने 25 बॉल पर चार चौके एवं एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए हैं. वहीं जेम्स रियू सात रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को पावरप्ले में एक और विकेट की तलाश है.
छह ओवर्स का खात्मा हो चुका है. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल दो विकेट पर 30 रन है. जॉज थॉमस 26 और जेम्स रियू एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है. टॉम प्रेस्ट बगैर कोई रन बनाए आउट हो गए हैं. प्रेस्ट को रवि कुमार ने बोल्ड आउट कर दिया. 3.4 ओवर्स में इंग्लैंड- 18/2.
☝️ Jacob Bethell
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 5, 2022
☝️ Tom Prest
Ravi Kumar provides India with a brilliant start! #U19CWC | #ENGvIND | https://t.co/KiMCif5XdQ pic.twitter.com/Pqm7cvI0E4
भारत को पहली सफलता मिल गई है. रवि कुमार ने जैकब बेथेल (2) को एक खूबसूरत बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. अब कप्तान टॉम प्रेस्ट बैटिंग करने उतरे हैं. दो ओवर्स के बाद इंग्लैंड- 4/1.
Cracking start for India U19 in the #U19CWC 2022 Final! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
Ravi Kumar strikes twice in his first two overs! 👏 👏 #BoysInBlue
England U19 lose Jacob Bethell & Tom Prest. ☝️ #INDvENG
Follow the match ▶️ https://t.co/p6jf1AXpsy pic.twitter.com/qv3swVHxgj
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. पहला ओवर राजवर्धन हेंगरगेकर ने डाला, जिसमें दो रन बने. इंग्लैंड का स्कोर बिना नुकसान दो रन है. जॉर्ज थॉमस दो और जैकब बेथेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड अंडर-19 (प्लेइंग XI): जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रियू, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन.
भारत अंडर-19 XI: अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हेंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार.
🚨 Toss & Team News from Antigua 🚨
— BCCI (@BCCI) February 5, 2022
England U19 have elected to bat against #BoysInBlue in the #U19CWC 2022 Final. #INDvENG
Follow the match ▶️ https://t.co/p6jf1AXpsy
Here's India U19's Playing XI 🔽 pic.twitter.com/AF2ENFnOoU
इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अब भारतीय बॉलर्स पर इंग्लैंड को कम स्कोर पर आउट करने की जिम्मेदारी रहेगी.