scorecardresearch
 

IND vs ENG: कुक ने बताई टीम इंडिया की ये कमजोरी, मुश्किल में डालेगा इंग्लैंड

इंग्लैंड की मेजबानी में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का मानना है कि सीरीज में भारत के सामने मुश्किलें आएंगी.

Advertisement
X
Cheteshwar Pujara and Virat Kohli (Getty)
Cheteshwar Pujara and Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलिस्टेयर कुक का मानना है कि भारत के सामने मुश्किलें आएंगी
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी

इंग्लैंड की मेजबानी में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का मानना है कि सीरीज में भारत के सामने मुश्किलें आएंगी. उन्होंने कहा कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंद को मूवमेंट मिलने पर मेजबान टीम के सामने भारत को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

36 साल के कुक ने कहा, ‘भारतीय टीम शानदार है. लेकिन गेंद को मूवमेंट मिलने पर इंग्लैंड दबाव बना सकता है. अगस्त में अगर हालात ऐसे रहे और पिच में नमी रहने पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी होगा.’ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी. 

उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में कहा ,‘भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी कमजोरी सीम और स्विंग लेती गेंद है. ऐसे में उन पर दबाव बनाया जा सकता है.’

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए भी भारत ने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की बजाय दो स्पिनरों को चुनकर गलती की.

उन्होंने कहा, 'मैच से तीन दिन पहले टीम चुनना और दो स्पिनरों को उतारना अति आत्मविश्वास था, जबकि उन्हें पता था कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है.’ कुक ने कहा कि मैच अभ्यास का अभाव भी भारत की हार का एक कारण था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement