scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England Score 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 फरवरी 2021, 5:10 PM IST

चेन्नई में खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. मैच के तीसरे दिन तक उसने टीम इंडिया पर दबाव बनाया हुआ है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की हालत नाजुक है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 6 विकेट पर 257 रन बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन क्रीज पर जमे हैं.

India vs England (IND vs ENG) Score, 1st Test Day 3 India vs England (IND vs ENG) Score, 1st Test Day 3

हाइलाइट्स

  • चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत
  • पहली पारी में बनाए 578 रन
  • जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक
  • टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा
5:10 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. मैच में अब तक इंग्लैंड की पकड़ बनी हुई है. उसने पहली पारी में 578 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की हालत नाजुक है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने  6 विकेट पर 257 रन बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन क्रीज पर जमे हैं. अश्विन 8 और सुंदर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

4:49 PM (4 वर्ष पहले)

अश्विन-सुंदर क्रीज पर जमे

Posted by :- Devang Gautam

वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं. चेन्नई की पिच को इन दोनों खिलाड़ियों से बेहतर कौन जान सकता है. टीम इंडिया की उम्मीदें भी अब इन्हीं दोनों पर टिकी हैं. दोनों बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुंदर 31 और अश्विन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 252-6 है. 
 

4:23 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 236-6

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली है. बल्लेबाजों ने निराश किया है. इंग्लैंड के 578 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए हैं. पंत और पुजारा के अलावा कोई भी विकेट पर नहीं टिक सका. दोनों ने अर्धशतक बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से डॉम बैस ने 4 विकेट लिए हैं. 

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

पंत 91 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत एक बार फिर शतक से चूके हैं. वो 91 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पंत स्पिनर डॉम बैस का शिकार बने. बैस का ये चौथा विकेट रहा. इसी के साथ इंडिया की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है. उसके 6 विकेट 225 रनों पर गिर गए हैं. पंत के आउट होने के बाद अश्विन बैटिंग करने आए हैं. इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा है. 

Advertisement
3:25 PM (4 वर्ष पहले)

पुजारा भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा के रूप में बड़ा झटका लगा है. क्रीज पर पांव जमा चुके पुजारा 73 रन बनाकर आउट हो गए. वो डॉम बैस का शिकार बने. उनका ये तीसरा विकेट रहा. इसके साथ ही टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने लगा है. फॉलोऑन टालने के लिए इंडिया को 182 रनों की जरूरत है. फिलहाल पंत 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने वॉशिंगटन सुंदर आए हैं. इंडिया का स्कोर-196-5 है. 
 

3:10 PM (4 वर्ष पहले)

पंत-पुजारा के बीच शतकीय साझेदारी

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है. पंत 69 और पुजारा 72 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंडिया का चौथा विकेट 73 रनों पर गिरा था. अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए थे. इंडिया का स्कोर 188-4 है. 

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा डटे हुए हैं. पंत आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन के एक ओवर में दो चौके जड़े. पंत फिलहाल 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं पुजारा 53 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 43 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 167-4 है. 

2:19 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक इंडिया का स्कोर 154-4

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. ये सेशन इंग्लैंड के डॉम बैस और इंडिया के पुजारा और पंत के नाम रहा. शुरुआती 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद इंडिया संभलता हुआ दिख रहा है. पुजारा और पंत ने मोर्चा संभाला हुआ है. दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है. पंत 54 और पुजारा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. चाय तक इंडिया का स्कोर 154-4 है.

2:09 PM (4 वर्ष पहले)

पुजारा ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

चेतेश्वर पुजारा का शानदार फॉर्म जारी है. मुश्किल हालात में एक बार फिर वो टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने हैं. उन्होंने अर्धशतक जड़ा है. वो 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत ने चौके के साथ अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की. वो 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 40 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 153-4 है.
 

Advertisement
2:01 PM (4 वर्ष पहले)

पंत-पुजारा की लड़ाई जारी

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा पारी को संभालने की कोशिश में जुटे हैं. दोनों तेज रफ्तार से रन जुटा रहे हैं. इंग्लिश स्पिनर लीच तो खासतौर से पुजारा और पंत के निशाने पर हैं. पंत उनकी गेंद पर तीन छक्के जड़ चुके हैं. फिलहाल 38 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 139-4 है. पंत 44 और पुजारा 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

पंत ने दो गेंदों में जड़े दो छक्के

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत अपना नैचुरल गेम खेल रहे हैं. वो लीच की दो गेंदों में लगातार दो छक्के जड़े हैं. उन्होंने पारी के 32वें ओवर में दो छक्के जड़े. पंत 19 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ पुजारा दे रहे हैं. वो 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. 33 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन है. 

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

कोहली के बाद रहाणे भी आउट

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की हालत नाजुक है. कप्तान कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. 71 रनों पर इंडिया के चार विकेट गिर चुके हैं. रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए. वो डॉम बैस का शिकार बने. जो रूट ने उनका शानदार कैच लपका. 

1:01 PM (4 वर्ष पहले)

कप्तान कोहली भी आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर हो गए हैं. वो डॉम बैस का शिकार बने. चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 71 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए हैं. चेतेश्वर पुजारा एक छोर संभाले हुए हैं. वो 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


 

12:47 PM (4 वर्ष पहले)

22 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 69-2

Posted by :- Devang Gautam

शुरुआती झटके के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों मोर्चा संभाले हुए हैं. पुजारा 24 और कोहली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 22 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 69-2 है.

Advertisement
12:19 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया 59-2 से आगे खेलना शुरू की है. विराट कोहली 7 और पुजारा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन है. 
 

11:35 AM (4 वर्ष पहले)

लंच तक इंडिया का स्कोर 59-2

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का पहले सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. पहली पारी में 578 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया है. उसने टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए हैं. 59 रनों पर इंडिया के दो विकेट गिर चुके हैं. कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. कोहली 4 और पुजारा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 59-2 है.

11:15 AM (4 वर्ष पहले)

गिल 29 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. शानदार लय में दिख रहे शुभमन गिल आउट हो गए हैं. वो 29 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. आर्चर का ये दूसरा विकेट रहा. आउट होने से पहले गिल ने कई शानदार स्ट्रोक लगाए. 29 रनों की पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े, जिसमें से 2 उन्होंने एंडरसन के एक ओवर में मारे. गिल ने 28 गेंदों में 29 रन बनाए. 44 रन के स्कोर पर इंडिया का दूसरा विकेट गिरा. 10 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन है. कप्तान विराट कोहली 2 और पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

11:01 AM (4 वर्ष पहले)

शानदार लय में शुभमन गिल

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन के ओवर में दो चौके जड़े हैं. गिल ने पारी के 7वें ओवर में दो चौके मारे. टीम इंडिया का ये युवा ओपनर 22 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहा है. रोहित के आउट होने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला हुआ है. उनका साथ चेतेश्नर पुजारा दे रहे हैं. वो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन है.

10:42 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बटलर के हाथों आउट हुए. रोहित के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने आए हैं. 4 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन है. गिल 13 और पुजारा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

Advertisement
10:30 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बैटिंग शुरू

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पारी की शुरुआत हो गई है. ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है. गिल 9 और रोहित 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड 578 रनों पर ऑल आउट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की पहली पारी 578 रनों पर सिमट गई है. तीसरे दिन 8 विकेट पर 555 रनों से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने अपने आज के स्कोर में 23 रन जोड़े. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वो 1 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए. वहीं, लीच 14 रनों पर नाबाद रहे. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने 3-3 विकेट लिए. वहीं, शाहबाज नदीम और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 218, सिबली ने 87 और स्टोक्स ने 82 रनों का योगदान किया. 
 

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

बुमराह को तीसरी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को नौवीं सफलता हाथ लगी है. जसप्रीत बुमराह ने डॉम बैस को LBW किया है. बैस 34 रन बनाकर आउट हुए हैं. इसी के साथ जसप्रीत बुमराह की ये तीसरी सफलता रही. 186 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 567 है. लीच 9 और जेम्स एंडरसन 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 
 

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. दिन का पहला ओवर आर अश्विन ने डाला. उनका सामना इंग्लैंड के जैक लीच ने किया. इस ओवर में एक रन बने. 181 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 556 रन है. 
 

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन हैट्रिक से चूके ईशांत

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन ईशांत शर्मा हैट्रिक से चूक गए. उन्होंने इंग्लैंड को लगातार दो गेंदों में दो झटके दिए. पहले उन्होंने जॉस बटलर को आउट किया और अगली ही गेंद पर जोफ्रा ऑर्चर को पवेलियन भेजा. ईशांत ने दोनों ही बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लीच ने ईशांत की हैट्रिक गेंद को आसानी से खेला और हैट्रिक लेने का सपना पूरा नहीं होने दिया. 

Advertisement
9:22 AM (4 वर्ष पहले)

300 विकेट से एक कदम दूर ईशांत शर्मा

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने से एक कदम दूर हैं. अपना 98वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा अब तक 299 विकेट ले चुके हैं. वो भारतीय क्रिकेट इतिहास में तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. 434 विकेट लेने वाले दिग्गज कपिल देव पहले और 311 विकेट लेने वाले जहीर खान दूसरे नंबर पर हैं.

9:18 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक क्या था स्कोर

Posted by :- Devang Gautam
9:17 AM (4 वर्ष पहले)

खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया की तैयारी

Posted by :- Devang Gautam
9:15 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की पकड़ मजबूत

Posted by :- Devang Gautam

मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत है. उसने 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट ने शानदार 218 रन बनाए. वहीं बेन स्टोक्स ने 82 तो सिबली ने 87 रनों का योगदान किया. इंग्लैंड की ओर से बैस और लीच क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत की ओर से बुमराह, ईशांत, अश्विन और नदीम ने 2-2 विकेट झटके.

Advertisement
Advertisement